Month: December 2024

Noimg

बिहपुर प्रखंड में चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न, आठ पैक्स में हुए बदलाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुई। मतगणना की प्रक्रिया ट्राईसम भवन में शुरू की गई, जो कि हरियो पंचायत से प्रारंभ हुई। प्रखंड के तेरह पंचायतों में से बारह पंचायतों में चुनाव हुआ, जिनमें से आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी। चुनाव में हरियो, विक्रामपुर, औलियाबाद सोनवर्षा, जयरामपुर, मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर सहित आठ पंचायतों में पुराने पैक्स अध्यक्षों ने जीत हासिल की। वहीं, चार पैक्स में बदलाव देखने को मिला, जिनमें बिहपुर, मड़वा, अरसंडीह, और झंडापुर शामिल हैं। बिहपुर पैक्स से युवा प्रत्याशी कुलाण कुमार ने जीत हासिल की, जबकि मड़वा पश्चिम पैक्स से मनीष कुमार […]

Noimg

नवगछिया में मंगलवार को छह पैक्स के चुनाव, चार पैक्स के लिए उम्मीदवारों का होगा चुनाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर । नवगछिया के अलग अलग प्रखंड में मंगलवार को छह पैक्स के चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसमें चार पैक्स के लिए अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य के उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। मतदान केंद्र निम्नलिखित स्थानों पर बनाए गए हैं: नारायणपुर पैक्स – मध्य विद्यालय नवटोलिया, भ्रमरपुर पैक्स – कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर, नगरपारा दक्षिण पैक्स – गोदाम नगरपारा दक्षिण, और बैकुंठपुर पैक्स – गोदाम बैकुंठपुर। वहीं, जयपुर चूहर पश्चिम और कसमाबाद पैक्स के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मतदाताओं को पांच प्रकार के मतपत्र दिए जाएंगे, और वे […]

Noimg

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने दारोगा से इंसपेक्टर बने पांच पुलिस अधिकारियों को पहनाया इंसपेक्टर का बैज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूरण कुमार झा ने शनिवार को पांच दारोगा अधिकारियों को इंसपेक्टर पद पर पदोन्नत किया और उन्हें इंसपेक्टर का बैज पहनाया। यह समारोह एसपी कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां एसपी ने नए पदोन्नत अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी का एहसास कराया। पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों में पुनि मिथिलेश कुमार, जो अब गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं, पुनि विश्वबंधु कुमार (झंडापुर थाना थानाध्यक्ष), पुनि संतोष शर्मा (नदी थाना थानाध्यक्ष), पुनि शंभु कुमार पासवान (परबत्ता थाना थानाध्यक्ष), और पुनि पवन कुमार सिंह (डीआईयू, नवगछिया) शामिल हैं। एसपी ने इन सभी अधिकारियों को उनके नए पद पर शुभकामनाएं दीं और अपने कर्तव्यों को निभाने में पूरी निष्ठा और ईमानदारी […]

Noimg

जीबी कॉलेज नवगछिया में मनाया गया एड्स दिवस, स्वयंसेवकों ने निकाली मानव श्रृंखला रैली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई, जीबी कॉलेज नवगछिया द्वारा एड्स दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का निर्देशन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को एड्स (HIV/AIDS) के बारे में जानकारी दी गई और इससे बचने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की शपथ ली गई। कार्यक्रम के अंतर्गत एक मानव श्रृंखला रैली भी निकाली गई, जिसमें कॉलेज के स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. चंदा कुमारी का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। कार्यक्रम में डॉ. […]

Noimg

नवगछिया एसपी ने विधायक गोपाल मंडल के आरोपों का सोशल मीडिया पर किया खंडन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। जदयू जिला सम्मेलन में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल द्वारा लगाए गए आरोपों का नवगछिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूरण कुमार झा ने सोशल मीडिया के माध्यम से खंडन किया है। विधायक ने आरोप लगाया था कि एसपी जनता से नहीं मिलते हैं और आम जनों की परेशानियों को नहीं सुनते। इसके अलावा, उन्होंने रंगरा थाना में महिला हत्या कांड को दबाने और आरोपितों की गिरफ्तारी न होने का भी आरोप लगाया था। इस पर एसपी पूरण कुमार झा ने स्पष्ट किया कि एसपी कार्यालय में नियमित रूप से जन सुनवाई की जाती है, और इसका प्रमाण नवगछिया पुलिस के सोशल मीडिया साइट पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि रंगरा थाना में महिला हत्या कांड के मामले में पहले ही […]

Noimg

बभनगामा में युवक की गला दबाकर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

शव 21 बिग्घी बहियार बगीचे में फेंका मृतक का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास, कई बार जा चुका है जेल नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा 21 बिग्घी बहियार में आम के बगीचे से अज्ञात एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मो रहीस के पुत्र मो इंतकाम उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह एवं बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। भागलपुर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से खून लगा मिट्टी, रस्सी […]

Noimg

मारपीट मामले को लेकर नाइट गार्ड से मिले आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष भाई राजेंद्र यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। संतोष धर्म कांटा नवगछिया स्थित वेयर हाउस गोदाम में पिछले दिनों नाइट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात राजेंद्र कॉलोनी निवासी टिंकू कुमार सिंह के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था। सोमवार को आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष और राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता भाई राजेंद्र यादव ने पीड़ित के घर जाकर उससे मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने मामले में न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। राजेंद्र यादव ने बताया कि घटना के दिन रात को एक महिला के साथ कुछ लड़कों को पुलिस ने पकड़ा था, और रूपया वसूलकर उन्हें छोड़ दिया था। इस आक्रोश में चार अपराधियों ने चारपहिया वाहन से आकर टिंकू कुमार […]

Noimg

टीएमबीयू के छात्रों ने किया हंगामा, छह घंटे तक यूनिवर्सिटी का काम रखा ठप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में सोमवार को गुस्साए छात्रों ने परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित किए गए छात्रों के खिलाफ हंगामा कर दिया, जिससे विश्वविद्यालय में करीब छह घंटे तक कामकाज ठप हो गया। छात्रों का आरोप था कि स्नातक और पीजी की परीक्षाओं में जिन विद्यार्थियों को अनुपस्थित घोषित किया गया, वे सभी परीक्षा में उपस्थित थे। हंगामा तब शुरू हुआ जब छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन परीक्षा नियंत्रक और रजिस्ट्रार से कोई समाधान नहीं मिला। छात्रों ने बताया कि उन्होंने पांच महीने पहले इस मामले में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। साथ ही, छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी नहीं […]

Noimg

शादी हुई और मां भी बन गई, लेकिन छात्रा को अब तक नहीं मिला बीएड का रिजल्ट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में परीक्षा देने के बाद छात्राओं को अनुपस्थित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीएड कोर्स की एक छात्रा जब से शादी नहीं हुई थी, तब से वह रिजल्ट लेने विश्वविद्यालय आ रही है. अब उसकी शादी हो चुकी है और वह एक बेटे की मां भी बन चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक रिजल्ट नहीं मिला है. वह पिछले दो साल से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही है. लेकिन विश्वविद्यालय उसकी एक नहीं सुन रहा है. दरअसल, स्वेच्छा कुमारी बीएड सत्र 2020-2022 की न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्रा है. अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए एसएम कॉलेज में […]