Month: December 2024

उत्साहित होकर छात्र-छात्राएं करवा रहे रजिस्ट्रेशन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बाल भारती विद्यालय एवं बाल भारती में “क्रिएटिव टैलेंट हंट 2” प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। जीएस न्यूज द्वारा आयोजित “क्रिएटिव टैलेंट हंट 2” प्रतियोगिता बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड और बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के तहत बच्चों को एक लिखित परीक्षा का सामना करना होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान और प्रश्नोत्तरी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। बाल भारती विद्यालय के कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क के […]

टोटो पलटने से एक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी से नवगछिया जाने वाली पीडब्ल्डी सड़क पर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे एक टोटो असंतुलित होकर लतरा गाँव के पास पलट गई। टोटो में सवार तीनटंगा करारी गांव के निवासी शिव शंकर कुमार यादव उर्फ रविंद्र यादव सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने गोपालपुर पुलिस को तुरंत जानकारी दी। मौके पर गोपालपुर सीओ रोशन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस मंगवाए और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं, पुलिस ने टोटो को जप्त कर लिया है। DESK 04 B

पाँचवे चरण में प्रखंड के चार पैक्सों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: मंगलवार को पांचवें चरण के चुनाव में प्रखंड के चार पैक्सों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न साढ़े चार बजे तक चला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी, और उम्मीदवारों के समर्थक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम और क्रमांक खोजने में मदद कर रहे थे। हालाँकि, कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली विवाद की स्थिति बनी, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और निगरानी से कोई बड़ी घटना नहीं हुई और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी लगातार मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे। मुख्य मतदान केंद्रों पर मतदान का विवरण इस प्रकार है: इस प्रकार, चुनाव का निष्पक्ष और शांतिपूर्वक […]

खरीक थाना के गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना के गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया . इस संबंध में पीड़ित खरीक थाना के तेलघी निवासी सिवम कुमार ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है . बताया कि दो दिसंबर की रात खरीक थाना के थाना उप प्रभारी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया . भोज खाकर घर की ओर जा रहा था तो मुझेे रोक कर रात के करीब आठ बजे रोक कर पूछताछ किया. और जब कुछ नहीं मिला तो मुझे अपने साथ दो घंटा तक घुमाया. मेरे पास से पांच सौ रूपया भी पाकेट से निकाल लिया. हम बोले कि हम इसकी शिकायत करेंगे तो उप प्रभारी बोले जो करना हैं करो. हमे गाली गलौज भी किया. इस संबंध […]

बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित, नवगछिया की नेहा और भागलपुर की पायल भी शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोडगु (कर्नाटक): 6 से 8 दिसंबर तक कोडगु (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली 5वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार की टीम में नवगछिया की नेहा शर्मा और भागलपुर की पायल कुमारी भी शामिल हैं। बिहार महिला टीम के खिलाड़ियों का चयन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया है, जिसमें प्रमुख नामों में कप्तान प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, निधि कुमारी (वैशाली), कुमकुम कुमारी (पूर्वी चम्पारण), दीपाली वर्मा (दरभंगा), रिया कुमारी (बाढ़), नेहा शर्मा (नवगछिया), प्रतिभा थापा (मुजफ्फरपुर), पायल कुमारी (भागलपुर), और अनुष्का कुमारी (समस्तीपुर) शामिल हैं। फेडरेशन […]

नवगछिया एसपी के नेतृत्व में अपहृत व्यवसायी पुत्र की सकुशल बरामदगी पर किया आभार व्यक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बिहपुर झंडापुर इमली चौक से कुछ दिन पहले अपहृत झंडापुर निवासी व्यवसायी दीपक कुमार पोद्दार के आठ वर्षीय पुत्र दिव्यांश राज उर्फ गोलू को नवगछिया एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने मात्र 18 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस सफलता के बाद सोमवार को प्रखंड के औलियाबाद निवासी सह जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद ने नवगछिया एसपी पूरन कुमार झा से उनके कार्यालय में मिलकर आभार व्यक्त किया। पप्पू सिंह निषाद ने कहा, “एसपी झा के नेतृत्व में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उनके प्रयासों से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल गिरा है और आम लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। इस त्वरित कार्यवाही से यह […]

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मजदूरी करने जा रही दो महिला को मारा धक्का ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

घायल एक महिला की इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में मौत नवगछिया। विक्रमशीला पहुँच पथ, इस्माईलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाह्नवी चौक के समीप मंगलवार सुबह करीब 8:50 बजे नवगछिया तरफ से भागलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने मजदूरी करने जा रही दो महिला को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में दोनो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस्माइलपुर थाना पुलिस ने दोनो घायल महिला को उठाकर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचाया। जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के मोतीटोला परबत्ता निवासी माला देवी पति स्व उपेंद्र मंडल उम्र 50 वर्ष बताया गया। वही दूसरी घायल महिला बबिता देवी पति तेजनारायण मंडल […]

मो इंतकाम हत्याकांड में मृतक के जीजा के बयान पर अज्ञात पर बिहपुर थाना में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड संख्या 12 निवासी मो इंतकाम हत्याकांड को लेकर मृतक के जीजा झंडापुर निवासी मो मुमताज़ के द्वारा बिहपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज करवाई गई। बिहपुर पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। ज्ञात हो की मो इंतकाम का शव मंगलवार की सुबह बभनगामा के बगीचे में एक पेड़ के नीचे बरामद हुआ था। गले में एक रस्सी बंधी थी जिससे स्पष्ट था की कहीं और से घसीट कर लाया गया था। सर व चेहरा खून से लथपथ था। DESK 04 B

अपहरण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 30 नवंबर की रात्रि करीब 11:30 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर निवासी दिव्यांश राज उर्फ गोलू उम्र 7 वर्ष पिता दीपक पोद्दार को दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ईमली चौक झण्डापुर से अपहरण कर 22 लाख रुपया फिरौती की मांग की जा रही है। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 119/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, डीआईयू एवं एसटीएफ टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत दिव्यांश […]