Month: November 2024

Noimg

नवगछिया में छठ पर्व के अंतिम दिन गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत,सिंघिया मकंदपुर छठ घाट पर घटी घटना || GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया, गोपालपुर: छठ पर्व के दूसरे दिन गंगासागर बांध पर घाट पर स्नान कर रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शिवम कुमार साह पिता गणेश साह (18 वर्ष ) के रूप में हुई है, जो सिंधिया मकनपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि युवक सुबह के अर्घ के दौरान घाट पर स्नान कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम ने शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं । वहीं मौके पर गोपालपुर पुलिस मौजूद हैं । घटना के कारण घाट पर कोहराम मच गया […]

Noimg

नवगछिया में छठ पूजा के लिए घाटों की तैयारियां जोरों पर, नगर परिषद के अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया और आसपास के इलाकों में छठ पूजा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं, और श्रद्धालु घाटों के निर्माण में जुट गए हैं। नगर परिषद नवगछिया में कुल 29 घाटों में से 18 कृत्रिम घाटों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं इस सम्बंध में लगातार ही नवगछिया एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह आईएएस गरिमा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी खतरनाक घाटों का. निरीक्षण किया और उपयुक्त बनाने की प्रक्रिया का जायज़ा लिया था । खतरनाक घाटों के निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि घाटों को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके […]

Noimg

स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर, संगीत जगत ने व्यक्त की श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : प्रख्यात लोक गीत गायिका और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, रंगकर्मियों और संगीत साधकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिक्षिका डा. सुनीता कुमारी बास्की ने बताया कि शारदा सिन्हा जी अपने गीतों में आंचलिकता को जीतीं थीं और उनके गीत अंगिका, भोजपुरी, मैथिली, वज्जिका सहित अन्य भाषाओं में मिलते थे। संगीत शिक्षक राजेश कुमार उर्फ रंजू भायजी ने कहा कि शारदा सिन्हा जी ने राग भैरवी में दीपचंदी और रूपक ताल में छठ गीतों का गाया था, जो भारतीय संगीत की अमूल्य धरोहर बन गए। लोक गायक चेतन परदेशी ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि शारदा सिन्हा ने अधिकांश गीत पूर्वी भारत में […]

Noimg

पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : पांच लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना के हरिओ निवासी मकुनी कुमार है. बताया कि झंडापुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति देशी शराब लेकर ग्राम हरियो से एन०एच०-31 की ओर जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झंडापुर थाना गश्ती टीम झंडापुर थानाक्षेत्र हरियों ढाला के पास वाहन जांच प्रांरभ किया. उसी क्रम में हरियो की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति वाहन जांच को देख भागने का प्रयास किया. परंतु साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज […]

Noimg

छठ पूजा के लिए शहजादपुर पंचायत में घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रशासन की पहल से बढ़ी सुरक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : “शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गंगाघाट, नुरूद्दीनपुर दुधैला और मिर्जापुर गंगाघाट में बुधवार को छठ पूजा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की गई है। अंचल प्रशासन ने यह कदम उठाया है, ताकि व्रतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अंचल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलाहा गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की योजना अभी प्रक्रियाधीन है। इससे पहले, प्रभात खबर ने बलाहा और शहजादपुर के गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की मांग प्रमुखता से उठाई थी। समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने गंगा नदी के तेज बहाव को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। उन्होंने प्रशासन की इस पहल को सराहा और कहा कि यह व्रतियों के लिए सुरक्षा का एक बड़ा संकेत है। […]

Noimg

सिघिंया मकंदपुर में घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के जेवर चोरी | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: सिघिंया मकंदपुर के निवासी अक्षय चौधरी के घर में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और सोने के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में अक्षय कुमार ने नवगछिया के एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व गोपालपुर थाना को एक आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। आवेदन में अक्षय ने बताया कि उनका घर सिघिंया मकंदपुर के हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क पर स्थित है। चोरों ने रात्रि के अंधेरे में घर के पीछे बने खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों ने घर से आठ भर सोने के जेवरात और दो लाख रुपये नकद चुरा लिए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू […]

Noimg

नवगछिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक बनें प्रधान शिक्षक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक अब प्रधान शिक्षक बन गए हैं. यह जानकारी देते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक (BPM) घनश्याम कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में नवगछिया के 36 नियोजित शिक्षक BPSC प्रधान शिक्षक के लिए चयनित हुए हैं. चयनित शिक्षक श्री दारा सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पदस्थापन से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा में अब सकारात्मक गुणात्मक परिवर्तन होगा और और राज्य सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न निर्देश व योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी. सभी प्रधान शिक्षक के पास 8 वर्ष से 18 वर्षों का शिक्षण अनुभव है. इस अनुभव का […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ नें लिया छठ घाट का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तैयारी पूरी, संध्या अर्घ आज नवगछिया : छठ घाट का जायजा नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने वोट से लिया. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर सफाई के निर्देश दिया गया. कुछ महत्वपूर्ण घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है. महादेवपुर घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए है. घाटों पर गोताखोर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. खतरनाक घाट का चिन्हित कर लिया गया है. कुछ कुछ जगहों पर सूचना मिली थी अभी तक बैरेकेटिंग नहीं हुई है. सभी जगहों पर बैरेकेटिंग करने के निर्देश दिए गए है. जिन जगहों पर बैरेकेटिंग नहीं होने की सूचना मिलेंगी वहां पर कार्रवाई की जायेगी. सभी लोगों से अनुरोध किया गया हैं कि प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैरेकेटिंग को किसी […]