Month: November 2024

Noimg

रंगरा प्रखंड में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 78 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव में औसतन 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पैक्स अध्यक्ष और विभिन्न पदों के लिए कुल सात मतदान बूथों पर चुनाव कराया गया। चुनाव के दौरान कई बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं ने भी मतदान किया। सभी बूथों पर समुचित पुलिस बल तैनात किया गया था, और प्रत्येक बूथ पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। मतदान शुरू होने के बाद नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, रंगरा बीडीओ और रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। रंगरा प्रखंड के पांच पंचायतों – बनिया वैसी, जहांगीरपुर फैंसी, […]

Noimg

50 हजार का इनामी शबनम यादव गैंग के कुख्यात को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : 50 हजार का इनामी शबनम यादव गैंग के कुख्यात आरोपित को पुलिस ने मधेपुरा जिला के रतवारा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर थाना के नारायणपुर का मुकेश कुमार यादव है. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध हत्या, लूट, जानलेवा हमला सहित कई मामले दर्ज है. मुकेश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वह दियारा में किसानों से रंगदारी की मांग कर फसल लूटता था.मधेपुर जिला बजराहा में सुमन कुमार के पुत्र विवेक कुमार की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी दादा सुरेश मेहता के बयान पर दर्ज की गयी थी. मुकेश कुमार यादव को नामजद आरोपित बनाया गया था. अपराधियों ने घटना को अंजाम छह दिसंबर 2018 को दिया था. इस […]

Noimg

सोनपुर डीआरएम ने नवगछिया स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सोनपुर डीआरएम ने साफ-सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं पर दिया विशेष ध्यान नवगछिया: सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेनों के समय पर संचालन, प्लेटफार्म की स्थिति और अन्य बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। डीआरएम ने स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्रियों से फीडबैक लिया और उनके अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक सुधार जल्द से जल्द किए जाएं। उन्होंने स्टेशन परिसर में […]

Noimg

रंगरा थानांतर्गत अपहृता बरामद एवं अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया। 26 नवंबर को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 22 नवंबर 2024 को मेरी पुत्री बिना कुछ बतायें घर से निकली थी जो घर लौटकर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी मिथिलेश कुमार पिता सुनील साह ने इनकी पुत्री को शादी करने के नियत से भगा ले गया है। इस संबंध में रंगरा थाना में कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्त्ता मिथिलेश कुमार पिता सुनील साह को मकंदपुर चौक से गिरफ्तार किया गया एवं बरामद अपहृता का चिकित्सीय जाँच एवं माननीय न्यायलय में धारा-183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। […]

Noimg

220 लीटर टाटा मोटर्स कंपनी का नकली डीजल तेल बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तीन दुकानदारों पर झंडापुर थाना में केस दर्ज नवगछिया। 26 नवंबर को झंडापुर थाना को टाटा मोटर्स कंपनी के जॉच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा से सूचना मिली कि झंडापुर थानांतर्गत लड्डू पेट्रोल पंप स्थित कुछ दुकानों में नकली डीजल तेल बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस एवं जॉच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा लड्डू पेट्रोल पंप स्थित दुकान के पास पहुँचे तो पुलिस वाहन को देख अपने-अपने दुकान से तीन दुकानदार भागने लगें जिसे बल के सहयोग से पीछा किया गया परंतु भागने में सफल रहें उक्त तीनों दुकानों की तलाशी के क्रम में कुल-220 लीटर टाटा मोटर्स कंपनी का नकली डीजल तेल बरामद किया गया। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या- 117/24 धारा-60/65 कॉपीराईट एक्ट […]

Noimg

17 वर्षीय किशोरी की गंगा में डूबने से मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर सिकिया गंगा घाट पर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे के करीब गंगा नदी में स्नान करने के दौरान बिहपुर बभनगामा पछियारी टोला वार्ड संख्या 05 निवासी मुकेश सिंह की पुत्री मुस्कान कुमारी उम्र 17 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतका घर की कुछ महिलाओं के साथ सिकिया घाट स्नान करने गई थी। जहां अचानक पांव फिसल जाने से गहरे पानी मे चली गई और डूब गई। हल्ला सुनकर घाट पर मौजूद लोग जबतक बच्ची को ढूंढकर पानी से निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घरवाले जीवित समझकर उसे बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर […]

Noimg

चोरों ने दीवार काटकर गल्ले से नकदी की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जीरोमाइल नवगछिया स्थित हनुमान मंदिर के बगल में रविंद्र बाबू स्टील दुकान में हुई चोरी नवगछिया। पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनदिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ठंड के दस्तक देते ही चोर उचक्के रात के वक्त क्षेत्र में सक्रिय होते हैं और निर्भीक होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद हर जगह शराब मिलती है। स्मैक, कोरेक्स और गाजा जैसे खतरनाक नशा इस क्षेत्र के युवाओं में फैल चुका है। नशापान के आदि बेरोजगार युवक नशा की पूर्ति करने के लिए गुट बनाकर चोरी, लूट, छिनतई जैसे घटना को अंजाम देते है। वही पुलिस इन सब पर विराम लगाने में असफल दिख रही है। नतीजा यह है कि क्षेत्र […]

Noimg

जलकर पर जबरदस्ती हथियार का भय दिखाकर मछली मारने को लेकर दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रेलवे के उच्चाधिकारी समेत एसपी को आवेदन देकर लगाया न्याय व सुरक्षा की गुहार नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा निवासी दिलो सिंह, पिता स्व बाबुलाल सिंह ने रेल थाना नवगछिया में आवेदन देकर अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर बंधक बनाकर जबरन जलकर से कई क्विंटल मछली मारने व अंजाम भुगतने की धमकी देने को लेकर केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर वरिष्ट मंडल इंजिनियर (द्वितीय) पूर्व मध्य रेल/सोनपुर, पुलिस अधीक्षक रेलवे कटिहार, पुलिस उपाधिक्षक रेलवे कटिहार, पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, उपाधीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा को प्रतिलिपि सौंपा है। आवेदन में लिखा है कि 27 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे मैं अपने जलकर पर था। तभी रँगरा […]