Month: November 2024

Noimg

69वीं बीपीएससी परीक्षा में लहराया परचम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव केभोलसर गांव के अंकित पुलिस उपाधीक्षक और राकेश बनें जेल उपाधीक्षक प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)।69वीं बीपीएससी परीक्षा में कहलगांव प्रखंड स्थित भोलसर (एकचारी) गांव के दो युवकों ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। रुदल पंडित के पुत्र अंकित कुमार रंजन ने प्रतियोगिता परीक्षा में 26वीं रैंक हासिल कर पुलिस उपाधीक्षक का पद प्राप्त किया। यह उनका पहला प्रयास था। वहीं, सुबोध पंजीयार के पुत्र राकेश कुमार ने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक प्राप्त कर जेल उपाधीक्षक के पद पर सफलता पाई।पुलिस उपाधीक्षक बने अंकित के पिता रुदल पंडित मवि, रसलपुर में नियोजित शिक्षक हैं, जबकि राकेश के पिता पेशे से ठेकेदार हैं। अंकित की पढ़ाई और सफलता की कहानी :अंकित के पिता […]

Noimg

ठहर जाये कदम… ‘ रसकदम ‘ ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर) । प्रसिद्धि में किसी से कम नहीं है ‘रसकदम’. मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट और सिलाव का खाजा की जो ख्याति है उससे रत्ती भर भी कम नहीं है भागलपुर जिले के कहलगांव का रसकदम की स्वाद संग ख्याति.सम्बन्ध संग सरोकार की मिठास है रसकदम.मेहमानों के लिए मिठाई की सौगात है रसकदम.सो,कहलगांव शहर में पैर पड़ते ही सहसा मेहमानों के ठहर जाते हैं कदम. बोल उठते हैं चख लेते हैं भाई कहलगांव का…’ रसकदम ‘. फिलवक्त, दो सौ वर्षों से चले आ रहे इस कारोबार ने कहलगांव में कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है. वैसे भागलपुरी जर्दालू आम, जगदीशपुर (भागलपुर) का कतरनी चूड़ा के स्वाद की भी चर्चा देश – विदेश में खूब है. […]

Noimg

एसआई ने नौकरी लगने के नाम पर फोटो स्टेट संचालक से किया ठगी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिसौनी के रहने वाले फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार से नौकरी लगने के नाम पर महिला सी पुलिसकर्मी ने ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले को लेकर फोटो स्टेट संचालक शंभू कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर बताया कि 2023 में श्रावणी मेला के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में एस आई ऐश्वर्या राय ड्यूटी पर थी इसी दौरान प्रखंड परिसर के समीप फोटो स्टेट. दुकान में वह आती जाती थी आने जाने के दौरान उसका परिचय एसआई से हुआ महिला पुलिस कर्मी ने फोटो स्टेट संचालक को बताया कि उनके बेटा का नौकरी दरोगा में लगा देंगे इसके लिए सेटिंग करना पड़ेगा सेटिंग करने की आवाज में 290000 रुपया […]

Noimg

ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा दौलतपुर गाँव का रोड काटने पर ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखण्ड के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गाँव में बने ग्रामीण कार्य विभाग से बने रोड को लेकर जमीन मालिक के द्वारा हाई कोर्ट केश करने पर जमीन मालिक की जमीन देने की डिग्री मिलने पर आज बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ मधुलिका कुमारी दल बल एंव जैसीबी के द्वारा रोड तोड़ने पर दौलतपुर गाँव वासीयों ने विरोध करते हुए प्रर्दशन कर रोड नहीं तोड़ने एंव विभाग के सभी अधिकारीयों वापस भेजा| वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग से यह रोड लगभग 30 वर्ष पूर्व बनाया गया था जो जमीन मालिक का जमीन रोड में चले जाने पर हाईकोर्ट में. मामला दर्ज करने पर जमीन मालिक को हाईकोर्ट के द्वारा […]

