Month: December 2024

Noimg

3 दिन से लापता युवक का शव हुआ बरामद ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढानाथ गंगा घाट के जमानिया दियारा में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान भागलपुर दीपनगर शंकर टॉकीज निवासी सेवक कुमार महतो के रूप में हुई है. मृतक युवक पिछले तीन दिन से अपने घर से लापता था. गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने के कारण में मौत होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है. DESK 04 B

Noimg

पति के विक्षिप्त होने के बाद दर-दर भटक रही अनिता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मायके-ससुराल कहीं नहीं मिल रहा सहारा जहां तहां मांगकर भरती है पेट नवगछिया : पति के विक्षिप्त होने के बाद दर-दर भटक रही अनिता, मायके-ससुराल कहीं नहीं मिल रहा सहारारिपोर्ट – शयामानंद सिंह, नवगछिया नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी स्व. पूरन राय की इकलौती पुत्री अनिता देवी अपने पति के विक्षिप्त होने के बाद से दर-दर भटक रही है। न तो उसे रहने के लिए घर मिल रहा है, न खाने के लिए अनाज और न ही कोई सहारा देने वाला। अनिता अशिक्षित और मंदबुद्धि होने के कारण न तो मायके से और न ही ससुराल से कोई मदद मिल रही है। अनिता की शादी 2004 में नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के निवासी स्व. उमेश चौधरी के […]