Month: November 2024

बरुण बाबुल,जीएस न्यूज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के हरनाथचक मदन अहिल्या कॉलेज के सामने श्रीकांत साह के मकान में संचालित निजी क्लीनिक माँ दुर्गा तेतरी हेल्थ केयर सेंटर में शुक्रवार की संध्या रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला तीनटंगा निवासी सुनैना देवी पति कृष्ण कुमार सिंह की प्रसव पीड़ा में जच्चा बच्चा की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । अस्पताल संचालक नर्सिंग होम को बंद करनें के बाद भी अनुमंडल अस्पताल के ही इर्द गिर्द घूम कर मैनेज करने में लगा हुआ हैं । बताया जा रहा है कि यह काला खेल एक एएनएम जो अपने आप को डॉक्टर बताती है के नर्सिंग होम से शुरू होता है । सूत्रों से मिली जानकारी व परिजनों […]

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की स्थापना दिवस की तैयारी, गांधी मैदान में होगी भव्य सभा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के सीतारामपुर धर्मशाला में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 28 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले स्थापना दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन पासवान ने की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सौरभ तिवारी, पियूष पासवान, भागलपुर जिलाध्यक्ष सुबोध रमन, युवा जिलाध्यक्ष मनीष यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान, मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार, जिला उपाध्यक्ष नीरज पासवान, ज्ञानदेव पासवान, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष ऋतु पासवान, रॉबट पासवान, राजेश पासवान, जिला सचिव मुरारी पासवान और प्रखंड प्रधान महासचिव अजीत पासवान सहित सभी पंचायत अध्यक्ष और 100 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में 28 नवंबर को गांधी मैदान को भरने का संकल्प लिया और […]

गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव, राहत राशि की मांग ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत में बाढ़ पीड़ितों ने राहत राशि नहीं मिलने के विरोध में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। इस्माइलपुर बिनटोली रिंगबांध टूटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद अब गंगा का पानी तो सिमट चुका है, लेकिन लोगों की फसलें और अन्य सामान बर्बाद हो गए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि बिहार सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि सैदपुर पंचायत के लोगों को अब तक नहीं मिली है। आज लगभग 200 बाढ़ पीड़ितों ने मिलकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना है कि अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के मिलीभगत से मुआवजा राशि को अन्यत्र बांट दिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि […]

बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उत्साहपूर्वक आयोजन किया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर ने संस्थान में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने की, और इसे सतर्कता अधिकारी एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने समन्वित किया। सप्ताह की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के तहत, सभी डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्र उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कुलपति डॉ. सिंह ने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा का नेतृत्व करते हुए सभी सदस्यों को अपनी भूमिकाओं में ईमानदारी और निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज में नैतिकता के मानक स्थापित करने का एक मार्ग हैं। डॉ. […]

सुलतानगंज थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन, जमीन विवादों का हुआ निपटारा |||GS NEWS

sultanganjनवगछियाDESK 04 B0

सुलतानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रिय रंजन और अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों के जमीन विवादों का निष्पादन किया गया। विशेष रूप से नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 8 के मिर्जागांव महतो बाबा स्थान के पास बिहार सरकार की जमीन पर आम रास्ते के अतिक्रमण का मामला चर्चा में रहा। जब अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने संबंधित कागजात की जांच की, तो अतिक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने तुरंत स्थल जांच की और मीडिया को बताया कि यह विवाद आज जनता दरबार में सुलझाया जाएगा। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण और कर्मचारी भी मौजूद थे। DESK 04 B

छठ पूजा को लेकर सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गंगा स्नान कर रहे भक्त ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : छठ पूजा के अवसर पर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। भागलपुर, बांका, मुंगेर और आसपास के जिलों से आए छठ व्रती गंगा स्नान कर पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा से पहले गंगा स्नान करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। स्नान के बाद श्रद्धालु निष्ठा और शुद्धता के साथ प्रसाद की सामग्री खरीदने और अन्य आवश्यक तैयारियों में लग गए हैं। इस अवसर पर घाटों की रौनक बढ़ गई है, और श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक है। DESK 04 B

भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी का हुआ गठन, परवेज जमाल को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया तो महासचिव पद राजेश सिंह को ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले में कांग्रेस कमेटी का नया गठन किया गया है। बिहार राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। परवेज जमाल को एक बार फिर भागलपुर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी राजेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, कोषाध्यक्ष के रूप में प्रमोद मंडल का चयन किया गया है। नई कमेटी में 57 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव और 5 संगठन सचिव भी शामिल किए गए हैं। राजेश कुमार सिंह, जो पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। महासचिव बनने के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर और गुलदस्ते देकर शुभकामनाएँ […]

दो दिवसीय काली मेला सेवा शिविर का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी नवगछिया के द्वारा काली मेला भवानीपुर के प्रांगण में दो दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें मेला में आए भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल, निःशुल्क मेडिकल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था किया गया। सेवार्थ विधार्थी के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि यह सेवा शिविर मैया के प्रांगण में विगत कई वर्षों से लगाया जा रहा और कल तक यह सेवा शिविर रहेगा सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। अभाविप के जिला संयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है हम सब को सेवा शिविर में सेवा कार्य करने को मौका मिलता है। वहीं मौके […]

मदरौनी में भाजपा नेता के साथ मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भाजपा के प्रखंड महामंत्री रंगरा प्रखंड के मदरौनी निवासी मनोरथ कुमार के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ा. इस संबंध में पीड़ित ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. बताया कि अपने घर से स्कार्पियों गाड़ी से किसी काम के लिए परिवार के साथ मदरौनी चौक जा रहा था. गांव के सुमन कुमार सिंह हाथ देकर गाड़ी रूकवाया. सुमन ने गाली गलौज करते हुए कालर पकर गाड़ी से खीच कर मारपीट करने लगा. गाड़ी के शीशा व वाइजर पर लाठी चला दिया. सुमन ने चार पांच लड़के को आवाज देकर बुलाया. उन लोगों ने भी गाली गलौज करते हुए मेरे परिवार के सदस्यों के साथ बदतमिजी किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच […]