Month: October 2024

Noimg

जमीनी विवाद में वृद्ध की मौत, परिवार में मातम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के करवामारनी गांव में जमीनी विवाद के चलते हुए मारपीट में घायल वृद्ध बहादुर मंडल (66) की आज सुबह भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के अनुसार, बहादुर मंडल को गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोगों—राजेश यादव, राकेश यादव और पंकज यादव—ने लोहे की रॉड से मारकर घायल किया था। घटना के बाद उसे पहले कटोरिया रेफरल अस्पताल, फिर बांका और अंततः बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई छोटेलाल मंडल ने कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान राजेश यादव और उसके साथियों ने उनके जमीन […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर किया फ्लैग मार्च ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। रविवार को नाथनगर, मधुसुदनपुर, ललमठिया, और हबीबपुर के थानेदारों ने मिलकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च का उद्देश्य शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील करना था। डीएसपी 2 के नेतृत्व में पुलिस बल ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च नाथनगर, ललमटिया, हबीबपुर, मधुसुदनपुर, बब्बरगंज, और मुजाहिदपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में किया गया। पुलिस ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात की और इस संबंध में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वाहनों के […]

Noimg

मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जुटे, नवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाने वाले कारीगर अपनी मेहनत को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। जिलेभर के सैकड़ों पूजा पंडालों में माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, जिसके लिए बिहार और बंगाल के दक्ष कारीगर रात-दिन काम कर रहे हैं। भागलपुर के आम्बे स्थित कुम्हारटोलि की गलियां हर पूजा-त्योहार में गुलजार रहती हैं। यहां के कुम्हार ही शहर के अधिकांश हिस्सों में मूर्तियों का निर्माण करते हैं, और हर वर्ष मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां यहीं से जिले में पहुंचती हैं। शारदीय नवरात्र की शुरुआत कलश पूजा के साथ हो चुकी है, और पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं। कहीं मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया […]

Noimg

बाढ़ के पानी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1, बुद्धूचक में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक 2 वर्षीय बच्ची, प्रियंका कुमारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रियंका अपने घर के पीछे खेल रही थी, जब वह अचानक बाढ़ के पानी में गिर गई और बेहोश हो गई। जब काफी देर तक बच्ची का पता नहीं चला, तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। स्थानीय लोगों ने एक बच्चे के शव को पानी में बहते देखा और उसे तैरकर बाहर निकाला। बच्ची को तुरंत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियंका की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो […]

Noimg

चोर को पकड़ने में स्थानीय लोगों की मदद, ट्रैफिक पुलिस बनी मूकदर्शक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के कचहरी चौक के समीप गन्ना जूस बेचने वाले विक्रेता के ठेले से पैसा चुराने वाला एक युवक स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया। घटना के दौरान, चोर ने विक्रेता के ठेले से पैसे चुराने की कोशिश की, जिससे स्थानीय लोग सतर्क हो गए और उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की। जूस विक्रेता ने बताया कि वह युवक पहले भी उसके ठेले से पैसे चुरा चुका है। चोर को कुछ समय तक विक्रेता ने अपने गमछे से पकड़कर रखा, लेकिन जब स्थानीय थाना की पुलिस को सूचित किया गया, तब तक चोर मौके से भागने में सफल हो गया। चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरी घटना के […]

Noimg

बहुत ही जागृत है भ्रमरपुर मणिद्वीप की दुर्गा माँ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जानिए मां के दरबार की खासियत भागलपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर शक्ति की देवी की रूप में जानी जाती है। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है। दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां बांग्ला पद्धति एवं तांत्रिक पद्धति से मां की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन पंडित यहां पाठ करते हैं। विदित हो कि दुर्गा मंदिर की स्थापना वीरबन्ना ड्योढी के पूर्वज राजा बाबू बैरम सिंह के द्वारा सन 1684 ई. में किया गया था। बाद में सन 1765 ई. में राजा बाबू […]

Noimg

दुर्गा पूजा में नवगछिया बाजार का फीका माहौल: बाढ़ और जाम ने किया असर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख नवगछिया बाजार में इस वर्ष दुर्गा पूजा का माहौल काफी फीका नजर आ रहा है। त्योहार के दौरान आमतौर पर भीड़-भाड़ और बाजार में चहल-पहल होती है, लेकिन इस बार बाढ़ और जाम ने बाजार की रौनक को कम कर दिया है। गंगा और कोसी नदी के उफान के कारण कई प्रखंडों, जैसे गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा और बिहपुर के गांव जलमग्न हो चुके हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बाढ़ के चलते ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है। रेडिमेड और कपड़ों के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया। एक व्यापारी ने कहा, “हम दिनभर ग्राहक का इंतजार करते हैं, लेकिन रौनक बिल्कुल गायब है।” जाम की […]

Noimg

मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया एवं राजकीय रेल थाना नवगछिया के संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. जिसके क्रम मे ट्रेन सं-15909 अप अवध असम एक्स्प्रेस के नवगछिया स्टेशन प्लेटफार्म दो पर समय करीब 11.44 बजे आगमन पर उक्त ट्रेन मे जांच किया गया तो ट्रेन के एम-वन कोच के पूर्वी गेट के पास एक अदद सफेद प्लास्टिक का बोरा लावारिस एवं संदिग्ध अवस्था में रखा पाया गया. जिसके संबंध मे कोच के यात्रियों से पूछ ताछ किया गया परंतु किसी ने भी उसे अपना होना नहीं बताया. बोरा चेक किया गया तो उसमे अंग्रेजी शराब रखा हुआ पाया गया. मौके पर विधिक कार्यवाही करते हुए उपलब्ध गवाहों के समक्ष बरामद […]