Month: November 2024

Noimg

नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। “नहाए खाए” के साथ इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हुई, जिसमें भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भागलपुर, बांका, मुंगेर और आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए बरारी घाट पहुंचे। गंगा स्नान के बाद छठवर्तियों ने गंगाजल से कद्दू भात और छठ पूजा का प्रसाद तैयार किया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो, इसके लिए एसडीआरएफ के जवान और जिला प्रशासन के आपदा मित्रों की टीम गंगा घाट पर तैनात रही। यह पर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जिसमें लोग अपने परिवार की खुशहाली […]

Noimg

आंगनबाड़ी केंद्र की जांच में बड़ा खुलासा: उप प्रमुख की कार्रवाई से मचा हड़कंप, सेविका-सहायिका फरार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। उप प्रमुख महोदिया निशा देवी की अगुवाई में एक विशेष जांच अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इस जांच से अधिकारियों में हड़कंप मच गया, और कुछ सेविकाएं व सहायिकाएं मौके से फरार हो गईं। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए भेजे गए पोषाहार का वितरण और अन्य योजनाओं में भारी लापरवाही की जा रही है। उप प्रमुख महोदिया और पंचायत समिति के सदस्य ने पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें से कई केंद्रों में न तो बच्चे मिले और न ही केंद्रों का संचालन हो रहा था। केंद्रों की स्थिति:केंद्र […]

Noimg

महाकाल बोल बम सेवा समिति को मिला सम्मान, राज्य के मंत्रीगण ने दी प्रशस्ति पत्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : महाकाल बोल बम सेवा समिति को सुलतानगंज से बाबा धाम तक की कांवर यात्रा में उत्कृष्ट सेवा के लिए पटना के रविंद्र भवन में आयोजित एक समारोह में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाकाल बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव टिंकू कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष मनीष सिंह और उपसचिव मनोज सिंह ने सम्मान ग्रहण किया। यह सम्मान समिति की समर्पित सेवा और श्रद्धालुओं की मदद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। DESK 04 B

Noimg

मनोकामना पूर्ण होने के बाद छठ में आंचल पर नाच की परंपरा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बदलते दौर में बहुत कुछ बदल गया। व्रत- त्योहारों पर आधुनिकता के रंग चढ़ गए। समय के साथ कई परंपराएं भी समाप्त हो गईं, लेकिन सूर्योपासना के महापर्व छठ में आज भी परंपराएं जीवित हैं। भागलपुर नवगछिया में भगवान सूर्य को दूध और जल से अर्घ्य देने के साथ साड़ी के आंचल पर नटुआ (पुरुष नर्तक) को नचाकर छठ माता का आभार जताने की परंपरा है। स्त्री का रूप धर पुरुष नर्तक को नचाने की यह परंपरा वर्षों से है। रोग से मुक्ति, संतान प्राप्ति व सुखमय जीवन के लिए व्रती छठ माता से मनौती मांगती हैं। पूरी होने पर साड़ी के आंचल पर नटुआ को नचाती हैं। ऐसी मान्यता है कि इससे छठ माता खुश होती हैं। […]

Noimg

नवगछिया में चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है अन्य की तलाश  ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: शनिवार रात्रि को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि संस्कृत विद्यालय नवगछिया स्थित भवेश मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सामान को चोरी करने के संदेह में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा है। सूचना के आधार पर नवगछिया बाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर गौरव कुमार को गिरफ्तार किया। वह बेनी यादव का पुत्र है और नया टोला काली स्थान, भवानीपुर, थाना-रंगरा, जिला-भागलपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के सामान, जिसमें 11 लोहे की रॉड और एक सेंटरिंग प्लेट शामिल है, बरामद किया। भागने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान सतना यादव उर्फ सत्तो के रूप में की गई, जो बैजू यादव का पुत्र है और हरनाचौक, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर का निवासी […]

Noimg

रंगरा में मारपीट के दौरान पुलिस ने बरामद किया लोडेड कट्टा और कारतूस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र में सोमवार को डायल 112 को ग्राम सधुआ में मारपीट की सूचना मिली। इस सूचना के आलोक में डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सधुआ स्थित कब्रिस्तान मोड़ के पास पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखकर तीन व्यक्ति हाथ में सामान लिए हुए गली में भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वे भागने में सफल रहे। पुलिस ने भागते समय फेंके गए सामान की तलाशी ली, जिसमें एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मिसफायर गोली बरामद की गई इस संबंध में रंगरा थाना में कांड सं. 102/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 25 (1-b) a/26 एवं आर्म्स […]

Noimg

घर में घुस मारपीट कर जख्मी करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की एक विधवा ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर रिश्ते में भैंसुर कैलाश साह व उसके पुत्र उत्तम कुमार , श्रीराम कुमार व अन्य पर रविवार की रात घर में गलत नियत से घुस कर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मारपीट में सुनीता देवी, प्रशांत कुमार व सुशांत कुमार जख्मी हो गया है. सभी ने अपना इलाज इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया. चिकित्सक ने जख्मी सुशांत का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है. प्रशांत ने बताया कि आरोपी जमीन विवाद को लेकर अक्सर मारपीट करता है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर […]

Noimg

नवगछिया में छठ महापर्व की शुरुआत : पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो गई है, जिसे लेकर नवगछिया पुलिस ने छठ घाटों पर भीड़भाड़ और यातायात को सुचारु रखने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे वाहनों को निर्धारित स्थलों पर ही पार्क करें और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें। एसपी पूरण कुमार ने विशेष रूप से पैदल छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को सड़क पार करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में धीमी गति से चलाना चाहिए। इसके अलावा, छठ घाटों पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी या पटाखों का प्रयोग नहीं करने, घाटों पर लगे बैरिकेड्स […]