Month: September 2024

Noimg

पंजाब पुलिस ने भटिंडा में अधिकारी के घर में चोरी के मामले में भागलपुर से महिला को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : पंजाब के भटिंडा में 18 सितंबर को पुलिस अधिकारी के घर से 21 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी की गई थी। इस मामले का सुराग भागलपुर तक पहुंचा, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कहलगांव और मधुसुदनपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। पुलिस ने कहलगांव के शिव कुमारी पहाड़ गांव से दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया। इस चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को मामले की तहकीकात में मदद मिली। तकनीकी अनुसंधान का उपयोग करते हुए पंजाब पुलिस ने सफलतापूर्वक आरोपियों तक पहुंच बनाई। DESK 04 B

Noimg

विधायक को आवेदन देकर की बैकुण्ठ दातव्य आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की मांग” ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: परवत्ता थाना के खगड़ा निवासी पवन कुमार झा ने विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को एक आवेदन दिया, जिसमें बैकुण्ठ दातव्य आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई। पवन कुमार झा ने बताया कि 1954 में खगड़ा ग्राम के बैकुण्ठ प्रसाद सिंह ने एक एकड़ जमीन दान देकर इस अस्पताल की स्थापना की थी। वर्ष 2000 तक यह अस्पताल स्थानीय लोगों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था, लेकिन नए डॉक्टरों की नियुक्ति न होने के कारण यह बंद हो गया और जर्जर हो गया। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो वर्षों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रयास से अस्पताल के जीर्णोद्धार का काम शुरू हुआ है। अब यह दो कमरों का अस्पताल […]

Noimg

बाढ़ पीड़ितों ने नारायणपुर सीओ से की मुलाकात, राहत की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : अंचल क्षेत्र के बैकठपुर दुधैला पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों ने शुक्रवार को नारायणपुर सीओ विशाल अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ से हुई क्षति, 23 सितंबर की रात आए आंधी-तूफान से छप्पर उड़ने, अनाज और अन्य जरूरी सामान के बह जाने, और आपदा राहत सामग्री की मांग को लेकर अपना दुख साझा किया। गोपाल मंडल की पत्नी कारी देवी ने कहा, “हमारा सब कुछ गंगा में बह गया है। बच्चे भूखे हैं और हमें दिक्कत हो रही है।” जयप्रकाश मंडल की पत्नी संजू देवी ने बताया कि उनका कच्चा घर भी टूट गया है और सभी बर्तन बह गए हैं। दुधैला के पंच लाल मंडल ने कहा, “हमारे पास केवल पहने कपड़े के अलावा कुछ नहीं बचा […]

Noimg

ऑपरेशन- नन्हे फरिश्ते के तहत नन्हे बालक को आरपीएफ पुलिस ने उसकी मां को सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ऑपरेशन-नन्हे फरिश्ते के तहत नन्हे बालक को आरपीएफ पुलिस ने उसकी मां को सौंपा. राजधानी एक्सप्रेस में चल रहे स्कार्ट पार्टी ने बालक को आरपीएफ पोस्ट नवगछिया को दिया. 12 वर्षीय बालक कटिहार जिला मनिहारी थाना कारी कोसी बांध के जिच्छु ठाकुर का पुत्र अंकित कुमार है. 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली को जाती है. राजधानी एक्सप्रेस में स्कार्ट कर रहे आरपीएफ पुलिस को 12 वर्षीय बालक को घूमते देखा. शंका होने पर आरपीएफ पुलिस ने बालक को कब्जे में लेकर पूछताछ की. बालक ने अपना नाम अंकित कुमार बताया. बालक के बताये नंबर पर उसकी मां चांदनी देवी से बात की गयी. चांदनी देवी ने फोन पर बालक की पहचान की. बालक ने आरपीएफ […]

