Month: October 2024

Noimg

चोरी की तीन मोबाइल के साथ आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना की पुलिस ने चोरी की तीन मोबाइल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नवगछिया थाना के नया टोला निवासी पंकज कुमार के रूप में हुयी है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि नया टोला में पंकज कुमार चोरी की मोबाइल बेच रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की तीन मोबाइल बरामद की. पूछने पर बताया कि घूम घूम कर मोबाइल की चोरी करता है. चोरी की मोबाइल राहगीरों को बेच देता है. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. DESK 04 B

Noimg

देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद, कारोबारी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नदी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर नदी थानांतर्गत राय जी बहियार स्थित ललन यादव के बासा पर छापेमारी कर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद निवासी रूपेश कुमार पिता ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया। वही बासा की तलाशी लेने पर चार लीटर देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण: गैस सिलेंडर, स्टोव, ड्रम, पाइप आदि बरामद कर जप्त किया गया। मामले को लेकर नदी थाना कांड संख्या 28/24 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK 04 B

Noimg

काली पूजा व छठ में शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारबैठकभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना परिसर में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित व संचालन सीओ लवकुश कुमार व थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। 31 अक्टूबर को काली पूजा एवं दीपावली मनाया जायेगा। वहीं प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा कमेटी को हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जिसमें विसर्जन रूट एवं विसर्जन घाट की जानकारी देनी होगी। वहीं काली पूजा के विसर्जन घाट एवं छठ घाट पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि काली पूजा एवं छठ पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अफवाह न फैलायें साथ ही किसी प्रकार की सूचना […]

Noimg

शीर्ष 10 अपराधियों में शामिल मोहम्मद हाशिम गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने टॉप 10 की सूची में शामिल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद हाशिम को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र का निवासी हाशिम कई गंभीर मामलों मेंWanted था, जिनमें पुलिस पर हमला, हत्या का प्रयास और सामूहिक बलात्कार शामिल हैं। पुलिस पिछले कई दिनों से हाशिम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। भागलपुर के सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना प्रभारी और डीआईयू की टीम शामिल थी। उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर में शांतिपूर्ण काली पूजा के लिए जिला प्रशासन का कड़ा इंतजाम ||GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला प्रशासन काली पूजा को शांतिपूर्वक मनाने के लिए सजग है। इस संबंध में लगातार भागलपुर जिले के अनुमंडल कार्यालय और सभी थानों में पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की जा रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया है कि प्रतिमाओं को तय समय पर स्थापित करें और विसर्जन भी निर्धारित समय पर करें। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि विसर्जन के लिए जो रूट निर्धारित किया जाएगा, वह जिला प्रशासन को सौंपा जाए ताकि सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जा सके। प्रशासन के इन कदमों से यह स्पष्ट है कि भागलपुर में काली पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर प्रयास […]

Noimg

मालदा डिवीजन में “स्वच्छता ही संस्कार” के तहत रेल चौपाल का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के धरहरा और सबौर स्टेशनों पर केंद्र सरकार के विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत “स्वच्छता ही संस्कार” विषय पर रेल चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक, रेलवे कर्मचारी और सफाई कर्मियों ने यात्रियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। चौपाल का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान, यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नए सुझाव दिए, जिससे सकारात्मक संवाद का माहौल बना। यात्रियों ने सुझाव दिया कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित सफाई कार्य और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित […]