December 1, 2024
स्कूल से घर लौट रहे आठ वर्षीय व्यवसायी पुत्र लापता, अपहरण की आशंका ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bपिता ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर पुत्र के शकुशल बरामदगी का लगाया गुहार नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर बाजार निवासी व्यवसायी दीपक कुमार पोद्दार पिता विजय पोद्दार ने अपने लापता पुत्र की बरामदगी को लेकर झंडापुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे मेरा इकलौता पुत्र गोलू उर्फ दिव्यांशु राज उम्र 8 वर्ष प्रत्येक दिन की तरह मेरे दुकान के स्टाप मरवा निवासी अमन के साथ रैनबो पक्लिक स्कूल बिहपुर गया था। वही विद्यालय में छुट्टी के समय करीब 1:40 बजे एलकेजी के छात्र के साथ वह इमली चौक आया। जहां मेरा स्टाप मेरे पुत्र को ब्लू रंग के टोटो पर बैठा दिया। टोटो पर तीन महिला पहले से बैठी […]