December 5, 2024
दहेज के लिए 21 वर्षीय युवती की हत्या, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : खगड़िया जिले के गंगोर थाना क्षेत्र के डारही गांव में 21 वर्षीय आरती कुमारी की हत्या का मामला सामने आया है। आरती की हत्या दहेज के लिए किए जाने का आरोप उसके पिता प्रमोद मंडल ने ससुराल पक्ष पर लगाया है। आरती का विवाह 11 मार्च को भगवत्तीपुर निवासी प्रमोद मंडल की बेटी आरती कुमारी का विवाह खगड़िया जिले के डारही गांव में हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले आरती से दहेज की मांग कर रहे थे, जिसमें बाइक, फ्रीज और जेवर की मांग प्रमुख थी। आरती के पिता ने थाने में नामजद आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने ससुराल पक्ष के पति, देवर, सास, ननद और अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन […]