Month: December 2024

Noimg

गोपाल मंडल के पुत्र आशीष कुमार मंडल का नागरिक अभिनंदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर जीरो माइल में हुआ सम्मान समारोह नवगछिया : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष कुमार मंडल को पुनः जदयू का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जीरो माइल स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें नागरिक अभिनंदन के साथ शुभकामनाएं और बधाई दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं। कार्यक्रम में कई नेताओं की उपस्थितिसम्मान समारोह में जदयू के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. राजदीप कुमार उर्फ राजा यादव, दिवाकर कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ पौद्दार, रौशन सिंह, रोहित यादव, दीपक, संजय सिंह, हीरालाल मंडल, भोला […]

Noimg

गोलीकांड के दो आरोपित गिरफ्तार: कदवा थाना की पुलिस ने की कार्रवाई | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में नवीनगर निवासी गुड्डु यादव और दीपक यादव शामिल हैं। घटना का विवरण22 अक्टूबर को कदवा थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना हुई थी। इस गोलीबारी में मणिकांत कुमार उर्फ गनोज कुमार जख्मी हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया था। घायल के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस की कार्रवाईनवगछिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले की जांच के दौरान पहले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शेष आरोपितों की […]

Noimg

उद्घाटन के 80 दिन बाद भी नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में इलाज शुरू नहीं ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

पहले चरण में इमरजेंसी विभाग होगा चालू भागलपुर सदर अस्पताल परिसर में 22 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुए 80 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ है। 6 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ऑनलाइन माध्यम से इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। मॉडल अस्पताल में 100 बेड की सुविधा है और इसे मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। हालांकि, उद्घाटन के तीन माह पूरे होने के बावजूद, सदर अस्पताल को नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में शिफ्ट करने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। जनवरी में इमरजेंसी सेवा […]

Noimg

खादी ग्राम उद्योग संघ के अस्तित्व को बचाने के लिए कर्मचारियों की अहम बैठक, असंवैधानिक दखल का आरोप | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के सदस्यों ने संघ के कैंपस में एक अहम बैठक की। इस बैठक में संघ के भवन पर असंवैधानिक कब्जे का आरोप सेवानिवृत्त कर्मचारी मायाकांत झा और एक राजनीतिक दल के सदस्यों पर लगाया गया। संघ के वर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि वह संगठन के विधिवत अध्यक्ष हैं, और शक्ति शंकर सिंह मंत्री हैं। लेकिन कुछ लोगों ने आपसी सांठगांठ से असंवैधानिक रूप से अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव कर इसकी सूचना अखबारों में प्रकाशित कराई है। उन्होंने कहा, “संघ का विधान स्पष्ट है कि केवल कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से ही अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव किया जा सकता है। लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारी मायाकांत झा ने राजनीतिक सदस्यों के साथ मिलकर […]

Noimg

दिल्ली में झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करेंगी भागलपुर की बेटियां, 26 जनवरी को दिखाएंगी हुनर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर से 26 जनवरी के अवसर पर दिल्ली में फोक डांस झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करने के लिए 20 लड़कियों का समूह रवाना हुआ। गुरुवार सुबह 11 बजे विक्रमशिला ट्रेन से इस समूह को भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने आशीर्वाद देकर रवाना किया।इस कार्यक्रम का आयोजन हिंद युवा शक्ति संस्थान की ओर से किया गया है। संस्थान की प्रतिनिधि राधिका कुमारी ने जानकारी दी कि इन बच्चियों को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अपने पारंपरिक नृत्य झिझिया के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। यह भागलपुर के लिए गर्व की बात है। भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने लड़कियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह हमारे शहर के लिए गौरव का क्षण है कि भागलपुर की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी […]

Noimg

दिलगौरी मोड़ पर युवक पर गर्म तेल छिड़ककर हमला, पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परिजन भयभीत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के पास पंद्रह दिन पूर्व एक युवक पर गर्म सरसों तेल छिड़ककर हमला किया गया। पीड़ित श्याम रजक ने बताया कि मिर्जापुर गांव के शत्रुघ्न तांती उर्फ ढेकु तांती और नीतीश कुमार ने नाश्ता करते समय मिर्ची मांगने पर हुए विवाद के बाद यह हमला किया।हमले में श्याम रजक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी सुल्तानगंज थाना को दी गई, लेकिन पंद्रह दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। श्याम रजक ने भागलपुर एसएसपी को लिखित शिकायत दी है, लेकिन घटना के नौ दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित […]

Noimg

तीन दिवसीय लोटस मेडिकल कैंप का समापन, जरुरतमंदों के लिए बना वरदान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में नाथनगर एवं भागलपुर सिद्धि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लोटस मेडिकल कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर भागलपुर की पूर्व उपमहापौर एवं बीजेपी सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, जैन मंदिर के सचिव पप्पू जैन, और प्रांतीय रक्तदान संयोजक अश्विनी खटोड़ उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में सिद्धि शाखा की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी डॉक्टरों को भी अंगवस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। यह कैंप जरुरतमंदों के लिए एक वरदान साबित हुआ, जहां मात्र 10 रुपये के शुल्क में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाया। कैंप के अंतिम दिन 250 लोगों ने अपनी जांच कराई, जबकि तीन दिनों में कुल 1000 से अधिक […]

Noimg

बेटी की शादी की खुशी गम में हुई तब्दील, 70 हज़ार नगदी सहित घर का सामान जलकर हुआ खाक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : नव वर्ष पर लाली बिटिया की शादी को लेकर जहां घर परिवार के सदस्यों ने शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी घर में खुशियों का माहौल था अचानक घर में आग लग जाने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया। 70 हजार नगदी सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई इस घटना ने शादी की सारी खुशियाँ ग़म में तब्दील कर दी एक गरीब आदमी को बिटिया की शादी के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है सहज एक अंदाजा लगाया जा सकता घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव की है नित्यानंद मंडल,जोगिंद्र मंडल और अमित कुमार के घर में आग लगी थी तीनों का घर सटा हुआ था पीड़िता शांति […]

Noimg

जानवर को बचाने के प्रयास में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे का शिकार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबा के समीप एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब 26 वर्षीय नीतीश कुमार, जो पटना के निवासी हैं, रजौन से भागलपुर की ओर जा रहे थे। सामने अचानक जानवर आ जाने के कारण उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटनास्थल पर घायल नीतीश कुमार सड़क किनारे तड़पते रहे, लेकिन राहगीरों ने मदद करने के बजाय वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी समझा। इस बीच, रजौन की ओर से आ रहे एक ऑटो चालक बबलू कुमार चौधरी ने मानवता दिखाते हुए उन्हें जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नीतीश को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, […]