Month: September 2024

मां की ममता का अनोखा उदाहरण : वृद्धा आश्रम में बेटे के लिए किया निर्जला व्रत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: मां का प्यार और ममता अटूट होती है, लेकिन कुछ बच्चों के कारण यह सच्चाई कभी-कभी कटु हो जाती है। घरेलू विवाद और सामाजिक स्थिति के कारण कई बुजुर्ग माताओं को अपने परिवार से दूर कर वृद्धा आश्रम में रहने के लिए मजबूर किया जाता है। भागलपुर के नाथनगर में संचालित वृद्धा आश्रम में रहने वाली महिलाएं, जिन्हें उनके बच्चे यहां भेज चुके हैं, अपने बेटों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा । बिहार का लोक पर्व जितिया मनाने के लिए ये महिलाएं यहां एकत्रित हुई , और अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा कि भले ही उनके बच्चे उन्हें यहां छोड़कर खुश हैं, लेकिन वे कभी अपने फर्ज को नहीं भूल सकतीं। महिलाओं […]

होमगार्ड जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग में अपनी मांगों को लेकर की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग में बैठक आयोजित की। इस बैठक में भागलपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कहलगांव और नवगछिया पुलिस जिले से भी जवान शामिल हुए। जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को उठाते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों की तरह उन्हें भी हर 6 महीने में महंगाई भत्ता दिया जाए। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव विभाष कुमार झा ने बताया कि बिहार पुलिस के जवानों को 24 घंटे की ड्यूटी के लिए सभी तरह के भत्ते मिलते हैं, जबकि होमगार्ड जवानों को ऐसा कोई लाभ नहीं मिलता, जबकि वे भी 24 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर हाई कोर्ट का आदेश भी है, […]

जदयू विधायक गोपाल मंडल का अपने सांसद-विधायक पर कड़ा हमला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही सांसद और भाजपा विधायक अजय मंडल के खिलाफ तीखे शब्दों में हमला बोला। विधायक ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सांसद जनता से दूर हो जाते हैं और केवल चुनावी वादों तक ही सीमित रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद पांच साल तक जनता की समस्याओं से बेपरवाह रहते हैं, और जब चुनाव का समय आता है, तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर जीत जाते हैं। गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि सांसद की लाचारी और बीमारी का खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है। उन्होंने विधायक शैलेंद्र पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह केवल कलम के साथ रहते हैं, जबकि क्षेत्र की वास्तविक […]

सब्जी के खेत में युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बाबूपुर में गंगा किनारे स्थित सब्जी के खेत से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान मुकेश कुमार (14) के रूप में हुई, जो इसी गांव का निवासी था। शव पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। मुकेश के भाई ने बताया कि मुकेश को किसी युवक ने फोन कर बुलाया था, जिसके बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। जब उन्होंने उस युवक से पूछताछ की, तो उसने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मौखिक शिकायत दी, जिसमें भाई की हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने गांव के एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए उठाया। उसकी निशानदेही पर शव सब्जी के खेत में […]

Noimg

बाढ़ आपदा पर जिलाधिकारी की ऑनलाइन बैठक: राहत कार्यों की समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : गंगा नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की। बैठक में सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, नारायणपुर, सबोर, नवगछिया, जगदीशपुर, पीरपैंती और कहलगांव के अंचलाधिकारियों से सामुदायिक किचन और बाढ़ राहत कार्यों की प्रगति के बारे में फीडबैक लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारियों ने जल स्तर में कमी की जानकारी दी, जिसे मुख्य अभियंता ने भी पुष्टि किया। जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कटाव स्थलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही, जल जमाव वाले क्षेत्रों में सड़क मरम्मत के लिए आवश्यक सामग्री तैयार रखने […]

Noimg

जिला युवा उत्सव 2024: प्रतिभाशाली युवाओं के लिए सुनहरा अवसर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 28 और 29 सितंबर 2024 को नगर भवन, भागलपुर में किया जाएगा। इस आयोजन में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा भाग ले सकते हैं। युवा उत्सव में भागलपुर के प्रतिभाशाली युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे, जैसे कि लोक नृत्य, लोक गायन, कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, वक्तृता, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, और मूर्तिकला तथा फोटोग्राफी। जिला स्तर पर सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अंकित रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने प्रस्ताव […]

बरुण बाबुल ग्लोबल स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप अवार्ड “कलम के सिपाही” से सम्मानित ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नई दिल्ली के आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गाज़ियाबाद में आयोजित हुआ कार्यक्रम नई दिल्ली: जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल को 24 सितंबर 2024 को “कलम के सिपाही” के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 7वें ग्लोबल स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप अवार्ड समारोह में दिया गया, जो आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गाज़ियाबाद में आयोजित हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में देश के कई नामचीन कलाकारों, राजनीतिक हस्तियों और मीडिया के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे श्री सतीश चंद्र दुबे, राज्य मंत्री, कोयला और खान मंत्रालय, भारत सरकार; महामहिम डॉ. अली आचुई, अल्जीरिया के राजदूत; और श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड। इसके अलावा, […]

Noimg

रंगरा थाना में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन प्रभावित ||GS NEWS

गंगानवगछियाबाढ़बिहारDESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना में बाढ़ का पानी घुस गया है। लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण रंगरा प्रखंड के कई गांव, जैसे सोहरा, चापर और मदरोनी, जलमग्न हो गए हैं। इस स्थिति के चलते थाने तक पहुंचने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा जप्त की गई सैकड़ों गाड़ियां भी थाने के परिसर में बाढ़ के पानी में तैरती नजर आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत और सहायता की मांग की है, ताकि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। DESK 04 B

Noimg

गंगा में डूबने से किशोरी की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: गंगा नदी में डूबने से एक किशोरी की tragic मौत हो गई है। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी कुंदन यादव ने बताया कि उनकी 7 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी मां के साथ जितिया पर्व के अवसर पर अभिया पुल के पास गंगा स्नान करने गई थी। नहाते समय राधा गंगा नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता से मदद की और उसे पानी से बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना तुरंत इस्माइलपुर पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और बाद में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। DESK 04 […]