Month: December 2024

Noimg

सोशल मीडिया पर युवक कर रहे हथियारों का प्रदर्शन : वायरल फोटो की जांच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसपी ने कहा, जांच के बाद होगी कड़ी कार्यवाई नवगछिया। पुलिस जिला में पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के दो युवक ने हथियार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ज्योतिष राज नामक फेसबुक अकाउंट पर दो तस्वीरें वायरल हुआ है। एक तस्वीर में दो लड़के एक साथ खड़े दिख रहे हैं एक के हाथ मे देशी कट्टा है तथा दूसरे तस्वीर में एक युवक के हाथ मे बड़ा रायफल (थ्रीफिपटीन) के साथ तस्वीरें शेयर कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार […]

Noimg

तीन वर्षीय पोता लापता, परिवार ने लगाई बरामदगी की गुहार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर गांव से तीन वर्षीय बच्चा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। झंडापुर निवासी सदानंद शर्मा, पिता स्व. तुलो शर्मा ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर अपने लापता पोते हनिस कुमार को सकुशल बरामद करने की मांग की है। घर के पास खेलते समय गायब हुआ बच्चा परिवार ने बताया कि हनिस कुमार, पिता अखिलेश शर्मा, 26 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे घर के आसपास खेलते हुए अचानक गायब हो गया। बच्चे की तलाश में परिवार ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बच्चे का हुलिया और विशेष जानकारी परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हनिस […]

Noimg

बिहार ने आंध्रप्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : रायगढ़ महाराष्ट्र में 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने आंध्रप्रदेश को कड़े मुकाबले में 35-27, 30-35, 35-28 से हराया। इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की टीम ने सामूहिक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम की कप्तान प्रिया सिंह के नेतृत्व में वंदना कुमारी, पूनम कुमारी, कविता कुमारी और युक्ता रानी ने दमदार खेल दिखाया। बिहार टीम की जीत में खिलाड़ियों की एकजुटता और उनकी रणनीतिक क्षमता का बड़ा योगदान रहा। अब सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला मजबूत टीम तमिलनाडु […]

Noimg

भागलपुर में बिजली विभाग के दो पूर्व एसडीओ पर कार्रवाई, गबन और लापरवाही के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर जिले में बिजली विभाग के दो पूर्व सहायक अभियंताओं (एसडीओ) पर कार्रवाई हुई है। नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद की एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। वहीं, नवगछिया के पूर्व एसडीओ आशीष कुमार की वेतन वृद्धि रोकने के साथ गबन की गई राशि की वसूली का आदेश दिया गया है। नाथनगर में राजस्व की क्षति का मामला नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद पर आरोप है कि उनकी लापरवाही के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को 2 लाख 45 हजार 524 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। उन्होंने बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता से नाजायज वसूली की और वास्तविक तथ्यों को छिपाया। यह मामला […]

Noimg

जिलाधिकारी के मिशन 45 के तहत भागलपुर में 10,752 बच्चे हुए स्वपोषी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में मिशन 45 के तहत कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार और चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है। इस मिशन के अंतर्गत 45 दिनों के भीतर घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया और उन्हें जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की देखरेख में दवाइयां एवं पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कुपोषण किसी भी समाज के लिए कलंक से कम नहीं है। भारत में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मिशन 45 शुरू किया गया। इसके तहत आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया और लगभग 10,752 बच्चों को चिन्हित किया गया। बच्चों के लिए अलग-अलग डाइट चार्ट तैयार कर […]

Noimg

भागलपुर में तीन दिवसीय ‘रंगकथा 2024’ का शुभारंभ, चित्रकला प्रतियोगिता से हुई शुरुआत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के पूर्ववर्ती छात्र संघ कला केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘रंगकथा 2024’ का शुभारंभ आज हुआ। इस आयोजन की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से की गई, जिसमें दो श्रेणियां – सामान्य और मंजूषा विधा शामिल थीं। प्रतियोगिता में भाग लेना पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले चित्रों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन में अन्य राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे। 28 दिसंबर को सुबह बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और शाम को कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। 29 और 30 दिसंबर को दिनभर कला प्रदर्शनी का आयोजन होगा। समापन समारोह के दौरान फोल्डर और स्मारिका का विमोचन होगा। इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी कलाकारों […]

Noimg

पीरपैंती के बाराहाट बाजार में एनएच-133 से अतिक्रमण हटाया गया, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बाराहाट बाजार में अतिक्रमणकारियों द्वारा एनएच-133 के किनारे अवैध रूप से बनाए गए 20-25 घरों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। इन अवैध कब्जों के कारण सड़क निर्माण बाधित हो रहा था, और क्षेत्र में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। एनएच-133 के ठेकेदार ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने कब्जा खाली नहीं किया, जिसके बाद प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ा। अंचल अमीन और अनुमंडल अमीन के नेतृत्व में मापी कराई गई और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। घोषणा के बाद कुछ लोगों ने अपना सामान खुद हटाना शुरू कर दिया, जबकि […]

Noimg

पुत्र का कपड़ा खरीदने गई महिला हुई लापता, पति पुलिस से लगा रहा गुहार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर जिले के गोराडीह में एक महिला अपने पुत्र के लिए कपड़ा खरीदने बाजार गई थी, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। महिला के पति बलराम यादव ने गोराडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बलराम यादव ने बताया कि 18 दिसंबर को उनकी पत्नी पुत्र को कपड़े दिलाने गोराडीह बाजार गई थी। हालांकि, पुत्र घर लौट आया, लेकिन पत्नी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने सगे-संबंधियों में काफी खोजबीन की, परंतु कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली। इस घटना के बाद परिजनों में अनहोनी की आशंका गहराने लगी है। बलराम यादव अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए लगातार पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं। गोराडीह थानेदार […]

Noimg

परीक्षा देनें के बाद छात्र छात्राओं के खिले चेहरे ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 500 छात्र छात्राओं ने दिया जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट का परीक्षा शिक्षकों और छात्रों ने व्यक्त किया आभार नवगछिया। सावित्री पब्लिक स्कूल में शनिवार को जीएस न्यूज़ द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा में किड्स, प्री-जूनियर, जूनियर, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी जैसी श्रेणियां बनाई गई थीं। सभी प्रतिभागियों ने ओएमआर शीट पर 50 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 50 मिनट का समय प्राप्त किया। परीक्षा के बाद छात्रों ने जीएस न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें न केवल सीखने और पढ़ने का अवसर मिलता है, बल्कि उनकी […]

Noimg

नवगछिया के ज्ञान वाटिका विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में शनिवार को शोकसभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने कहा कि डॉ. सिंह का योगदान देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में अमूल्य है। उनकी विद्वता और दूरदृष्टि ने भारत को आर्थिक संकट से उबारा। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने राइट टू एजुकेशन, आधार कार्ड और मनरेगा जैसी योजनाओं की शुरुआत की, जो देश की उन्नति में मील का पत्थर साबित हुईं। सामाजिक विज्ञान के शिक्षक सुमित कुमार ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के अर्थशास्त्र का लोहा पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डी लिट […]