Month: September 2024

Noimg

एनएच-31 हिमांशु पेट्रोल पंप के पास गंगा नदी के पानी के रिसाव से हड़कंप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एनएच-31 हिमांशु पेट्रोल पंप के पास गंगा नदी के पानी के रिसाव से हड़कंप मच गया है. गंगा के पानी के दबाव से नेशनल हाईवे-31 के नीचे ह्यूम पाइप से पानी का अचानक तेज बहाव होने से एनएच पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है. नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव की ओर तेजी से गंगा का पानी फैलने लगा है. जानकारी होते ही एनएच के अधिकारी, रंगरा सीओ व बीडीओ मौके पर पहुंचे दोनों ओर से वाहनों को रोक बचाव कार्य शुरू करवाया है. पाइप के दोनों तरफ जियो बैग और मोरंग डाल बचाव कार्य चल रहा है. अधिकारियों की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी. बताया जा रहा है कि यदि एनएच ध्वस्त होता, […]

Noimg

बॉल बैडमिंटन खेल के विकास में केंद्र सरकार से सहयोग की अपील – प्रो. नवल यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नई दिल्ली: भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव के नेतृत्व में एक 9 सदस्यीय शिष्टमंडल ने युवा कल्याण एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खेल की उपलब्धियों और इसकी मान्यता के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की। प्रो. यादव ने बताया कि बॉल बैडमिंटन को 1959 में मान्यता दी गई थी और इसे अग्रिम पंक्ति के खेलों में लाने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में इस खेल के 6 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है और विभिन्न सरकारी संस्थानों में खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया […]

Noimg

मुख्य अपराधों की तुलनात्मक समीक्षात्मक विवरणी तैयार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बिहार पटना के द्वारा मासिक अपराध समीक्षा माह अप्रैल जून 2024 एवं अप्रैल जून 2023 में प्रतिवेदित जिलावार मुख्य अपराधों की तुलनात्मक समीक्षात्मक विवरणी तैयार की गई। जिसमें सभी अपराधों हत्या, डकैती, बैंक डकैती, रोड डकैती, रॉबरी, रॉड रॉबरी, वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट, शराब मामलो के आंकड़े कम पाए गए।वही तीन माह में संज्ञेय अपराध के कुल 647 कांड प्रतिवेदित हुए हैं। जबकि विगत वर्ष के अनुक्रमिक तीन माह में कुल 771 कांड प्रतिवेदित हुए हैं। तीन माह में विगत वर्ष के अनुक्रमिक तीन माह की तुलना में 16%1 प्रतिशत कमी आई है। तीन माह में विशेष एवं स्थानीय कानून में कुल 172 कांड प्रतिवेदित हुए हैं जबकि विगत वर्ष के अनुक्रमिक तीन माह में […]

Noimg

एससी-एसटी एवं मारपीट मामले के फरार अभियूक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 4 मई 2024 को कदवा बोरवा टोला निवासी वादिनी पुनाली देवी पति परमानंद पासवान के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते कल वादिनी अपने पुत्र के साथ दरवाजे पर खड़ी थी तभी गांव के ही छोटू साह पिता नन्हकु साह, प्रियंका देवी पति छोटू साह के द्वारा जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए इनके तथा पुत्र के साथ मारपीट किया गया। मामले को लेकर एससी-एसटी थाना कांड संख्या 10/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में 25 सितंबर को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त छोटू साह पिता नन्हकू साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

ग्रामीण बैंक, दरियापुर शाखा के तीन वारंटी ऋणी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक दरियापुर शाखा एवं सजौर थाना द्वारा संयुक्त रूप से हठी एवं लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस बल के साथ मिलकर रजनपुर, चंद्रपुर, दौना आदि गांवों में सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अनंत सिन्हा, विशेष वसूली अधिकारी पंकज कुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन छापेमारी कर धड़ पकड़ तेज कर दिया गया है। […]

Noimg

अपनी मांगों को लेकर के बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने किया जागरण सभा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना नवगछिया। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के द्वारा नवगछिया प्रखंड परिसर के संघ भवन में केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड कमेटी के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय जत्था में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रदेश सचिव रमाशंकर भारती संगठन सचिव कुंदन कुमार ने इस जागरण सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान एवं संचालन शंभू मंडल ने किया। बताया गया कि उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार बिहार सरकार के द्वारा गृह रक्षको को समान काम समान वेतन का लाभ नहीं देने के कारण हम लोग 21 सूत्री मांग को लेकर के अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं। 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के […]

Noimg

23 सितंबर को सबौर थाना क्षेत्र में हुए हत्या का पुलिस ने किया सफल उद्वेदन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर के रहने वाले सुमन कुमार को 23 सितंबर की शाम में मछली मारने के बहाने ले जाकर चाकू मार कर गंगा नदी में फेंक दिया गया था। मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर सबौर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इस घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मांगन कुमार,मुकेश यादव ,प्रभु मंडल ,गोपाल मंडल ,गौरी मंडल को गिरफ्तार कर लिया है घटना में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया है। सिटीएसपी के .रामदास ने घटना शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी […]

Noimg

फूलन शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिथुन मंडल गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर में 21 अगस्त को हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिथुन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिथुन मंडल ने जमीन विवाद के चलते सोए अवस्था में फूलन शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बुधवार को जोगसर थाना क्षेत्र के मोक्षदा स्कूल के पास से मिथुन को पकड़ा। वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था और वकील से मिलने जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। मिथुन मंडल के घर से पुलिस ने छह टन अवैध भांग भी बरामद की थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया […]

Noimg

भोजन की अनुपलब्धता से नाराज ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि को घेरा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: नाथनगर प्रखंड के बेलखोरिया पंचायत में राजपूर के ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सरकारी भोजन नहीं मिल रहा, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई। ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि वे भी बाढ़ पीड़ित हैं, लेकिन केवल मनियारपुर गांव के निवासियों को ही खाना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुखिया कहते हैं कि वे अपने निजी कोष से भोजन वितरित कर रहे हैं, इसलिए जिसे चाहेंगे, उसे ही खिलाएंगे।” ढोड़ी यादव ने बताया कि मुखिया के निवास पर खाना बन रहा है, जबकि वहां बाढ़ पीड़ित नहीं हैं। मो एनुल ने आरोप लगाया कि मुखिया अपने मन से काम कर रहे हैं और राजपूर के ग्रामीण भूखे लौट गए। […]

Noimg

भागलपुर में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण में जुटे कारीगर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: दुर्गा पूजा के लिए भागलपुर में उत्साह की लहर है, जहाँ लोग तैयारियों में जुट गए हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। मारवाड़ी पाठशाला मैदान में तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर और कचहरी चौक पर लोटस टेम्पल की थीम पर पंडाल बनाए जा रहे हैं। कोलकाता से आए 25 कारीगर पिछले एक महीने से इन पंडालों का निर्माण कर रहे हैं। हर साल की तरह, मारवाड़ी पाठशाला के मैदान में इस बार भी एक अनोखे थीम के साथ पंडाल तैयार किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करेगा। DESK 04 B