Month: December 2024

Noimg

रेलवे केबिन बंद करने को लेकर भवानीपुर में ग्रामीणों का विरोध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव में रेलवे केबिन बंद किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे गुमटी 10 बी बंद होने के कारण उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH31) पर जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों के अनुसार, भवानीपुर के पास स्थित 200 एकड़ से ज्यादा जमीन उनका है, और रेलवे केबिन चालू रहने के कारण वहां का आना-जाना सहज रहता था। अब केबिन बंद होने से यह रास्ता बंद हो जाएगा, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि केबिन बंद होने से उस रास्ते से आवागमन कम हो जाएगा, और इससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। ग्रामीणों […]

Noimg

ढोलबज्जा थाना पुलिस पर आरोप, अपहरण के आरोपी को पकड़कर छोड़ा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के ढोलबज्जा थाना पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण के एक आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ देने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पैसे लेकर आरोपी को छोड़ा गया, जबकि अपहृत लड़की और युवक अब तक बरामद नहीं हुए हैं। क्या है मामला:चार दिसंबर को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गांव के ही युवक ने शादी की नीयत से लड़की का अपहरण कर लिया। इस घटना को लेकर छह दिसंबर को लड़की के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में मिथिलेश कुमार उर्फ श्रीकाल, उनके पिता मैनेजर यादव, […]

Noimg

गाड़ी की बैटरी को लेकर विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को पीटा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में गाड़ी की बैटरी को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्होंने 23 नवंबर को नवगछिया बस स्टैंड स्थित इमरान ऑटो इलेक्ट्रिक से अपनी चार चक्का गाड़ी के लिए बैटरी खरीदी थी। दुकानदार मु. मोइन ने बैटरी पर एक साल की गारंटी का आश्वासन दिया था। बैटरी खराब होने पर हुआ विवाद: पीड़ित ने बताया कि बैटरी केवल दो महीने में ही खराब हो गई। गारंटी के तहत नई बैटरी की मांग करने पर दुकानदार मु. मोइन और अन्य ने […]

Noimg

पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन: नवोदयन सम्मेलन में ताजा हुई पुरानी यादें ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में रविवार को आयोजित पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन ने पुराने साथियों को फिर से जोड़ने और यादों को संजोने का मौका दिया। इस रंगारंग आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य रोशन लाल और उप प्राचार्य एस.के. चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में करीब 31 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें डॉ. रामा शेखर, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. संकेत राज, डॉ. अमृता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर (सबौर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी), इं. निश्चल, इं. कन्हैया कुमार, मेरीन इं. शिवशंकर चौधरी, इं. शुभम, भारतीय नौसेना सार्जेंट प्रवीण कुमार, इं. आयुष कुमार, इं. मौसम कुमारी, बारसोई स्टेशन मास्टर कन्हैया कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर गौतम कुमार, […]

Noimg

201 महिलाओं द्वारा किया जाएगा खाटू वाले श्याम का अखंड पाठ ||GS NEWS

Creative Talent Hunt 2023नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाल भारती स्कूल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सजेगा अलौकिक दरबार नवगछिया। नवगछिया के बाल भारती स्कूल (पोस्ट ऑफिस रोड) में 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 को 35वां श्री श्याम महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर पर बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया श्याम बाबा का अलौकिक दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा:31 दिसंबर को प्रातः 9 बजे बाबा की ज्योत जलाकर पूजा-अर्चना की जाएगी। दोपहर 12 बजे से कोलकाता से आ रहे धरणीधर दाधीज, विशाल शर्मा और स्पर्श नृत्य नाटिका के सान्निध्य में 201 महिलाओं द्वारा बाबा श्याम का अखंड पाठ किया जाएगा। 1 जनवरी को प्रातः काल से भक्तों के लिए बाबा की […]

Noimg

सब जूनियर लागोरी स्टेट चैम्पियनशिप: नवगछिया में तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया के खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है कि पारंपरिक खेल लागोरी का सब जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप ऐतिहासिक महदत्तपुर के चैती दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार की 32 टीमें भाग लेंगी और 500 से अधिक खिलाड़ी इस आयोजन में शामिल होंगे। नवगछिया लागोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होगी। उन्होंने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे श्रमदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों जैसे कार्यक्रम प्रमुख, संयोजक, और कोष प्रमुख का गठन किया गया है। इस […]

Noimg

54 लाख के गबन में नारायणपुर के उप डाकपाल मनोहर चौधरी निलंबित, पुलिस जांच में जुटी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर डाकघर के तत्कालीन उप डाकपाल, बिहपुर के अमरपुर निवासी मनोहर चौधरी (पिता- गोरे चौधरी) को 54 लाख 66 हजार 378 रुपये की राशि गबन करने के आरोप में डाक विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने नारायणपुर निवासी रिटायर फौजी राजदेव रजक (खाता संख्या: 5428009785) और उनकी पत्नी श्यानमनी देवी (खाता संख्या: 3854153083) के खातों से वर्ष 2021 और 2022 में विभिन्न तिथियों पर राशि निकाली, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में इसका लेखा-जोखा दर्ज नहीं किया। डाक विभाग की शिकायत पर नवगछिया अनुमंडल के डाक निरीक्षक (एसडीओ) जेसी राय ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने आरोपी उप डाकपाल की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह […]

Noimg

भागलपुर में 13वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: अखिल बिहार शतरंज संघ और भागलपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह आज विधिवत संपन्न हुआ। समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, महापौर डॉ. बासुंधरा लाल, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार और समाजसेवी विजय यादव ने बोर्ड पर शतरंज की चाल चलकर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया। इसके बाद विभिन्न वर्गों के विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेल को दो वर्गों में आयोजित किया गया और खिलाड़ियों की आयु सीमा के आधार पर कैटेगरी तय की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की […]

Noimg

मौसम में बदलाव से छोटे बच्चे हो रहे बीमार, सर्दी-खांसी और बुखार का प्रकोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में लगातार बदलते मौसम और बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर छोटे बच्चे सर्दी, खांसी और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों में सर्दी और खांसी के लक्षण आम हैं, लेकिन इस समय ठंड का असर अधिक होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और ठंडी हवा से बचाने की अपील की। डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि बच्चों को सर्दी-खांसी से बचाने के लिए उनके खानपान में गर्म और पौष्टिक आहार शामिल करें। साथ ही, घर को गर्म रखें और बच्चों को […]