Month: December 2024

Noimg

भागलपुर और आसपास के इलाकों में ठंड का असर तेज, नगर निगम की लापरवाही सामने आई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर और उसके आसपास के इलाकों में ठंड का असर अब तेज हो गया है। सर्दी के इस मौसम में आज का दिन सबसे ठंडा रहा, और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, दोपहर के समय हल्की धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन ठंड की चुभन अभी भी बरकरार रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक या दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है। इस बढ़ती ठंड के बीच नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन नगर निगम ने अब तक कंबल की खरीदारी नहीं की है। कंबल वितरण में देरी से शहर के गरीब और […]

Noimg

इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी गेम्स : 2024 ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव की दीप्ति ने 400, 200, 100 मीटर रेस में गोल्ड जीता, बेस्ट एथेलेटिक्स का ट्रॉफी भी मिला प्रदीप विद्रोहीभागलपुर. जिले के कहलगांव प्रखंड स्थित किशनदासपुर गांव निवासी पिता श्रवण जायसवाल व माता ललिता देवी की 21 वर्षीय पुत्री व भागलपुर जिला की उड़नपरी दीप्ति कुमारी ने आरा स्थित वीकुंवर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स गेम्स 2024 के तीन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड लेकर तहलका मचा दी। इतना ही नहीं दीप्ति को बेस्ट एथेलेटिक्स का ट्रॉफी भी मिला। 400 व 100 मीटर रिले दौड़ में भी दीप्ति की टीम को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। मालूम हो कि इस प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी से सैकड़ों की संख्या में एथलेटिक्स ने हिस्सा लिया था।तीन दिवसीय इंटर कॉलेज […]

Noimg

एनटीपीसी कहलगांव ने निःशुल्क मोतियाबिंद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

शिविर में 130 मरीजों की आंखों में लौटाई रोशनीप्रदीप विद्रोहीभागलपुर : एनटीपीसी कहलगांव ने अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 510 चयनित मरीजों में से 382 मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और उन्हें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दी गई।एनटीपीसी कहलगांव द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में संदीप नायक , परियोजना प्रमुख (कहलगांव) की उपस्थिति में मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मे, दवाएं, आवश्यक बर्तन और कंबल प्रदान किए गए। सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की सुविधा दी गई है। शेष चयनित मरीजों का उपचार और ऑपरेशन प्रक्रिया जारी है।एनटीपीसी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी देखभाल सुनिश्चित करना है। […]

Noimg

भागलपुर: जेल अधीक्षक पर कुख्यात गैंगस्टर से मुलाकात करवाने और गिफ्ट में कार लेने का आरोप, CCTV फुटेज सामने आया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट – शयामानंद सिंह, भागलपुर भागलपुर केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक से गिफ्ट के तौर पर 15 लाख रुपये की कार ली और बदले में उसे अपनी मौजूदगी में मुलाकातियों से मिलवाने की सुविधा दी। इस मामले को लेकर तीन डिप्टी सुपरिटेंडेंट और 36 जेल कर्मियों ने जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक शिकायत की है। जेल कर्मियों का कहना है कि सुपरिटेंडेंट बिना किसी कारण के उन्हें गालियाँ देते हैं और सस्पेंड करने की धमकी देते हैं। इसके अलावा, वे अपनी केबिन में मुकेश पाठक और अन्य अपराधियों से मुलाकात करवाते हैं, जो जेल के नियमों के खिलाफ है। इस […]

Noimg

भागलपुर में रिंग बांध बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, हर साल बाढ़ से सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा में समाती है ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के मसादू इलाके में हर साल बाढ़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अब परमानेंट समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ये ग्रामीण रिंग बांध बनाने की मांग कर रहे हैं, जिससे बाढ़ के कारण होने वाली तबाही से बचा जा सके। उनके अनुसार, हर साल बाढ़ के कारण सैकड़ों घर और हजारों एकड़ जमीन गंगा में समाती जा रही है, जिससे स्थानीय लोग विस्थापित हो रहे हैं और उनकी जमीनें भी कटकर गंगा में चली जाती हैं। धरने का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी यादव कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण मसादू इलाके में हर […]

Noimg

मानवाधिकार दिवस के मौके पर रैली ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार की पूर्व संध्या पर सोमवार को परबत्ती में बाल अधिकारों पर रैली निकाली गई। इस मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर बाल अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई है। इसका मकसद समाज में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उसके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकना है।जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति के संयोजक रेखा कुमारी ने कहा भारत में मानव अधिकारों की रूपरेखा देश के संविधान से उत्सर्जित है। जो मानवाधिकार की अवधारणा को वास्तविकता में परिवर्तित करने को प्रेरित करता है। बाबूलाल कुमार पासवान ने कहा संविधान में बाल अधिकारों को प्रभारी बनाने […]

Noimg

मनचला दुल्हा मनोज दूसरी शादी रचाने चला था ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

पहली पत्नी सेखा ने एकचारी पहुंचकर राज खोला @ मनोज पूर्व में भी दो बच्चे की मां के संग भागकर ब्याह रचाया था। प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। कहलगांव के एकचारी से एक फिल्मी मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने एंट्री मारकर अपने पति की दूसरी शादी तुड़वा दी। मामला रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पश्चिम टोला गांव का है। मनचला दूल्हा मनोज पंडित (25 वर्ष) अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पूरे बाराती और रिश्तेदारों के साथ पहुंचे वाले थे। तभी उनकी पहली पत्नी सेखा देवी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।पीरपैंती बाराहाट के हरदेवचक गांव का रहने वाला मोनज पंडित की पहली शादी 22 अगस्त 2023 को झारखंड के मेहरमा की रहने […]

Noimg

स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर 3-0 और सकरीगली की टीम 1-0 से विजयीकहलगांव (भागलपुर)।आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को एसएफसी भागलपुर और एसआरटी कॉलेज धमड़ी टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एसएफसी भागलपुर 3-0 से विजयी रही।अजय बासुकी ने 11वें और 57वें मिनट में दो गोल दागे। वहीं अंकित ने 55वें मिनट पर एक गोल किया।दूसरा मैच एफसी वनवासी कल्याण आश्रम भागलपुर और एसवायएफसी सकरीगली,साहेबगंज के बीच खेला गया। सकरीगली के रोहित ने 46वें मिनट में एक गोल दाग कर अपने टीम को 1-0 से विजयी किया।रेफरी की भूमिका में शंकर कुमार एवं रंजन कुमार थे।मैच के व्यवस्थापक मैनेजर के रूप में प्रवेश कुमार […]

Noimg

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया: नवगछिया के सुप्रसिद्ध तेजस्वी पब्लिक स्कूल में एक शानदार कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों को उनकी उम्र और कक्षा के हिसाब से विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया था, जिससे हर वर्ग के छात्रों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “कैरम जैसे खेल से बच्चों में मानसिक कौशल, रणनीतिक सोच और धैर्य का विकास होता है। ऐसे खेलों से न केवल छात्रों की मानसिक विकास होता है, बल्कि यह उन्हें निर्णय लेने की क्षमता और आत्मविश्वास भी प्रदान करता है।” विद्यालय के प्रशासक नितिन […]