September 26, 2024
नवगछिया के कदवा में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 28 एवं 29 सितंबर को ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के कोसी पार कदवा में गुरु हॉस्पिटल, कदवा में 28 और 29 सितंबर 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में प्रमुख सेवाएं शामिल हैं: कैंसर जांच, जिसमें कोल्पोस्कोपी, माहवारी संबंधी समस्याओं का निदान, आंखों की संपूर्ण जाँच, शुगर और ईसीजी, सांस संबंधी जांच PFT मशीन द्वारा, और फिजिशियन चेकअप। विशेष रूप से, 29 सितंबर को लड़कियों और छात्राओं के लिए स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा के लिए एक काउंसलिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। निःशुल्क बुकिंग के लिए इच्छुक लोग 8084021586 या 8084860820 पर संपर्क कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह 28 सितंबर को सुबह 10 […]