Month: October 2024

Noimg

नवगछिया के मकंदपुर चौक से स्कार्पियों की चोरी, पीड़ित नें दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मकंदपुर (मकंदपुर चौक एनएच 31 ) निवासी चंदन कुमार चौधरी ने अपने घर के दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियों गाड़ी चोरी होने का आरोप लगाया है। चंदन कुमार ने इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चंदन ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी निजी गाड़ी चुरा ली, जिसकी खोजबीन करने के बावजूद गाड़ी का कोई पता नहीं चला। गाड़ी का रंग उजला है और चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार चोर गाड़ी चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। DESK 04 B

Noimg

रंगरा अंचल के बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक किचन का किया बहिष्कार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया कटरिया रेलवे स्टेशन के समीप रंगरा अंचल में बाढ़ से प्रभावित लोग सामुदायिक किचन की शुरुआत का विरोध किया । सधुआ और चापर के निवासी कटरिया रेलवे स्टेशन पर पन्नी और तिरपाल में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें सामुदायिक किचन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। बुधवार रात, उन्होंने खाने का विरोध करते हुए कहा कि बिना सूचना के वे खाने क्यों जाएंगे।सधुआ गांव की यशोदा देवी, सुकनी देवी, दुखन देवी, और संगीता रानी ने बताया कि वे कई दिनों से स्टेशन पर रह रहे हैं और 15 अगस्त के बाद से उनके हालात बदतर हुए हैं। वार्ड 11 के अनुज कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत को सौ प्लॉटिंग पन्नी दी गई है, लेकिन उनके वार्ड […]

Noimg

लकड़ी रखने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मडवा गांव में गुरुवार को विवादित जमीन पर लकड़ी रखने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी, रॉड के बाद ईंट पत्थर भी चला। घटना में एक पक्ष के रामप्रिय चौधरी पिता गया प्रसाद चौधरी समेत तीन लोग जख्मी हुए। वही दूसरे पक्ष के लोगो को आंशिक चोटें आई। जख्मी रामप्रिय चौधरी ने बताया कि मरवा निवासी मनोज चौधरी पिता दशरथ चौधरी उनके पुत्र रामरतन चौधरी एवं अन्य ने लाठी, कोदाली और इंट पत्थर से मारपीट कर जख्मी कर दिया। तीनो का इलाज बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मामले को लेकर दोनो पक्षों की ओर से झंडापुर थाना में आवेदन देकर मारपीट का केस दर्ज कराया है। झंडापुर पुलिस मामले की […]

Noimg

बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी ||GS NEWS

गणतंत्र दिवसनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात चोर ने एक मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक तोड़कर गायब कर दिया। मामले को लेकर ख़रीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी राजीव कुमार मंडल पिता ब्रजनंदन मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि दोपहर करीब 2:30 बजे रूपीए निकासी करने ग्रामीण बैंक आया था। लाल रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर 10 वाई 2026 को बैंक के बाहर लगाकर बैंक के अंदर गया। वही 30 मिनट बाद जब बैंक से बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

Noimg

दुर्गा पूजा पंडाल की निगरानी ड्रोन से करेगी भागलपुर पुलिस: एसएसपी आनंद कुमार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: देशभर की तरह भागलपुर में भी नवरात्र की धूम मची हुई है। शक्ति की देवी मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। भागलपुर पुलिस ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जिले के सभी पूजा पंडालों की निगरानी के लिए सीनियर एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही सभी पूजा स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी लागू की जाएगी। आनंद कुमार ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया और कहा […]

Noimg

भागलपुर नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने के लिए आयुक्त से मिले स्थाई समिति के सदस्य ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रखी है। इस स्थिति को देखते हुए उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन के नेतृत्व में स्थाई समिति के सदस्यों ने नगर आयुक्त डॉ. प्रीति से मुलाकात की और हड़ताल को जल्द समाप्त कराने की अपील की। स्थाई समिति के सदस्यों का कहना है कि भागलपुर में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है, और सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों के आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इससे श्रद्धालुओं को पूजा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। नगर […]

Noimg

चंपानगर में कष्टहरणी मातारानी दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित, श्रद्धालुओं का लगा तांता ||GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: चंपानगर स्थित एमटीएन घोष रोड लेन में महाराणा पूजा समिति द्वारा कष्टहरणी मातारानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार को पहली पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजक राजू महाराणा ने बताया कि यहां 2001 से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है, और पहली पूजा के साथ ही माता रानी की प्राणप्रतिष्ठा की जाती है। पूजा के अवसर पर भक्तों ने माता के पट खोले और दर्शन किए। पूरे नाथनगर प्रखंड से श्रद्धालु देवी दुर्गा के दर्शन के लिए आए, जिससे क्षेत्र भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो गया। कष्टहरणी माता की विशेषता बताते हुए राखी राज ने कहा कि माता रानी की कृपा से इलाके में कोई कष्ट या […]

Noimg

भागलपुर के पीरपैंती में फिर एक पुल चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट ||GS NEWS

पीरपैंतीबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जिले में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। पीरपैंती के चौखंडी में एक और पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई है। बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर को इस घटना का कारण बताया जा रहा है। यह पुलिया वर्षों से जर्जर घोषित थी, और प्रशासन ने इसके आसपास आवागमन पर रोक लगा दी थी। पिछले 15 दिनों में यह तीसरी पुलिया है जो बह गई है, जिससे क्षेत्र के बाखरपुर, गोविंदपुर, बाबुपुर और मोहनपुर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 19 साल पुरानी इस पुलिया के बहने से अब स्थानीय लोगों के लिए पैदल आवागमन भी कठिन हो गया है। मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन स्थानीय […]

Noimg

नवरात्र की धूम: भागलपुर में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: पूरे देश में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आस-पास के कई जिलों से लोग गंगा स्नान के लिए भागलपुर के बरारी घाट पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां की कुव्यवस्था चिंता का विषय बन गई है। गंगा के तेज प्रवाह के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। खासकर महिला श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में गंगा की तेज धार में एक बच्चा बह गया, जबकि एक अन्य को समय रहते बचा लिया गया। घाट पर न तो SDRF की टीम तैनात थी और न ही पुलिस बल मौजूद था, जिससे श्रद्धालुओं में असुरक्षा की […]