Month: November 2024

Noimg

अवैध आरा मीलों का जाल : वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से नवगछिया में बढ़ रहा पेड़ों की कटाई और पर्यावरणीय संकट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बसंत कुमार चौधरी, नवगछिया नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में अबैध आरा मशीनों का संचालन धड़ल्ले से जारी है, और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और पुलिस की शिथिलता के कारण इन मशीनों पर कोई प्रभावी कार्यवाई नहीं हो पा रही है। नवगछिया के विभिन्न इलाकों में वर्षो से लगभग 32 अबैध आरा मील संचालित हो रहे हैं, जिनकी अवैध गतिविधियां पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। इन आरा मीलों पर बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर लकड़ी का व्यापार किया जाता है, जिससे न केवल पर्यावरण का नुकसान हो रहा है बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी क्षति हो रही है। एक ओर जहां अनुमंडल क्षेत्र में 18 से 20 वैध आरा मील संचालित हैं, वहीं दूसरी ओर लगभग 32 अबैध […]

Noimg

अवार्ड पाने के बाद छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे, कहा – थैंक यू जीएस न्यूज़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 सम्मान समारोह नवगछिया : जीएस न्यूज़ द्वारा आयोजित जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 का सम्मान समारोह शुक्रवार को नवगछिया के प्रसिद्ध तेजस्वी पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रधानाचार्य सी. पी. एन. चौधरी, प्रबंधक नितिन कुमार, कोऑर्डिनेटर सुकेश चौधरी, वंदना झा, प्रेरणा सिन्हा सहित स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सी. पी. एन. चौधरी, प्रधानाचार्य नें कहा –“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थियों ने जीएस न्यूज़ के माध्यम से अपनी कला और कौशल को प्रदर्शित किया और सम्मान प्राप्त किया। हम उम्मीद करते हैं कि यह पुरस्कार उन्हें और उनकी मेहनत को […]

Noimg

एनटीपीसी का स्वर्ण जयंती समारोह ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीतों में खूब झूमे नाचे लोग प्रदीप विद्रोही भागलपुर : बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने आते ही तू मेरी अधूरी आस—रहे दिल के पास – पास… गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया।कहने को रास्ते-फूल से खुशबू है।इसके बाद तो उन्होंने बजरंगी भाई जान के गांव तू जो मिला हो गया में पूर्ण तू जो मिला तो आसान हुई मंजिल।कहलगांव के बीआर स्टेडियम में एनटीपीसी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का उदघाटन एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख संदीप नायक ,अध्यक्ष सृस्टि समाज प्रज्ञा नायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ।अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख ने कहा कि आज एनटीपीसी का 50 वा स्थापना दिवस मना रहे है।इसको आज […]

Noimg

गोलीबारी एवं लूटकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में गोलीबारी एवं लूटकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया पुलिस ने बताया कि रंगरा थाना के सधुआ दियारा में किसान चांय टोला बटेशपुर निवासी सुमित कुमार ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने सुमित को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में घायल के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. इसके बाद टीम ने गोपालपुर थाना के मुकैरी बहियार से ट्रैक्टर को बरामद किया व आरोपित ललन मंडल को मदरौनी से गिरफ्तार किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की […]

Noimg

ढोलबज्जा: 11000 वोल्ट का पोल गिरने के कगार पर, कभी भी हो सकता है हादसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार से लूरी दास टोला के लिए गया 11000 वोल्ट का इलेक्ट्रिसिटी पोल बाढ़ के कारण गिरने के कगार पर है। नेहरू इंटर स्कूल के पीछे हाइवोल्टेज तार काफी नीचे आ गया है, जिससे आसपास के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी जेलू शर्मा ने बताया कि उनके बासा के ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि विभाग बिजली बिल तो समय पर भेज देता है लेकिन गिरते तार और पोल की समस्या पर कोई ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों […]

Noimg

सीओ कार्यालय में सुनवाई के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया हिरासत में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में शुक्रवार को अंचल अधिकारी (सीओ) आशीष कुमार के कार्यालय में सुनवाई के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार भवानीपुर निवासी दोनों पक्षों को जमीन विवाद की सुनवाई के लिए बुलाया गया था। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ने से मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद सीओ आशीष कुमार ने रंगरा पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों को हिरासत में लिया। इनमें एक पक्ष से नंदन यादव और दूसरे पक्ष से हितनारायण यादव उर्फ हरि का नाम सामने आया है। सीओ ने बताया […]

Noimg

नवगछिया बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान, जाम से मिलेगी राहत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को नवगछिया नगर परिषद और प्रशासन ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने का संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया। अभियान के तहत सड़कों और नालों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। सड़क और नाले पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पीले रंग से सीमांकन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क पर अनाधिकृत रूप से रखे सामान को जब्त किया और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। दुकानदारों पर कार्रवाई अभियान में उन दुकानदारों को निशाना […]

Noimg

चार वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के भवानीपुर में घटी घटना नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना के भवानीपुर में चार वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्ची भवानीपुर निवासी विशेश्वर यादव की पुत्री परी कुमारी है. बताया गया कि बच्ची खेलते हुए घर के पास पानी भरे गड्ढे में चली गयी थी. पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची को घर में नहीं देख कर परिजन उसे खोजने लगे. तभी बच्ची पानी में मृत पड़ी मिली. बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया. मां सोनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. विशेश्वर यादव मजदूरी करता है. परिजनों ने रंगरा थाना की पुलिस को फोन से सूचना दी है. DESK 04 B

Noimg

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार की पिटाई मामले में चार कर्मचारी निलंबित, चैंबर में घुसकर की थी मारपीट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को चैंबर में कर्मचारियों ने 12 नवंबर को पिटाई कर दी थी. इस मामले में विवि के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर गुरुवार को रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. उन सभी के खिलाफ पूर्व रजिस्ट्रार ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज भी करायी थी. निलंबित होने वाले कर्मचारी में असीम कुमार, दिलीप कुमार झा, सुरेंद्र ठाकुर व पहले से सस्पेंड चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजा कुमार सिंह है. विवि प्रशासन ने निलंबन किये जाने की सूचना राजभवन, सरकार, जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारियों को भेजी है. 12 नवंबर को वेतन भुगतान की मांग को लेकर चैंबर […]