Noimg

नवगछिया-नगरह सड़क की जर्जर स्थिति पर डीएम से मुलाकात, जल्द निर्माण की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया-नगरह जाने वाली सड़क की खस्ता हालात के कारण स्थानीय लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस सड़क की स्थिति सुधारने की मांग को लेकर नगरह निवासी पत्रकार विहान सिंह राजपूत ने भागलपुर डीएम से मुलाकात की। उन्होंने डीएम से सड़क निर्माण की जल्द कार्रवाई की अपील की। भागलपुर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं और कहा कि सड़क को नए तरीके से जल्द बनाया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी अपनी मांग को दोहराया, जिसमें अरूण सिंह, प्रो. अमरजीत सिंह, सुनील सिंह, लखन पांडे समेत अन्य कई लोगों ने सड़क के निर्माण की जरूरत जताई है। DESK 04 B

Noimg

आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने खरीक बाजार में डकैती की घटना पर जताई चिंता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने खरीक बाजार स्थित सचिन ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। विगत रात हुई इस डकैती में अपराधियों ने गेट का ग्रिल काटकर और ताला तोड़कर 3 करोड़ से अधिक कीमत का सोना और चांदी लूट लिया था। राजेंद्र यादव ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए सोने-चांदी की रिकवरी नहीं की जाती है, तो आजाद हिंद मोर्चा के द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार को इस मामले में जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर पैक्स चुनाव : नामांकन वापसी के साथ शेष प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – छह पैक्सों में चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन वापसी के साथ शेष प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नारायणपुर पैक्स से चुन्नी कुमारी व अभिषेक कुमार व भ्रमरपुर पैक्स से प्रिया कुमारी ने अध्यक्ष पद से नामांकन वापस लिया है.नारायणपुर पैक्स से निलाव कुमार उर्फ पलटन चौधरी, बबली देवी व जुगनू कुमारी , भ्रमरपुर पैक्स से राजेश कुमार व हिमांशु कुमार झा , बैकुंठपुर पैक्स से राजीव कुमार रंजन व श्रीकांत मंडल , नगरपारा दक्षिण पैक्स से रूद्र प्रताप सिंह व संजीव कुमार सिंह अध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में है ,जबकि कसमाबाद पैक्स से सगुना देवी व जयपुर चूहर पश्चिम पैक्स से सुनीता कुमारी […]

Noimg

किसान के साथ मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : खेत जोतवाने के दौरान किसान के साथ मारपीट करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित छोटी परवत्ता निवासी सूरज कुमार है. बताया गया कि 12 जुलाई को छोटी परवत्ता के मुकेश दास ने पुलिस को बताया था कि जे ट्रेक्टर से परबत्ता थानांतर्गत स्थित अपना खेत जोतने गए तो सूरज मंडल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इनसे रंगदारी स्वरूप एक लाख रूपया की मांग की एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करते हुए इन्हें एवं खेत में काम कर रहें अन्य लोगों के साथ मारपीट के लिए उतरू हो गये. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज […]

Noimg

खरीक चकमैदा के पास मिले अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक चकमैदा के पास मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत हथिऔंधा निवासी मो मंजूर आलम के पुत्र सलमा के रूप में हुई है. मृतक के पिता मंजूर आलम ने बताया कि सलमा की शादी बिहपुर थाना के मिल्की में छह माह पूर्व हुई थी. 19 नवंबर की शाम घर में पत्नी सोनम खातून को बताकर वह निकला था कि ससुराल मिल्की जा रहा हूं. उसके साथ पांच अन्य लड़के भी थे. बहनोई से पांच सौ रुपये भी लिये थे किंतु जब घर वापस लौट कर नहीं आया, तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे. ससुराल भी पता किया किंतु सलमा ससुराल भी नहीं पहुंचा था. 20 नवंबर को नवगछिया […]

Noimg

नवगछिया: सचिन ज्वैलर्स में चोरी करने वाले आरोपितों की पहचान करने पर 25 हजार रुपये इनाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने खरीक स्थित सचिन ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले आरोपितों की पहचान में मदद करने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को आरोपितों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो उस जानकारी पर आरोपितों की गिरफ्तारी और पहचान के बाद उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपितों की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। […]