Month: October 2024

Noimg

नारायणपुर में बाढ़ : कोसी नदी का पानी गांव में प्रवेश, स्कूल में भी पानी भरा |GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित तेलडीहा गांव में मंगलवार को कोशी नदी का पानी गांव में प्रवेश कर गया है। इससे कई घरों में पानी घुस गया है। वार्ड सदस्य सविता देवी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण लोग अपने मवेशियों और आवश्यक सामान के साथ स्थानीय बांध पर शरण ले रहे हैं। गांव की सड़क पर भी पानी बह रहा है, जिससे प्रमोद नागर ने चिंता व्यक्त की है कि गांव से जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त होने के कगार पर है। वहीं, मध्य विद्यालय तेलडीहा के निचले कमरे में पानी भर गया है, जिससे मंगलवार को भी पठन-पाठन बाधित हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि निचले कमरे में घुटना भर पानी है […]

Noimg

ढोलबज्जा दियारा के मरकोस में मिले अज्ञात शव की हुई पहचान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ढोलबज्जा दियारा के मरकोस में अज्ञात शव की पहचान हुई. शव की पहचान पूर्णिया जिला के अमारी कुकराहन निवासी जंत्री ऋषिदेव के पुत्र राजकुमार ऋषिदेव के रूप में हुई है. जंत्री ऋषिदेव ने बताया कि सात दिन पूर्व 11 बजे रात्रि में मधेपुरा जिला के चौसा थाना के फुलौत निवासी धीरज कुमार के साथ ढोलबज्जा दियारा निवासी रामावतार शर्मा के घर 15 मजदूर के साथ गया था.दूसरे दिन पिता के फोन पर बताया कि आपका पुत्र यहां से भाग गया है. परिजन ने खोजबीन जारी कर दिया. शाम में ठेकेदार ने बताया शव ढोलबज्जा थाना में हैं आप पहचान कर लिजिए. पिता जंत्री ऋषिदेव ढोलबज्जा थाना पहुंच कर शव की पहचान किया. पिता ने बताया कि उसका पुत्र […]

Noimg

निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आहूत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया. निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के परिसर में निःशुल्क सामूहिक विवाह के द्वितीय संस्करण जो कि 17 नवम्बर को आयोजित होने वाली है उसके तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया. जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम के सफलता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक का संचालन निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने संचालन किया. उन्होंने बताया कि इच्छुक शब्द वधू मात्र 11 रुपए में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर निःशुल्क सामूहिक विवाह में शामिल हो सकते हैं. उन्हें सारी व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराकर शादी संपन्न कराया जाएगा. सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी. बबलू चौधरी ने समाज के सभी लोगो को सहयोग करने की […]

Noimg

पुलिसिया दबाव के कारण न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर थानांतर्गत मकंदपुर चौक के पास अपराध की योजना बना रहे पाँच अपराधकर्मियों में एक अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड सं0-228/24 धारा- 310(4)/310(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत पाँच नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में पुलिसिया दबाव बढ़ने के कारण मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी सुजीत कुमार पिता नरेश साह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

गंगानवगछियाबाढ़बिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ का जलस्तर बढ़ने से पूरा जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। हरियो पंचायत के वार्ड संख्या 1 के आहुति, वार्ड संख्या 2 के बड़ीखाल, वार्ड संख्या 3 के गोविंदपुर गांव में रहने वाले आबादी का जीना बेहद मुश्किल हो गया। वहीं तीनों वार्डों के कई घरों में पानी घुस जाने से यहां के लोगों का जनजीवन पुरी तरह से मुश्किल में वीत रहे हैं। जिससे वहां के लोगों को‌ जानमाल का नुक़सान भी काफी हुआ है। इसी तरह पूर्व में भी कोशी कटाव हुआ था। जिसके कारण यहां के लोग पलायन कर चुके हैं। हरियों पंचायत प्रत्येक वर्ष कोशी का कहर झेलता है। यही […]

Noimg

नीतीश-भाजपा स्मार्ट मीटर के बहाने जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है: अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार गरीबों का शोषण कर रही है नवगछिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर स्मार्ट मीटर को लेकर नीतीश-भाजपा सरकार के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम के तहत नवगछिया के सभी प्रखंडों में धरना दिया गया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रभारी अमरेंद्र निषाद की अध्यक्षता और किशोर यादव के संचालन में हुई। धरना को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी चंदन चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर नीतीश सरकार गरीबों का शोषण कर रही है। इसलिए सरकार के इस योजना को अविलंब वापस ले, अन्यथा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं […]

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन 16 से मुजफ्फरपुर में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच व मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में किया जायेगा। जिसमें राज्य बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त जिलों/संस्थानों की बालक व बालिका टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02.01.2005 को या उसके बाद का होना चाहिए। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड व जन्मप्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व […]

Noimg

राजद कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन: स्मार्ट मीटर और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषणा की मांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर में अधिक बिल और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की घोषणा की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव ने किया, जिसमें जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, महिला जिला अध्यक्ष सीमा जयसवाल समेत कई नेता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर गरीबों के लिए “स्मार्ट चीटर” बन गए हैं, जो उन्हें अधिक बिल थमा रहे हैं। नेताओं ने कहा कि यह पूरी स्थिति बिहार सरकार और स्मार्ट मीटर कंपनी की मिलीभगत का परिणाम है, जिसके कारण करोड़ों रुपये की अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की, यह कहते […]

Noimg

सुलतानगंज नगर परिषद की बैठक में हंगामा, योजनाओं पर उठे सवाल ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपमुख्य पार्षद नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सभी वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार सरकार की योजनाओं का संचालन और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा करना था। हालांकि, जब यह मुद्दा उठा कि योजनाओं का धरातल पर सही से कार्य नहीं हो रहा है, तो सदस्यों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जिससे हंगामा उत्पन्न हो गया। मुख्य पार्षद गुड्डू ने मीडिया को बताया कि बैठक में कुल आठ प्रस्तावों पर विचार किया गया। इनमें दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर साफ-सफाई, गत बैठक […]

Noimg

भागलपुर स्मार्ट सिटी में बम धमाका, सात बच्चे घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में एक बार फिर बम विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया है। यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही खिलाफत नगर वार्ड नंबर 4 में घटी, जहां गली में खेल रहे सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेज धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायल बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है। इस मामले की जानकारी लेने के लिए भागलपुर के पुलिस कप्तान आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और फसल की टीम से […]