Month: October 2024

Noimg

प्राथमिक विद्यालय में कुत्ते का जूठा भोजन देने पर हंगामा, शिक्षा पदाधिकारी ने कराया मामला शांत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: सुलतानगंज नगर परिषद के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में स्कूली बच्चों को रसोईया द्वारा कुत्ते का जूठा भोजन दिए जाने पर हंगामा हुआ। इस घटना के खिलाफ अभिभावक और बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों और वार्ड पार्षद सुभाष कुमार ने आरोप लगाया कि रसोईया लुसी देवी और मौसम देवी ने बच्चों को यह अस्वच्छ भोजन कराया। इस विवाद के बीच रसोईया और नर्स के बीच झड़प भी हुई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जबकि रसोईया लुसी देवी ने भी बयान दिया कि उन्होंने कुत्ते का जुटा भोजन नहीं दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती मौके पर पहुंचीं। उन्होंने […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने चावल व्यवसायी से लूट मामले का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती में चावल व्यवसायी गौतम भगत से 5 लाख रुपए की लूट के मामले में भागलपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन किया है। पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से लूटे गए 89 हजार रुपए, लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले अभिजीत कुमार को गिरफ्तार किया। उसके बाद की पूछताछ में छोटू साह, लखन यादव, बेबी देवी और मोहम्मद राजन का नाम सामने आया, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जानकारी प्रेस वार्ता में सिटीएसपी डॉक्टर के रामदास ने दी। […]

Noimg

रंगरा ब्लॉक में बाढ़ का पानी घुसने से आवागमन बाधित ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा ब्लॉक में मंगलवार से बाढ़ का पानी घुसने लगा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गुरुवार की दोपहर, रंगरा ब्लॉक जाने वाली सड़क पर बाढ़ के पानी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ की स्थिति के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति में रुकावट आ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके। क्षेत्र में बाढ़ […]

Noimg

माँ दुर्गा और गंगा का मिलन : सैदपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना प्रारंभ, बाढ़ की विभीषिका से श्रद्धालु चिंतित ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में स्थित सैदपुर वाली दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूजा-अर्चना का अनुष्ठान शुरू हो गया है। नवरात्रि के इस अवसर पर, मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी प्रारंभ किया गया है। हालांकि, इस पावन अवसर पर बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मां गंगा मंदिर के समीप पहुँच चुकी हैं और उनकी तेज धारा रंगरा क्षेत्र की ओर बह रही है। इस बाढ़ के कारण मंदिर के पास मेले की आयोजन स्थली पर पानी भर गया है, जिससे वहाँ की रौनक फीकी पड़ गई है। मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने स्थित प्रांगण ही एकमात्र सुरक्षित स्थान है, जहाँ पर छोटे-छोटे दुकानदार अपने-अपने […]

Noimg

नवगछिया में दुर्गा पूजा का भव्य उत्सव, तेतरी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को नवरात्रि का पहला दिन था और श्रद्धालु शुद्ध मन से माँ दुर्गा के दरबार में पहुँचने लगे हैं। तेतरी दुर्गा मंदिर, जो बिहार के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में से एक है, में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। यहाँ लोग अपनी मुरादें मांगने और माँ का आभार व्यक्त करने के लिए जुट रहे हैं। गुरुवार दोपहर कलश पूजा के बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना की प्रक्रिया आरंभ हुई । नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है। विशेषकर, पांचवें दिन के बाद यहाँ दर्शनार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा होता है, जो विसर्जन तक लाखों की संख्या में […]

Noimg

बाढ़ में रंगरा दुर्गा मंदिर की पूजा: क्या होंगे विकल्प? ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा प्रखंड इस बार बाढ़ की चपेट में पूरी तरह से आ गया है। हर पंचायत और गांव में पानी भर गया है, और रंगरा गांव भी इससे अछूता नहीं रहा है। इस बार दुर्गा पूजा की तैयारी एक गंभीर चुनौती बन गई है, क्योंकि रंगरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगभग कमर भर पानी जमा है। रंगरा पंचायत का यह मंदिर प्राचीन और प्रसिद्ध है, जहां हर वर्ष भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते थे। लेकिन इस बार जलभराव के कारण ग्रामीणों में चिंता का माहौल है कि पूजा और मेले का आयोजन कैसे संभव होगा। खासकर बलि अर्पित करने का स्थान भी जलमग्न हो गया है, जिससे यह सवाल उठता है कि बलि कैसे दी […]

Noimg

गनौल में दो वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : बुधवार की संध्या गनौल गांव में ननिहाल में रह रहे नवगछिया पचगछिया निवासी मो अफजल के दो वर्षीय पुत्र शाहिद की गंगा नदी में डूबने से tragically मौत हो गई। मृतक का चचेरा नाना मो इसराइल ने बताया कि बच्चा लगभग एक महीने से ननिहाल में रह रहा था। बांध पर खेलने के दौरान अचानक गंगा के बढ़ते पानी में गिरने से शाहिद की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया गया। परिजन शव को पीएचसी नारायणपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम देर रात अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया, और अंतिम संस्कार के लिए […]