Month: October 2024

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय में मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के सिंधिया मकन्दपुर ग्राम स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने बापू और शास्त्री जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के छात्रों ने “रघुपति राघव राजा राम” का गायन किया और इस मौके पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। सभी ने अपने जीवन में सादगीपूर्ण जीवन जीने का संकल्प लिया और बापू के सिद्धांतों के अनुसार नकल न करने की प्रेरणा ली। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने संबोधन में बताया कि गांधी जी भारतीय आजादी के महानायक थे और उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि किसी महापुरुष की जीवनी और कार्यशैली […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बाल भारती के दोनों विद्यालयों में गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी.पी. सिंह वहीं बाल भारती पोस्ट ऑफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल ने पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। छोटे बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पर प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मंच संचालन वागीश झा और दीपक कुमार गुप्ता ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इसके साथ ही, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में मनाई गई गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती, स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन ||GS NEWS

नगर परिषदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर दोनों के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया । वहीं “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का समापन भी हुआ, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था में योगदान देने वाले सभी वार्ड पार्षदों और नगर परिषद के सभपति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर नगर के सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। नवगछिया नगर परिषद के बाल भारती विद्यालय और अन्य विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी […]

Noimg

दुर्गा पूजा को लेकर बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित हुई अहम बैठक ||GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरDESK 04 B0

सुलतानगंज में दुर्गा पूजा की तैयारियों के सिलसिले में बड़ी दुर्गा स्थान के विवाह भवन प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बड़ी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष शिबम चौधरी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेंटर पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगम कुमारी, जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार, और नई दुर्गा स्थान के अध्यक्ष नीरंजन चौधरी मौजूद रहे। इस बैठक में नगर परिषद सुलतानगंज शहर के सात दुर्गा मंदिरों के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने मिलकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए एक नई समिति का गठन करने का निर्णय लिया और इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह समय सारणी और रुठ चाट […]

Noimg

स्वच्छ भारत दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले में नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत टाउन हॉल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाते हुए स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति और उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सांसद अजय मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है और इस पावन मौके पर पूरे देश के विभिन्न राज्यों में स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी से स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की, ताकि […]

Noimg

जगदीशपुर में विद्युत् हादसे में युवक की मौत, परिजन बालू माफियाओं पर लगा रहे हत्या का आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महदीपुर करहरिया गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक यदुनंदन प्रसाद सिंह को बताया जा रहा है कि करेंट लगने से यह हादसा हुआ, जिसके बाद उसे मायागंज अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई पंकज कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि यह एक हत्या का मामला है, जिसे बालू माफियाओं ने साजिश के तहत अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि शिवालक चौधरी और बबलू यादव नामक दो व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पंकज ने यह भी बताया कि पूर्व में उनके खेत पर अवैध बालू खनन के लिए जबरन कब्जा किया गया था और उस दौरान गोलीबारी की घटनाएं भी हुई […]

Noimg

अपराधियों का तांडव : दिनदहाड़े चावल व्यापारी से 5 लाख की लूट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी दहशत फैलाते हुए दिनदहाड़े एक चावल व्यापारी से 5 लाख रुपए की लूट की है। यह घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपाती में हुई, जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने गौतम भगत नामक व्यवसायी के दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया। व्यवसायी ने बताया कि बदमाशों ने पैसे की मांग करते हुए धमकी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो गोली मार देंगे। लूट के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी रामदास और डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तफ्तीश […]

Noimg

नारायणपुर में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक : प्रभावितों को राहत देने पर चर्चा ||GS NEWS

गंगानवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – अंचल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ खुशबू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रायपुर की मुखिया सिंधू शर्मा ने कोशी की बाढ़ से प्रभावित तेलडीहा गांव में सामुदायिक किचन, चापाकल, प्लास्टिक सीट और चलंत शौचालय की मांग की। सिंहपुर पूरब पंचायत की मुखिया शांति देवी ने मधुरापुर रेलवे केबिन से कब्रिस्तान तक बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने गोगरी नारायणपुर तटबंध के पास रहने वाले लोगों के 23 तारीख को आए आंधी-तूफान में घर गिरने का मुद्दा उठाया और उचित मुआवजे की मांग की। नगरपारा उत्तर के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने नारायणपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए मुआवजे की आवश्यकता जताई। बैकठपुर दुधैला के […]

Noimg

नारायणपुर में दशहरा पर्व को लेकर दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारबैठकभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को नारायणपुर स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना बिहपुर के रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, बिहपुर आरपीएफ के जगजीवन राम, समाजसेवी मो शोएब अली, अर्जुन यादव, निरंजन यादव, सुशील पोद्दार, आरिफ अली, प्रभाष यादव, अशोक यादव, अनिल ठाकुर और अनिल यादव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना था। समिति ने सभी सदस्यों से मिलकर पर्व को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की योजना बनाई। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया में धूमधाम से मनाया गया डिस्को डांडिया नाइट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा श्री गोपाल गौशाला में डिस्को डांडिया नाइट का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अमिता राय और जागृति शाखा की महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें बेस्ट डांडिया ड्रेस, ग्रुप डांस और बेस्ट डांडिया डेकोरेशन के प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 100 महिलाओं ने भाग लिया। लकी ड्रो में चित्रा डिबरेवाल ने प्रथम, सविता गुप्ता ने द्वितीय और वीणा सरार्फ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट डांडिया ड्रेस सुचिता अग्रवाल, बेस्ट डांस इशु मावंडिया और रुकमणी यादुका को मिला। बेस्ट डांडिया डेकोरेशन का पुरस्कार खुशबू केडिया को दिया गया। सभी महिलाओं ने डांडिया डांस का आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलतापूर्ण व्यवस्था में चित्रा टिबरेवाल, […]