Month: January 2025

बिहार में बहुत मरता है, एक-दो धरना देते मर जाएगा तो..’ प्रशांत किशोर पर जदयू विधायक गोपाल मंडल के विवादित बोल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर बिहार में सियासी हलचल जारी है। पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना दे रहे हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा को रद्द कर फिर से आयोजित किया जाए। इस बीच, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर और पप्पू यादव पर तीखे और विवादित बयान दिए हैं। प्रशांत किशोर पर तीखा हमलागोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर को नेता मानने से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल एक प्रचारक हैं। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर को धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है। वे नेता नहीं हैं। कभी नीतीश के प्रचारक थे, कभी मोदी के, और अब खुद को नेता साबित करने में लगे हैं। उपचुनाव में […]

भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 230 ग्राम गांजा और 5.28 लाख रुपये बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 230 ग्राम गांजा, 5,28,950 रुपये नकद, और दो मोबाइल फोन बरामद किए। 3 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर (JH04U1996) की चार चक्का गाड़ी से एनएच-133ई के रास्ते भागलपुर आ रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाईपास थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रात करीब 9:30 बजे एक संदिग्ध गाड़ी पुलिस के चेकिंग प्वाइंट पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने गाड़ी […]

कंपकंपाती ठंड में माँआनंदी संस्था का कंबल वितरण परिभ्रमण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में बढ़ती ठंड के बीच माँआनंदी संस्था ने जरूरतमंदों को राहत देने के लिए कंबल वितरण परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। परिभ्रमण का आरंभ तिलकामांझी चौक से हुआ और शनि मंदिर, घंटाघर, हनुमान मंदिर, स्टेशन चौक, उल्टा पुल समेत विभिन्न स्थानों पर कंबल और खाद्य सामग्री बांटी गई। संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा, “जो लोग सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं, उनके लिए यह ठंड बहुत कठिन है। ऐसे जरूरतमंदों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री वितरित करना हमारे लिए संतोषजनक अनुभव है।” इस कार्यक्रम में प्रिया सोनी के साथ मृदुल घोष, रीता जसवाल, बबीता बोर्न, रेनू […]

घटिया क्वालिटी का कंबल वितरण नहीं होगा – महापौर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में लगातार बढ़ती ठंड के बीच जरूरतमंदों के लिए नगर निगम द्वारा खरीदे गए कंबलों की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं। कंबल की घटिया क्वालिटी को लेकर नगर निगम के सभी पार्षदों ने कड़ा विरोध किया था। इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल और उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने घटिया क्वालिटी के कंबलों के वितरण पर तुरंत रोक लगा दी है। महापौर ने स्पष्ट कहा है कि जरूरतमंदों के लिए केवल उच्च गुणवत्ता वाले कंबल ही वितरित किए जाएंगे। अब देखना होगा कि नगर निगम कब तक नई क्वालिटी के कंबल खरीदकर ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरा करता है। ठंड के […]

ठंड बढ़ने से दिहाड़ी मजदूरों की बड़ी परेशानी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ठंड ने जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, वहीं दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा कर दिया है। दूर-दराज के गांवों से काम की तलाश में शहर आने वाले मजदूरों को इन दिनों काम नहीं मिल पा रहा है। रोजाना अपने खर्चे पर किराया भाड़ा देकर सैकड़ों मजदूर शहर आते हैं, लेकिन काम न मिलने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। इस स्थिति में उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। राजकिशोर बिंद (दिहाड़ी मजदूर) ने कहा: “हर रोज शहर आते हैं, लेकिन कोई काम नहीं मिल रहा। ठंड में मजदूरी के बिना घर चलाना मुश्किल […]

पति से प्रताड़ित महिला शौच के बहाने घर से भागी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की महिला सरिता देवी, जो चार बच्चों की मां है, पति की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला 18 दिसंबर को शौच का बहाना बनाकर घर से निकली और सीधे अपने मायके सबौर पहुंची। महिला के पति ने गोराडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि सरिता बेटे के लिए कपड़ा खरीदने बाजार गई थी, उसी दौरान वह फरार हो गई। हालांकि, 20 दिनों बाद जब सरिता अपने मायके पहुंची, तो उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। सरिता का कहना है कि उसका पति उसे लगातार मारता-पीटता था और प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर उसने […]

यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के नाथनगर स्थित यूको आरसेटी भागलपुर प्रखंड परिसर में यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर के अंचल प्रबंधक श्री नीरज कुमार शुक्ला ने की। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटनकर्ताओं में नीरज कुमार शुक्ला (अंचल प्रबंधक, यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर), हेमंत कुमार (उप अंचल प्रबंधक, यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर), अभिनव बिहारी (अग्रणी जिला प्रबंधक, भागलपुर), कुमरेश कुमार शरण (जिला अग्रणी प्रबंधक, बांका), और आनंद कुमार सिंह (निदेशक, यूको आरसेटी भागलपुर) शामिल थे। इस अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर के सभी शाखा प्रबंधकों, उप-शाखा प्रबंधकों और अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा […]

तिलकामांझी से जीरो माइल तक सिटी एसपी ने हटवाया अतिक्रमण, दिए सख्त निर्देश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर को नए साल में अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शहर को जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी न केवल नए एसएसपी ने उठाई है, बल्कि नए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा भी इस दिशा में सक्रिय हैं। तिलकामांझी से जीरो माइल तक अक्सर जाम की समस्या से जूझने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने आज अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर फाइन लगाते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी। साथ ही, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने और अनियमित रूप से ऑटो-टोटो लगाने वालों को भी सख्त निर्देश दिए। सिटी एसपी ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे ऐसी […]

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में डॉ. राकेश रौशन ने किया योगदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के ढोलबज्जा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश रौशन ने अपनी ड्यूटी का योगदान दे दिया है। लंबे समय से एमबीबीएस डॉक्टर की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में अब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने इस समस्या को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी को अवगत कराया था। डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने डॉक्टर राकेश रौशन को सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल में सेवा देने का निर्देश दिया। यह अस्पताल तीन जिलों—भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा के सीमाक्षेत्र में स्थित है और यहां लगभग तीन लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज […]