December 1, 2024
पति के विक्षिप्त होने के बाद दर-दर भटक रही अनिता ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bमायके-ससुराल कहीं नहीं मिल रहा सहारा जहां तहां मांगकर भरती है पेट नवगछिया : पति के विक्षिप्त होने के बाद दर-दर भटक रही अनिता, मायके-ससुराल कहीं नहीं मिल रहा सहारारिपोर्ट – शयामानंद सिंह, नवगछिया नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी स्व. पूरन राय की इकलौती पुत्री अनिता देवी अपने पति के विक्षिप्त होने के बाद से दर-दर भटक रही है। न तो उसे रहने के लिए घर मिल रहा है, न खाने के लिए अनाज और न ही कोई सहारा देने वाला। अनिता अशिक्षित और मंदबुद्धि होने के कारण न तो मायके से और न ही ससुराल से कोई मदद मिल रही है। अनिता की शादी 2004 में नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के निवासी स्व. उमेश चौधरी के […]