November 30, 2024
स्त्री को उसके सच्चे और अमूल्य अर्थों में स्वीकार करे समाज ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bमेरी कर्मभूमि पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली-मुंबई बनी हुई है, उससे पहले वर्धा, नागपुर फिर बिहार में भागलपुर, लखीसराय भी रही, लेकिन मैं मेरी जन्मभूमि नवगछिया से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाता। दूर रहता भी हूं तो चूंकि खुद पत्रकार हूं, तो मीडिया के माध्यम से यहां का हाल-समाचार लेता रहता हूं। इलाके के बारे में अच्छी खबरें सुनता हूं तो बहुत सुकून मिलता है, लेकिन बुरी खबरें मन भारी कर देती हैं। बचपन से सुनता रहा कि क्राइम कैपिटल होने के चलते नवगछिया को पुलिस जिला बनाया गया था। समय के साथ क्राइम का रेश्यो यहां घटता-बढ़ता रहा। हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाएं हमेशा से होती रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मन दुःखता है, दुष्कर्म की खबरों को […]