December 29, 2024
तीन वर्षीय पोता लापता, परिवार ने लगाई बरामदगी की गुहार ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर गांव से तीन वर्षीय बच्चा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। झंडापुर निवासी सदानंद शर्मा, पिता स्व. तुलो शर्मा ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर अपने लापता पोते हनिस कुमार को सकुशल बरामद करने की मांग की है। घर के पास खेलते समय गायब हुआ बच्चा परिवार ने बताया कि हनिस कुमार, पिता अखिलेश शर्मा, 26 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे घर के आसपास खेलते हुए अचानक गायब हो गया। बच्चे की तलाश में परिवार ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बच्चे का हुलिया और विशेष जानकारी परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हनिस […]