Month: September 2024

नवगछिया में कौशल सिलाई केंद्र के प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन आज दोपहर 3 बजे से || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के श्याम कौशल स्मृति संस्थान द्वारा संचालित कौशल सिलाई केंद्र में रविवार, 01 सितंबर 2024 को प्रथम बैच के शिक्षार्थियों का छह माह का सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपलक्ष्य में एक प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्याम कॉम्प्लेक्स, अस्पताल रोड, नवगछिया में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में उन सभी महिला स्वावलंबी शिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस केंद्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह संस्था स्वर्गीय अधिवक्ता श्री सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ़ कौशल बाबू की स्मृति में स्थापित की गई है, जो ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई कार्य में दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यरत है। अब तक इस संस्था […]

Noimg

नवगछिया के हरनाथचक से स्मैक तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव में स्मैक की तस्करी के आरोप में नितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 29.08.24 को गोपालपुर थाना को सूचना मिली थी कि नितेश कुमार, पिता मनोज कुमार भगत, अपने घर पर अवैध स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर थाना की गश्ती टीम ने नितेश के घर पर छापा मारा। पुलिस को देख नितेश भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल की सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने नितेश कुमार के घर की तलाशी ली, जिसमें 70 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल बेईग मशीन और एक मोबाइल बरामद हुए। इस मामले में गोपालपुर थाना कांड सं0-216/24 के तहत NDPS […]

नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष प्रो० रामदेव यादव की अभिभावकों से अपील: बेटियों को खेल से जोड़ें ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष प्रो० रामदेव यादव ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से एक महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने बेटियों को खेलकूद से जोड़ें और उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि वे अपने शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूत कर सकें। रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का साधन नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास बढ़ाने, अनुशासन सिखाने, और नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक महत्वपूर्ण जरिया भी है। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अगर उन्हें खेलों में भागीदारी का मौका दिया जाए, तो वे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को […]

लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर हुई बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न कार्यायलयों के लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सोलर लाइट लगवाने में दूरस्थ एवं पिछड़े पंचायत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया साथ ही कार्यालय के लंबित एसी/डीसी बिल का शीघ्र निष्पादन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत कर्मी अब पंचायत सरकार भवन में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थित बनाएंगे। उन्होंने डीसीएलआर सदर को भूमि विवाद से संबंधित वादों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को अपने लंबित कार्यों का निष्पादन शीघ्र करवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी […]

Noimg

संकुल संसाधन केंद्र बीरबन्ना में एक दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बीरबन्ना संकुल संसाधन केंद्र बीरबन्ना में शनिवार को एक दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी तैयार करना था। विभाग के बीपीएम अमित कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मिडिल स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, विज्ञान और गणित के शिक्षक शामिल हुए। पीबीएल तकनीकी सदस्य और ट्रेनर विक्रांत वैभव सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षक बच्चों में वैज्ञानिक ढंग से अन्वेषण की पद्धति विकसित करें, ताकि यह ज्ञान उनके जीवन के सभी क्षेत्रों में उपयोगी हो सके। प्रशिक्षण में सौरव कुमार, शालू कुमारी, और अनीता कुमारी ने भी बतौर प्रशिक्षक अपने अनुभव साझा किए […]

Noimg

बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय बिहपुर के शारीरिक शिक्षक विजय कुमार की सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय, बिहपुर के शारीरिक शिक्षक विजय कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को एक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार राय ने की, जबकि संचालन शिक्षक मो. फुरकान आलम ने किया। विजय कुमार ने इस अवसर पर अपने भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि उनका विद्यालय और गांव के सभी छात्रों और अभिभावकों के साथ गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह दूर से चलकर यहां आए हैं, क्योंकि उन्हें सभी का प्यार और सहयोग मिला जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति 12 अप्रैल 2007 को इसी विद्यालय में हुई थी, और 18 […]

साहू परबत्ता में हरित भागलपुर अभियान के तहत पौधरोपण, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा पंचायत अंतर्गत साहू परबत्ता के उमावि साहू परबत्ता परिसर में हरित भागलपुर अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर के डीएम ने की थी, और समापन समारोह के अवसर पर बालक-बालिका बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया। समारोह में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), डीआरसीसी के चेयरमैन, उमावि की प्रधानाचार्य, कार्यक्रम पदाधिकारी (नवगछिया), प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, उप प्रमुख, पूर्व मुखिया, पंचायत समिति के प्रतिनिधि, समाजसेवी, खगड़ा के सभी वार्ड सदस्य और नवगछिया मनरेगा के कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधे देकर की गई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें वृक्षों की अंधाधुंध कटाई […]

Noimg

एक पेड़ हरियाली की ओर कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा की ओर से आयोजित एक पेड़ हरियाली की ओर कार्यक्रम के समापन पर रंगरा के संजीव कुमार ठाकुर की जमीन पर पौधरोपण हुआ. बीडीओ अन्नू भारती, बीपीआरओ, प्रखंड उपप्रमुख दिवाकर सिंह, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव ठाकुर, अभियंता पीटीए रविकांत कुमार, प्रखंड के सभी पंचायत, पीआरएस उपस्थित हैं. कार्यक्रम में मवि रंगरा की छात्राओं पौधरोपण के फायदे को लेकर जागरूक किया. बीडीओ के अनुसार आज का यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है. हम सभी मिल कर इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता व स्वास्थ्य को […]

Noimg

बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर से ट्रक से भारी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के कदवा थाना की पुलिस ने कदवा चौक बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर से ट्रक में भारी शराब बरामद किया है. इस संबंध में कदवा थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में शराब लेकर बाबा बिसुराउत सेतु होकर नवगछिया जा रहा है. सूचना मिलते ही डीआईयु की ट्रक का पीछा कर रही थी. कदवा चौक के पास थानाध्यक्ष स्वयं वाहनों की जांच कर रहे थे. पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच किया तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया. शराब ट्रक में तहखाना में छिपा कर लेकर जा रहा है. ट्रक में 89 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित मधेपुरा जिला के […]

शारीरिक शिक्षक की सेवानिवृति पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय बिहपुर के शारीरिक शिक्षक विजय कुमार की सेवानिवृति पर शनिवार को विदाई सम्मान समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार राय एवं संचालन शिक्षक मो फुरकान आलम ने किया। मौके पर विजय कुमार ने कहा कि विद्यालय एवं गांव के सभी छात्रों के अभिभावकों से हमारा अच्छा रिश्ता रहा, कभी यह महसूस नहीं हुआ कि मैं कोसों चलकर विद्यालय आया हूं। सभी छात्राओं, अभिभावक से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओ का काफी प्यार व सहयोग मिला जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। विजय कुमार ने बताया कि हमारे नियुक्ति बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय में 12 अप्रैल 2007 को हुआ था और 18 साल बीत जाने के बाद इसी विद्यालय से शनिवार को […]