Month: December 2024

Noimg

पूर्णिया की अधेड़ का भागलपुर में हत्या: सुनसान बहियार में मिला शव, इलाके में दहशत, ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर किया है हत्या, मौके से महिला के सेनेटरी बरामद भागलपुर मे बदमाशों ने हत्या कर एक अधेड़ की शव को दियारा इलाके के मकई खेत में फेंक दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई सूचना के बाद आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि खेत पटवन करने गए किसान ने शव को देखा, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है मामला के कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती थाना क्षेत्र के किरणकोल बहियार का है मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि […]

Noimg

अनियंत्रित हुई हाईवा, फूस के घर पर मारी पलटी, महिला की मौत के बाद लोगों ने NH 80 को किया 5 घंटा जाम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर में हादसे में एक महिला की मौत हो गई दरअसल,अहले सुबह अपने महिला फूस के घर में झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान राख लदे अनियंत्रित NTPC के हाईवा घर पर पलटी मार दिया जिसके कारण दबने से महिला की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने सबौर – घोंघा मुख्य मार्ग NH- 80 को 5 घंटे जाम कर दिया और जमकर नारीबाजी करने लगे, मामला सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव NH 80 के किनारे हुई घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह फूस की घर में महिला झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान घोंघा के तरफ से आ रहे राख लदे हाईवे आयंत्रित होकर […]

Noimg

अवार्ड पाने के बाद छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे, कहा – थैंक यू जीएस न्यूज़

Creative Talent Hunt 2.0गोपालपुरनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 सम्मान समारोह नवगछिया : जीएस न्यूज़ द्वारा आयोजित जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 का सम्मान समारोह शुक्रवार को नवगछिया के प्रसिद्ध तेजस्वी पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रधानाचार्य सी. पी. एन. चौधरी, प्रबंधक नितिन कुमार, कोऑर्डिनेटर सुकेश चौधरी, वंदना झा, प्रेरणा सिन्हा सहित स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सी. पी. एन. चौधरी, प्रधानाचार्य नें कहा –“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थियों ने जीएस न्यूज़ के माध्यम से अपनी कला और कौशल को प्रदर्शित किया और सम्मान प्राप्त किया। हम उम्मीद करते हैं कि यह पुरस्कार उन्हें और उनकी मेहनत को […]

Noimg

नवगछिया क्रिकेट क्लब के द्वारा सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया क्रिकेट क्लब के द्वारा एक सद्भावना क्रिकेट मैच नवगछिया सिनियर टीम एवं नवगछिया जूनियर टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव एवं संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद में संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आर्मी के मुकेश कुमार सुमन, अनुराग साह,गौतम कुमार, योग शिक्षक धर्मचंद भगत आदि उपस्थित थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर टीम ने 129 रन बनाया जवाब में जूनियर टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गई सीनियर टीम ने 35 रन से मैच जीत लिया। कृष्ण 35 रन का योगदान देकर मैन ऑफ द मैच हुआ। DESK 04 B

Noimg

सोऐ अवस्था में गोली मार कर की हत्या GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर करारी तीनटँगा गांव घटी घटना नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटँगा गांव में सोया अवस्था में फूलों यादव नाम के व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना के बाद गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक फूलो यादव रोज की तरह अपने घर में सोया हुआ था उसी समय हथियारबंद अपराधी उसके घर पर आया और उसे गोली मार कर हत्या कर चलते बना। हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। […]

Noimg

रंगरा में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र और व्यास पूजन की कथा से श्रद्धालु हुए अभिभूत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

बाल व्यास श्याम किशोरी जी ने सुनाई सुदामा चरित्र की प्रेरणादायक कथा, कथा वाचिका को किया गया सम्मानित नवगछिया के रंगरा बुढ़िया काली के प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन बाल व्यास कथा वाचिका श्याम किशोरी जी ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाई और व्यास पूजन का आयोजन किया। इस अवसर पर कथा से श्रद्धालु काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कथा वाचन से अत्यधिक आनंद और तृप्ति महसूस की। श्याम किशोरी जी ने सुदामा चरित्र की कथा के माध्यम से भक्तिवर सुदामा के तप, त्याग और श्री कृष्ण के प्रति उनकी अपार भक्ति की महिमा का बखान किया। इस कथा में उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा के बीच के रिश्ते की गहराई और भक्त की […]

Noimg

अपहृत व्यवसायी पुत्र को घटना के कुछ घंटे के बाद ही किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : स्कूल से लौट रहे अपहृत व्यवसायी पुत्र घटना के कुछ घंटे के बाद ही मिल गया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 30 नवंबर को रात के साढ़े 11 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर के व्यवसायी दीपक पोद्दार के पुत्र दिव्यांश राज (7) को दोपहर करीब 01:30 बजे स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने ईमली चौक, झंडापुर से अपहरण कर 22 लाख रुपया फिरौती की मांग कर रहे हैं. नवगछिया एसपी ने तत्काल जिला के सीमावर्ती थाना को सूचित कर जिला के सीमा को सील कर सघन वाहन जांच के लिए आदेशित किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम में थानाध्यक्ष […]

Noimg

सड़क हादसा में सेवानिवृत जवान की पत्नी की माैत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के जाह्नवी चौक खगड़िया लाइन होटल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर हाइवा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में सेवानिवृत जवान की पत्नी की माैत हो गयी. मृतका परवत्ता थाना राघोपुर के शिवचरण मंडल की पत्नी रीता देवी (50) है. महिला नवगछिया बाजार से घर वापस पति के साथ बाइक से आ रही थी. इस दौरान हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हाइवा जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है. इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम […]

Noimg

जमुनिया टोला की जामा मस्जिद की हुई ढलाईलोगों ने किया श्रमदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। तुलसीपुर जमुनिया टोला की सुन्नी जामा मस्जिद की तीसरी मंजिल की ढलाई की गई। जहां लोगों ने कार्य मे भरपूर सहयोग व श्रमदान किया। जिसमें गांव के तमाम लोगों ने अपने तन मन से हिस्सा लिया। इस मौके पर बिहपुर खानका फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी, एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने सीमेंट, बालू, गिटटी से बने मसाले देकर ढलाई की शुरुआत किया। जमुनिया जामा मस्जिद के इमाम हजरत मो कुतुबुद्दीन फरीदी, हजरत मौलाना नैयर जमाली, हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी अबुल कलाम हाशमी, आफताब आलम, मुबारक हुसैन, इसराइल, सईद बैठा, फजरूल रहमान, अहमद, गुलफराज, सरफराज, कौशर मास्टर, मंजूर, सबरार अहमद आदि लोग मौजूद थे। DESK 04 B