Month: November 2024

Noimg

विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर अब 28 नवंबर को होगी बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव (भागलपुर)। प्रखंड के अंतीचक पंचायत स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय महाविहार खुदाई स्थल के समीप आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर 25 नवंबर को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। अब यह बैठक 28 नवंबर को अपराह्न तीन बजे आयोजित की जाएगी। एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने जानकारी दी कि यह बैठक कहलगांव स्थित ट्राइसम भवन में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक की नई तिथि की सूचना सभी संबंधित पक्षों को प्रेषित कर दी गई है। इधर, कई सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक संगठनों ने दो दिवसीय महोत्सव को तीन दिवसीय करने की मांग की है। इन संगठनों का कहना है कि महोत्सव में एक दिन स्थानीय कलाकारों को मंच देने […]

Noimg

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चटकायी लाठियां, पांच गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। केंद्रीय ट्रेड यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर मंगलवार को समाहरणालय मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे मजदूर-किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक्टू और इंटक के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल, संविधान दिवस पर कृषि कानून के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा, एक्टू और इंटक के कार्यकर्ताओं की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम धनंजय कुमार ने अपने साथ मौजूद जवानों को लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। एसडीएम ने कहा कि बगैर अनुमति के जबरन कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया जा रहा था, जिससे आम लोगों को […]

Noimg

नशा मुक्ति दिवस को लेकर सैंडिस कम्पाउन्ड से निकाली गई जागरूकता रैली ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन भागलपुर एवं भारत स्काउट गाइड भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सेंडिस कंपाउंड भागलपुर से पूर्वाहन 10:00 बजे नशा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिलाधिकारी भागलपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।नशा जागरूकता रैली सैंडिस कंपाउंड भागलपुर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पुनः सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में समाप्त हुई । इस अवसर पर स्काउट/गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा जागरूकता से संबंधित बैनर तख्ती एवम बहुत सारे रंगीन झंडे के साथ नारा भी लगाया गया। जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के 150 स्काउट/ गाइड /रोवर/रेंजर एवं संस्था के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग […]

Noimg

कहलगांव नप दैनिक सफाई मजदूर गये हडताल पर, सड़कों पर जमा होने लगा कूड़े का अंबार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव (भागलपुर) । कहलगांव सफाई मजदूर अपनी पूर्व के वोनस राशि की मांग को लेकर 26 नवम्बर यानी मंगलवार से एकवार फिर से हडताल पर चले गये है। विवाह लग्न व भोज भात के कारण हड़ताल के पहले दिन ही कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग चुका है। सफाई मजदूरो ने कार्यापालक पदाधिकारी कहलगांव को दिये गये आवेदन में लिखा है कि हमलोगो को झुठा अश्वासन देकर प्रत्येक बार हडताल समाप्त करा लिया जाता है। साथ ही हमलोगो का दूर्गा पूजा वोनस अबतक नही मिलने के कारण ही हमलोगो ने हडताल किया है। सफाई मजदूरों ने अपने दिये आवेदन में आगे लिखा है कि पूर्व में हमलोगों से यह कहकर हडताल तुडवाया गया था कि भागलपर नगर […]

Noimg

अंतर महाविद्यालय खो-खो पुरुष वर्ग प्रतियोगिता ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

फाइनल में पीजी एथलेटिक्स यूनियन ने एसएसवी कॉलेज को 16-14 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)।तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय खो-खो (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन मंगलवार को शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय, कहलगांव की मेजबानी में किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ के साथ मिलकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।प्रतियोगिता का पहला मैच पीजी एथलेटिक्स यूनियन और मारवाड़ी कॉलेज के बीच, जबकि दूसरा मैच एसएसवी कॉलेज और सबौर कॉलेज के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पीजी एथलेटिक्स यूनियन ने एसएसवी कॉलेज को 16-14 अंकों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम […]

Noimg

सोमवार देर रात इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग को लेकर मारपीट, पुलिस पर हमला, लाठी चार्ज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्राचार्य की गाड़ी के भी टूटे शीशे,हुआ हंगामा भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार की देर रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. बताया गया कि फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की रैगिंग शाम पांच बजे ही सीनियर्स शुरू कर दिये थे. घटना की सूचना पर विवाद सुलझाने आये प्राचार्य की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. आक्रोशित छात्रों ने समझाने पहुंचे पुलिस पर भी ईंट-पत्थ से हमला बोल दिया. घटना में दो-चार पुलिस बलों के भी जख्मी होने की सूचना है. इसके बाद तत्काल ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने भी […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख ने दिलाई संविधान के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव ( भागलपुर )। एनटीपीसी कहलगांव में आज मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख, कहलगांव संदीप नायक ने प्रशासनिक भवन के चाणक्य सभागार कक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने और संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। परियोजना प्रमुख (कहलगांव) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए खास दिन है क्योंकि इसी दिन देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को अपनाया था। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली गई कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, […]

Noimg

अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्थर लोड 14 ट्रैक्टर जब्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। जिले के कहलगांव स्थित शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में बीती रात्रि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव -2 डॉ अर्जुन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी कर अवैध पत्थर लोड 14 ट्रैक्टर जब्त किया गया। मालूम हो कि इन दिनों एनएच 80 के रास्ते अवैध रूप से बड़े पैमाने पर गिट्टी लोडेड ट्रैक्टरों की आवाजाही की सूचना लगातार पुलिस महकमे तक पहुंच रही थी। इस गुप्त सूचना के बाद ही एसडीपीओ टू ने अपनी निगरानी में कई थानों की पुलिस टीम को लेकर अचानक एनएच 80 पर धावा बोलते हुए मौके पर मौजूद पत्थर, गिट्टी लोड 14 ट्रेक्टर की जब्त कर लिया. जब्त ट्रैक्टरों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर […]

Noimg

कहलगांव घाट में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, गंगधार में भागता आया नजर ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोही भागलपुर : जिले के कहलगांव स्थित गंगा में मंगलवार को तैरते हुए एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। यह दृश्य श्मशान घाट पर मौजूद दर्जनों लोगों ने देखा, जो एक शवयात्रा में शामिल थे। मगरमच्छ को देखते ही श्मशान घाट पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो भी बनाया।मगरमच्छ की लंबाई लगभग आठ फीट बताई जा रही है और यह बेहद बलशाली नजर आ रहा था। वह गंगा की उल्टी दिशा में तेज गति से कहलगांव की ओर बढ़ रहा था। गंगधार को चीरते हुए मगरमच्छ कहलगांव स्थित सती धाम घाट की ओर भागता दिखा।यह ज्ञात हो कि पिछले एक दशक से सबौर, घोघा, कहलगांव, बटेश्वर स्थान और पीरपैंती के गंगा […]