Month: December 2024

RJD और कांग्रेस पर चिराग पासवान का हमला, कहा- सत्ता में आने के बाद ये दल भ्रष्टाचार करते हैं और जनता से मिलना नहीं चाहते ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को भागलपुर पहुंचे। वे सबौर स्थित हाई स्कूल में आयोजित नव संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें चंदन लगाकर सम्मानित किया। मंच पर पिता रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चिराग ने समाजसेवी विजय कुमार यादव को पार्टी में सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जमुई के सांसद अरुण भारती, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे। चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के विचारधारा को लोगों के बीच प्रस्तुत किया और इस दौरान कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल […]

अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसबौरDESK 04 B0

भागलपुर : बेलगाम ट्रक के चपेट में आने से सबौर थाना क्षेत्र के बंसी टिकर के समीप बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग ओमकार दुबे अपने पोते राहुल दुबे के साथ बाइक पर सवार होकर जीरो माइल से अपना मकान जिछो जा रहे थे । इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दादा पोते को धक्का मार दिया । जिससे पीछे बैठे दादा गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग ओमकार दुबे को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर आया । जहां इलाज के दौरान ओंकार का मौत हो गया ।इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम करा […]

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलना चिंता का विषय है: चिराग पासवान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस मामले को लेकर भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियां किसी की जान के लिए खतरनाक हो सकती हैं। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पप्पू यादव को उचित सुरक्षा मिले और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री नें कहा कि “यह एक गंभीर मामला है, और जितनी भी जांच एजेंसियां हैं, उन्हें इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करनी […]

किराना व्यवसाई ने शादीशुदा महिला और दो बच्चों के साथ लाखों रुपए लेकर किया फरार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा गाँव से एक किराना व्यवसाई कन्हैया कुमार ने शादीशुदा महिला मासूम देवी और उसके दो बच्चों को 15 लाख रुपए की नकदी और आभूषण लेकर फरार कर दिया। यह घटना 5 नवंबर 2024 की है, जब कन्हैया कुमार ने मासूम देवी (32) और उसके दो बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ शहर ले गया। पीड़ित किशन ठाकुर, मासूम देवी के पति, ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों के साथ कन्हैया कुमार ने एक लाख पचास हजार रुपए नकद, सोना और चांदी के जेवर (लगभग 15 लाख रुपए मूल्य) लेकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कन्हैया कुमार के […]

ढोलबज्जा में रोड रोलर की जगह ईंट से ठोकर मारकर हो रही सड़क मरम्मत, ग्रामीणों ने उठाया सवाल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

ढोलबज्जा पंचायत के मधेपुरा बॉर्डर से पूर्णिया बॉर्डर तक 13 सौ मीटर कालीकरण रोड के रिपेयरिंग कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां ठेकेदार संजीव कुमार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, लेकिन रोड रोलर की जगह मजदूरों से ईंट से ठोककर सड़क दबाई जा रही है। यह प्रक्रिया कई गांववासियों के लिए हैरानी का कारण बन गई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के दौरान ना तो गड्ढे ठीक से भरे गए हैं और न ही अन्य मानक के हिसाब से काम किया जा रहा है। जब स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाए, तो जेई (जिला अभियंता) ने बताया कि इस सड़क का टेंडर केवल तीन महीने के लिए हुआ है, […]

नाइट गार्ड का अपहरण कर मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एनएच-31 किनारे संतोष धर्मकांटा के पास नाइट गार्ड का अपहरण कर मारपीट की गयी है. पीड़ित नाइट गार्ड राजेंद्र कॉलोनी के टिंकू कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने एसपी को भी आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि मैं संतोष धर्मकांटा में नाइट गार्ड का कार्य करता हूं. सुबह चार बजे संतोष धर्मकांटा के पास से मेरे साथ मारपीट कर चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया गया. गाड़ी मारपीट करते हुए मुझे मदरौनी चौक तक ले जाकर गा़ड़ी से धक्का दे दिया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. मेरा मोबाइल फोन तथा पाकेट से एक हजार रुपये छीन लिया. इस मामले में एक पुलिस […]

सीएम नीतीश कुमार के संभावित भागलपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक चहल कदमी तेज हो गई है। इस संदर्भ में बीडीओ काजल कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में निर्मित कोविड वार्ड और सुकटिया बाजार में नवनिर्मित आइटीसी भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वे उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीडीओ काजल कुमारी ने यह भी बताया कि कोविड वार्ड पूरी तरह से तैयार है और उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके अलावा, आइटीसी भवन का उद्घाटन भी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी […]