Month: December 2024

Noimg

परिचारी परीक्षा परिणाम में देरी से परीक्षार्थियों का धरना, सरकार को दी चेतावनी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: 15 और 19 सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित परिचारी परीक्षा का परिणाम तीन महीने बाद भी जारी नहीं होने से नाराज परीक्षार्थियों ने भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड के योग स्थल पर धरना दिया। इस परीक्षा में बिहार के लगभग 3000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। धरना दे रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है, जिससे उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है। परीक्षार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि 3 जनवरी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया, तो वे पटना के गांधी मैदान में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने दो साल पहले परिचारी परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे, […]

Noimg

भागलपुर में मकर संक्रांति पर तिलकुट का सजा बाजार, “गया” के कारीगरों का चल रहा जादू ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में मकर संक्रांति पर्व को लेकर तिलकुट का बाजार पूरी रौनक पर है। शहर के तिलकामांझी चौक, वैरायटी चौक और पन्ना मिल मार्ग समेत विभिन्न इलाकों में तिलकुट की दुकानें सज गई हैं। गया जिले के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए तिलकुट की सुगंध दूर-दूर तक लोगों को आकर्षित कर रही है। दुकानदारों ने बताया कि इस साल तिलकुट की कीमतों में गिरावट जरूर आई है, लेकिन इसकी गुणवत्ता ग्राहकों को खूब भा रही है। बाजार में तिलकुट 150 रुपये से 700 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। खासतौर पर खुआ-मावा वाले तिलकुट की जबरदस्त मांग है। भागलपुर में प्रतिदिन 10-15 क्विंटल तिलकुट तैयार हो रहा है। इसमें भागलपुर के 250 से अधिक कारीगर जुटे हुए हैं, वहीं […]

Noimg

नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा का हुआ तबादला, प्रेरणा कुमार बनीं नवगछिया की नई एसपी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार सरकार ने राज्य में पुलिस अधिकारियों के तबादले की एक बड़ी प्रक्रिया के तहत कुल 62 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस आदेश के बाद नवगछिया के वर्तमान एसपी पूरण कुमार झा का तबादला हुआ है। उनकी जगह अब प्रेरणा कुमार को नवगछिया का नया एसपी नियुक्त किया गया है। नवगछिया की नई एसपी के रूप में प्रेरणा कुमारी की नियुक्ति से क्षेत्र की जनता में नई उम्मीदें पैदा हो गई हैं। एसपी के रूप में उनका कार्यकाल चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि उन्हें नवगछिया में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाना होगा। हालांकि, प्रेरणा कुमारी अपने प्रशासनिक अनुभव और दृढ़ निश्चय के साथ इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। […]

Noimg

नवगछिया उपकारा में बंदियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण, 29 बंदियों को प्रमाणपत्र वितरित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया उपकारा में बंदियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए 23 से 28 दिसंबर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा सामान्य उद्यमिता विकास के तहत किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बंदियों को बुक कीपिंग और एकाउंटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, इडीपी प्रशिक्षक देवोजीत मुखर्जी और सिद्धार्थ ने समय प्रबंधन, बिजनेस मैनेजमेंट, उद्यम अचीवमेंट, मोटिवेशन, बैकिंग सेवा, ग्राहक सेवा केंद्र, मुद्रा ऋण योजना और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। प्रशिक्षकों ने बंदियों को यह बताया कि जेल से रिहाई के बाद उन्हें समाज में पुनः घुलने-मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे आत्मनिर्भर […]

Noimg

बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले समिति के सदस्य स्वर्गीय रमण कुमार उर्फ चंदू के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद, समिति ने पूरी, सब्जी और बुनिया का वितरण किया, जिसे पंक्ति में खड़े लोग आनंदपूर्वक ग्रहण करते नजर आए। इस कार्यक्रम में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य और रेलवे प्रशासन के लोग भी उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह सेवा हर शनिवार को जारी रहती है। ठंड को देखते हुए आगामी कार्यक्रमों में जरूरतमंदों […]

Noimg

युवक की हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। परवत्ता थाना पुलिस ने 25 जुलाई को महादेवपुर धोरैया बिहियार में हुए युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। अजीत यादव इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता गांव का निवासी है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि परवत्ता थाना के साहू परवत्ता दियारा निवासी अरुण मंडल ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अरुण मंडल ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 जुलाई को उसके पुत्र सुमन कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। हत्या के बाद शव धोरैया बहियार से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद पाया कि कीरो यादव उर्फ अखिलेश यादव, अजीत […]

Noimg

खरीक की ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले बदायूं गैंग के नौ सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। खरीक बाजार में ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 880 ग्राम चांदी, 98 हजार रुपये नकद, चार अवैध हथियार, 16 कारतूस, शटर काटने के उपकरण और घटना के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि 24 नवंबर की रात खरीक बाजार स्थित सचिन पोद्दार की सोने-चांदी की दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। 25 नवंबर को सचिन पोद्दार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तीन विशेष टीमों का […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत के अधिवेशन में मिला नया दायित्व ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बिहार के 66वां प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा में 24, 25, 26 और 27 दिसंबर को सम्पन्न हुआ। जिसमें दक्षिण बिहार के 27 जिले से कुल 1500 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी महराज ने किया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल उपस्थित हुई। कार्यक्रम में बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार, युवाओ पर नशीली प्रदार्थ और बेरोजगारी का असर जैसे तीन प्रस्ताव पारित हुए। पहला भाषण में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विशिष्ट कार्यपद्धति तथा दूसरे भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामनव्वीजी ने पंच […]

Noimg

मारपीट करने को लेकर थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी बिट्टू कुमार पिता स्व सदानंद कुमर ने गाली-गलौज एवं मारपीट को लेकर झंडापुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि 24 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे अपनी कार से जयरामपुर काली मंदिर पहुंचे जहां सामने खड़ी वाहन को देख हॉर्न बजाए की अचानक शैलेश कुमर, संतोष कुमर पिता शंभु कुमर और शंभु कुमर पिता स्व परमेश्वर कुमर एकमत होकर गाली-गलौज करने लगा। कहने लगा बहुत गाड़ी वाला बनता है। उपरोक्त ने घूंसा फाइट से मारपीट करते हुए गाड़ी से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगो के बीचबचाव के बाद किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर निकला और […]