Month: December 2024

Noimg

सत्संग के दूसरे दिन स्वामी रघुनंदन महाराज के प्रवचनों से श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : सत्संग के दूसरे दिन स्वामी रघुनंदन महाराज के प्रवचनों से श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध. संतमत सत्संग के दूसरे दिन पूर्व विधायक बीमा भारती, जिला परिषद सदस्य रानी भारती एवं जिला परिषद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा कुमारी ने भी सत्संग में पहुंचकर स्वामी हरि नंदन महाराज से आशीर्वाद लिए एवं उनके अमृतवाणी से लाभ उठाई. जानकारी देते हुए सत्संग के अध्यक्ष पूर्व सरपंच नंदकिशोर मंडल, सचिव अजीत कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि कल सत्संग की समाप्ति होगी. सत्संग में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सत्संग की महिमा को जाना. स्वामी हरि नंदन महाराज ने कहा जिस तरह से शबरी ने राम को पाने के लिए दिन-रात भजन सत्संग किया इस तरह से मनुष्य को भी मनुष्य तन […]

Noimg

नवगछिया: एटीएम बदलकर 50 हजार निकाला

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी पंकज प्रसाद सिंह की पुत्री बबली कुमारी के साथ एटीएम बदलकर 50 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बबली कुमारी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।बबली कुमारी ने बताया कि वह 23 दिसंबर को अपने जीजा वरुण कुमार का एटीएम कार्ड लेकर नवगछिया स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। एटीएम पर एक लड़का पीछे खड़ा था, जिसने मदद का बहाना कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब बबली ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो पैसा नहीं निकला। इसके बाद वह एटीएम से बाहर आ गई। थोड़ी देर बाद उसके जीजा के मोबाइल पर 50 हजार रुपये की निकासी के […]

Noimg

मप्रवासी पक्षियों के शिकार में दो शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया और खगड़िया वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पसराहा से दो शिकारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कूट सरार, व्हाइट आयड पोचार्ड, कुर्चिया बत्तख, वुड सैंडपीपर और भूरा चौबाहा प्रजाति के चार प्रवासी पक्षी बरामद किए गए। इन पक्षियों का शिकार वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गैरजमानती और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। शिकारी की पहचान और गिरफ्तारीगिरफ्तार आरोपितों की पहचान खगड़िया पसराहा के रहने वाले सुखी मुनि और रमण कुमार के रूप में हुई है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि पसराहा चौक के पास प्रवासी पक्षियों का शिकार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नवगछिया और खगड़िया वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी […]

Noimg

धर्मचंद भगत का बिहार योगा टीम में चयन, नवगछिया का नाम किया रोशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया योगा अकेडमी के खिलाड़ी धर्मचंद भगत का चयन बिहार योगा खेल टीम में हुआ है। इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। जिला संयोजक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि धर्मचंद फरवरी में योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योगा खेल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए केरल जाएंगे। सिवान प्रतियोगिता में जीता था पदकअगस्त महीने में सिवान में आयोजित बिहार राज्य योगा खेल प्रतियोगिता में धर्मचंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर भागलपुर और नवगछिया का नाम रोशन किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन बिहार योगा टीम में किया गया है। क्षेत्र में बधाइयों का तांताधर्मचंद के चयन पर जिला संयोजक घनश्याम प्रसाद, रामदेव प्रसाद यादव, रामकुमार साहू, संतोष […]