Month: November 2024

KBC : कौन बनेगा चैंपियन का डेमो ज्ञान वाटिका में कल 14 नवंबर को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रतियोगिता में दी जाएगी पूरी जानकारी, बच्चे देखेंगे डेमोंसट्रेशन नवगछिया : : कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर आयोजित होने वाली “कौन बनेगा चैंपियन” प्रतियोगिता का सीजन 2 नवगछिया के सुप्रसिद्ध आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में होगा। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नवंबर से होगा, जबकि गेम का आयोजन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा। केबीसी गेम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि “कौन बनेगा चैंपियन 2” में छात्रों के लिए ₹11,000 तक जीतने का सुनहरा अवसर होगा। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि यह आयोजन आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में होगा, जिसमें सभी छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता का डेमो 14 नवंबर को विद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस डेमो […]

Noimg

जगदीशपुर प्रखण्ड के मोहद्दीपुर गाँव में तीन व्यक्तियों की डूबने से मौत, नाथनगर विधायक ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात |||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: जिले के जगदीशपुर प्रखण्ड स्थित चांदपुर पंचायत के मोहद्दीपुर गाँव में तीन दिन पहले शौकिया तौर पर पानी में डूबने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुःखद घटना के बाद मंगलवार को नाथनगर विधायक असरफ सिद्धकी और राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक असरफ सिद्धकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शौकिया तौर पर डूबने से हुई तीन लोगों की मौत परिजनों के लिए एक बड़ी त्रासदी है। अब तक सरकारी सहायता नहीं मिलने पर उन्होंने मुखिया और आपदा प्रबंधक से बातचीत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी मदद जल्द […]

Noimg

गुरु नानक जयंती के मौके पर भागलपुर में तीन दिवसीय होगा भव्य आयोजन || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां जयंती दिवस प्रकाश पर्व के रूप में 13, 14 और 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और पूरे शहर में निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 15 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में विशाल लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। इस संबंध में गुरुद्वारा परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि हर साल गुरु नानक जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस बार का आयोजन विशेष रूप से भव्य और आकर्षक होगा। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के कई पदाधिकारी और सदस्य इस अवसर […]

Noimg

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपने दोस्त को दोस्त ने मारी गोली ,घायल दोस्त का चल रहा है इलाज ||GS NEWS

sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बालू घाट चौक के समीप दोस्त ने दोस्त को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बालू घाट रोड के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले दिनेश यादव के पुत्र सोनू को आपसी विवाद में पास के रहने वाले दोस्त ने गोली मार दिया। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सोनू किसी घरेलू काम से अपने घर से निकलकर सुल्तानगंज बाजार की ओर जा रहा था तभी घात लगाए अपराधी ने सोनू के सर में गोली मार दीया जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना सुलतानगंज थाना पुलिस को दी. गई मौके पर सुलतानगंज थाना की पुलिस […]

Noimg

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारी तिलकामांझी विश्वविद्यालय पहुंचे। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और सभा स्थल समेत अन्य कार्यक्रम स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी। आनंद कुमार, सीनियर एसपी भागलपुर […]

Noimg

सिटी एसपी ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान, डीएसपी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरूखी में पूर्व थाना ड्राइवर मुन्ना पासवान द्वारा मंटू मंडल की लाठी-डंडे से पिटाई और दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिटी एसपी राम दास ने तुरंत संज्ञान लिया। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि आरोपी मुन्ना पासवान पीड़ित को सड़क पर थूक तक चटवाता है। सिटी एसपी ने इस वीडियो की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी को मामले की जांच करने और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी थानेदार द्वारा पीड़ित का आवेदन लेकर रिसिविंग नहीं दी जाती है, तो ऐसे मामलों में वरीय अधिकारी के संज्ञान में आने पर उस थानेदार के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की […]

Noimg

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और परिजनों के बीच बवाल, कैंसर पीड़िता की मौत पर जमकर हुई हाथापाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) के फेब्रिकेटेड वार्ड में रविवार को गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कैंसर पीड़िता की मौत के बाद डॉक्टरों और उसके परिजनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के चैंबर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद डॉक्टरों ने अपने साथियों को बुलाकर परिजनों को बंद कमरे में पीट दिया। मुंगेर जिले के दरियापुर निवासी वीणा देवी (54) लंग्स कैंसर से पीड़ित थी और उन्हें रविवार को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण वीणा देवी की मौत हो गई। उनका कहना था […]

Noimg

कटाव पीड़ित महिला-पुरुष से मुखिया द्वारा मुआवजा दिलाने के नाम पर रुपया मांगने का आरोप ||GS NEWS

कटावगंगाबिहारभागलपुरसबौरDESK 04 B0

भागलपुर: सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के मसारू गाँव के कई ग्रामीणों ने आज सबौर प्रखंड अंचलाधिकारी से मिलकर आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार मुआवजे के नाम पर उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया ने उन्हें बताया था कि मुआवजा तभी मिलेगा जब वे अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिठाई खाने के लिए रुपए देंगे। इस पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रखंड अधिकारी या उनके नाम पर कोई दलाल रुपए मांगता है, तो लोगों से अनुरोध है कि वे उसका वीडियो और साक्ष्य लेकर उनके पास पहुंचें, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या […]