Noimg

आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश, सभी अंचल निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए. उक्त बैठक में गंभीर कांडों का निष्पादन, राजसात हेतु प्रस्ताव, भूमि-विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा, आई रेड इंट्री, गिरफ्तारी हेतु लंबित कांडों के संबंध में समीक्षा किया गया. इस क्रम में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिया गया. निरोधात्मक कार्रवाई. दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति स्थापित करने के लिए लाईसेंस की अनिवार्यता. दुर्गा पूजा को लेकर रूट लाईन का सत्यापन. आर्म्स का सत्यापन एवं जमा की कार्रवाई. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त […]

Noimg

स्वतंत्रता सेनानी की मनाई गयी पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। अपना विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा के संरक्षण में खादी भंडार बिहपुर में जाने माने स्वतंत्रा सेनानी नक्षत्र मालाकार की पुण्यतिथि मनाई गई। मूलतः ये सामेली के निवासी थे। आजादी की लड़ाई में 14 वर्षो तक जेल में बंद रहे थे। अभी भी इनके परिवार में बहुत सारे प्रतिनिधि है। इस कार्यक्रम में नक्षत्र मालाकार के पोता बिमल मालाकार ने शिरकत किए इन्होंने मालाकार की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है उनके द्वारा चलाए कार्यक्रम को समाज में उनके जीवन की गाथा को बताकर अपनी शक्ति का आभाष दिलाया जा सके। समाज को आज पुराने बातो को याद दिलाकर सामाजिक न्याय के राह पर चलने का याद दिलाना है। इस कार्यक्रम में सबने […]

Noimg

एक अक्टूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद बिहार में करेगा राज्यव्यापी आंदोलन करने का आगाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। आगामी एक अक्टूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद बिहार में राज्यव्यापी आंदोलन करने का आगाज करेगा। शक्रवार को बिहपुर में नवगछिया पुलिस जिला राजद जिलाअध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व युवा राजद जिलाध्यक्ष अमनआनंद ने बताया पार्टी आलाकमान के निर्देंशानुसार एक अक्टूबर को पुलिस जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना देगा। राजद नेता अवनीश कुमार ने सूबे की नीतीश सरकार पर राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर से आम नागरिक परेशान हैं और सरकार द्वारा सुनियोजित लूट मचाई जा रही है। देश के अन्य राज्याें के अपेक्षा बिहार में तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायत बढ़ी है। कहा कि आमजन का आरोप है केि स्मार्ट मीटर से 30 से 40 […]

दिल्ली में कलम के सिपाही सम्मान प्राप्त करनें के बाद “बरुण बाबुल” का नवगछिया में भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल को 24 सितंबर 2024 को “कलम के सिपाही” के सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें गाज़ियाबाद में आयोजित 7वें ग्लोबल स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप अवार्ड समारोह में दिया गया, जहां कई प्रमुख राजनीतिक और मीडिया हस्तियां शामिल थीं। उपलब्धि प्राप्त करनें के बाद शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस से बरुण बाबुल अपने गृह नगर नवगछिया पहुंचे, जहां युवा समाजसेवी प्रिंस गुप्ता और उनके परिवार के सदस्य समाजसेवी राम जी गुप्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में उन्हें माला पहनाई गई, अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। प्रिंस गुप्ता ने कहा, “बरुण बाबुल सर ने नवगछिया क्षेत्र का नाम रोशन किया है।” समारोह […]

Noimg

भागलपुर: स्टेशन चौक पर ट्रिपल आर सेंटर का उद्घाटन, स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के स्टेशन चौक पर रिड्यूस, रियूज एंड रीसाइकल (ट्रिपल आर) सेंटर का उद्घाटन महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति और उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने किया। महापौर ने उद्घाटन के दौरान कहा कि वर्तमान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का मुख्य थीम “स्वच्छता में स्वभाव और संस्कार” है। इस केंद्र के माध्यम से शहरवासी अपने घरों में फटे कपड़े, प्लास्टिक और अन्य बेकार वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। इन वस्तुओं को जीविका दीदियों द्वारा पुनः उपयोग लायक बनाया जाएगा और फिर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा। नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने भी शहरवासियों से अपील की कि वे अपने बेकार सामान को इस केंद्र तक पहुंचाएं, ताकि उनका उपयोग किया जा सके। उद्घाटन समारोह में […]