Month: January 2025

Noimg

मुशहरी टोला में 112 पुलिस गाड़ी पर पत्थराव, पुलिस ने दो लोगों को किया हिरासत में || GS NEWS

अपराधपुलिसबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद मुशहरी टोला में अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों ने 112 पुलिस गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस को मारपीट और 25 हजार रुपये की छिनतई की सूचना मिली थी। पुलिस की गाड़ी जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां करीब 40 से 50 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। 112 पुलिस गाड़ी के चालक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया। बाद में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने […]

Noimg

अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कल शनिवार 01 फरवरी को ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के एनएच 31 हरनाथचक में स्थित अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार, 01 फरवरी को गोपालपुर प्रखंड के अभिया गांव से डिमहा रही टोला तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी, और इसके बाद डिमहा रही टोला में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। विद्यालय की निर्देशिका आशा सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित यह रैली और नुक्कड़ नाटक ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे गांव […]

Noimg

तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

दो सगे भाई की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ओवर ब्रिज समीप हुआ हादसा, ट्रक जप्त नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ओवर ब्रिज के समीप एनएच 31 पर गुरुवार सुबह करीब 09 बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 67 बी 5999 ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में दो सगे भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दोनों भाई की पहचान नगर परिषद नवगछिया नयाटोला वार्ड संख्या 27 निवासी चुनचुन शर्मा के पुत्र शंभू कुमार शर्मा उम्र 46 वर्ष व कन्हैया लाल शर्मा उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई। दोनो भाई कारपेंटर का काम करते थे। ट्रक ने दोनों भाई के सिर […]

Noimg

विश्वविद्यालय अंगिका विभाग में अंगेन्दु चंद्रप्रकाश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जगप्रिय के व्यक्तित्व और साहित्य पर संगोष्ठी@ अंगप्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार और छात्र – छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। अंगिका विभाग में अंगिका पुस्तक मेला का उद्घाटन विभाग की समन्वयक प्रो डॉ नीलम महतो के द्वारा गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय IRPM विभाग के डॉ महादेव, टीएनबी कॉलेज IRPM विभाग के डॉ अरविंद एवं प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ दिनेश गुप्ता मौजूद थे।इन्होंने छात्रों को जीवन में पुस्तक के महत्व के बारे में बताया एवं पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया। अंगिका पुस्तक मेला देखने विभाग की छात्रा श्वेता सुमन के आमंत्रण पर विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल विभाग पधारी। उन्होंने अंगिका के पुस्तकों को देखकर हर्ष व्यक्त किया एवं अंगिका भाषा को आगे ले जाने […]

Noimg

मेगा टिकट जांच अभियान में 29 लाख रूपये की हुई वसूली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया सहित अन्य स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान में 29 लाख रूपये की वसूली की गई. सोनपुर मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित मेगा टिकट चेकिंग अभियान में सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,बेगुसराय, नवगक्षीया, खगडिया, बरौनी, और मानसी स्टेशन पर प्रातः 06.00 से 22.00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया था. जिसमे मंडल के समस्त स्क्वाड स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणीज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक सहित सभी वाणीज्य अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे. सोनपुर- हाजीपुर, हाजीपुर -मुजफ्फरपुर , मुजफ्फरपुर- बरौनी, बरौनी-बेगुसराय, खगडिया-मानसी-नवगछिया खंड आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जांच किया गया. जिसमे प्रीमियम एवं मेल एक्स के साथ – साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया. बिना टिकट अनुचित टिकट पर यात्रा […]

Noimg

नवगछिया में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारियां ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: आगामी एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नवगछिया में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों का एसपी ने स्वयं निरीक्षण किया और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कोचिंग संस्थानों, फोटो-कॉपी की दुकानों और अन्य संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखी जा रही है। इन 10 परीक्षा केंद्रों को चार जोनल में बांटा गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र खरीक में दो केंद्र शामिल हैं। वहां के […]

Noimg

नवोदय नगरपारा में मनाया गया शहीद दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। 30 जनवरी को बहुत ही दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है। 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवोदय विधायल के प्राचार्य रोशन लाल ने शहीद दिवस पर बोलते हुए कहा, यह दिन हर हिंदुस्तानी को आदर्श की राह पर चलने और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को अदा करने के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विद्यालय में भारत माता के वीर सपूतों को याद करते हुए शिक्षक मो इकबाल अहमद एवं छात्रा कप्तान आंचल के नेतृत्व में सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं सभी छात्र -छात्राओ ने दो मिनट का […]

Noimg

नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले में घटना के कुछ ही घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बुधवार की संध्या करीब 07 बजे खरीक थाना को सूचना मिली की ग्राम बगड़ी स्थित खेत में तीन लड़कों के द्वारा 12 वर्षीय एक बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष खरीक, अंचल निरीक्षक बिहपुर एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में बिहपुर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, ख़रीक थाना के अन्य पदाधिकारी एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर घटना के महज कुछ […]

Noimg

आठ सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण विक्रेताओं का 01 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल ||GS NEWS

कहलगांवनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

आवश्यक वस्तुओं का वितरण प्रभावित होने की संभावना डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने डीएम, एडीएसओ और एसडीओ को सौंपा पत्र नवगछिया। भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने गुरुवार को भागलपुर जिला पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और भागलपुर सदर, कहलगांव तथा नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र सौंपकर सूचित किया है कि जन वितरण विक्रेता 01 फरवरी 2025 से अपनी लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के मुताबिक, इन मांगों में ₹30,000 प्रति माह मानदेय, कमीशन में वृद्धि, अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, और गोदाम से नापतोल करके अनाज मिलने जैसी समस्याएं शामिल हैं। हाल ही में बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में […]

Noimg

प्रगति यात्रा के कार्यक्रम स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 1 फरवरी 2025 को प्रगति यात्रा कार्यक्रम निर्धारित है। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर युद्ध स्तर पर आगमन की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल ईश्वर नगर अवस्थित रेलवे अंडर पास के समीप पहुंचे। वहां उन्होंने स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा की व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री के काफिले के पड़ाव स्थल के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का भी विलंब ना हो सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरीकेटिंग बनाया जा रहा है। तदोपरांत वे गुरहट्टा चौक- लोहिया पुल होते हुए आईसीसीसी पहुंचे जहां उन्होंने द्वितीय एवं तृतीय मंजिल पर अवस्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल […]