Month: January 2025

Noimg

गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर सशक्त समिति की हुई बैठक।। GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर जिलान्तर्गत काराओं में संसीमित वैसे बंदी, जो आर्थिक तंगी के कारण जुर्माना राशी नहीं चुका पाने अथवा जमानत राशी वहन न कर पाने के कारण कारा से रिहा नहीं हो पा रहे  बंदियों को आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिए ‘गरीब कैदियों को जुर्माना चुकाने एवं जमानत हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना‘ के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर गठित ‘सशक्त समिति (इम्पावर्ड कमिट)‘ की बैठक अयोजित की गई। बैठक में भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, न्यायाधीश, सुदेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 05, भागलपुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर कुमारी ज्योत्सना, अधीक्षक शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा […]

Noimg

विक्रमशीला विश्वविद्यालय का लौटेगा गौरव, जानिए कब होगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास ।।GS NEWS

बिहारभागलपुरविक्रमशिलाDESK 1010

प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के धूमिल होते अतीत को खोए हुए गौरव को केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में वैश्विक पटल पर लाने की दिशा में कवायद तेज हो चुकी है। संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल से मई महीने में केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रख सकते हैं, लेकिन इसके पहले इसी साल किराए के भवन में कक्षाएं संचालित हो सकती हैं। छात्रों का नामांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पहल हो रही है। VO 1 – भागलपुर के कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय के भग्नावशेष से थोड़ी दूर अन्तिचक और मलकपुर मौजा में जमीन चिन्हित की गई है। कुल 208 एकड़ जमीन का चयन किया गया है, और जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार ने 88 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके साथ ही, […]

Noimg

सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हेलमेट और पौधे देकर लोगों को किया सम्मानित ।। GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलमेट और पौधे देकर लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भागलपुर में हेलमेट मैन के नाम से प्रसिद्ध धनंजय पासवान, लोजपा नेता विजय यादव, और प्रसिद्ध गायक विपुल ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कई लोग अपने सिर पर हेलमेट पहनकर खुशी का इजहार करने लगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि धनंजय पासवान ने कहा कि, “हम हमेशा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते थे, और तभी से मन में यह विचार था कि इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए। यह […]

Noimg

सीएसपी संचालक द्वारा फर्जीवाड़ा: सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों से लाखों रुपये लेकर फरार ।। GS NEWS

ठगीबिहारभागलपुरसमस्याDESK 1010

भागलपुर: भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां बैंक ऑफ बरोदा के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक प्रवीण कुमार मेहता ने अपने परिवार के साथ मिलकर सैकड़ों महिला और पुरुष खाताधारकों से फर्जी तरीके से बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लेकर उनके खातों से लाखों रुपये की निकासी कर ली। अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि कुल 40 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पी गई है। पीड़ितों ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी मेहनत की कमाई को सीएसपी केंद्र के माध्यम से अपने खातों में जमा कर रहे थे, लेकिन जब वे पासबुक अपडेट कराने गए, तो पाया कि उनके खातों में पैसे की जगह बहुत ही […]

Noimg

श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला स्कूल मैदान में एक दिवसीय नियोजन मेला आयोजित ।।GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा जिला स्तरीय एकदिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला जिला स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नियोजन विभाग के उपनिदेशक शंभू नाथ सुधाकर और अन्य कई अधिकारियों द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, शंभू नाथ सुधाकर एवं अन्य अधिकारियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि यह मेला उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं या जो बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से रोजगार की […]

Noimg

सुल्तानगंज नगर सभापति ने सफाई कर्मचारी और मोटर वाहन चालकों को दिए दिशा-निर्देश ।। GS NEWS

नगर परिषदबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों और मोटर वाहन चालकों के साथ बैठक की और शहर एवं सभी वार्डों में सफाई की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभापति गुड्डू ने कहा कि मोटर वाहनों की धुलाई और रिपेयरिंग के अभाव में वाहन खराब हो रहे हैं, और उन्होंने सभी मोटर वाहन चालकों को हर रविवार को अपने वाहनों की साफ सफाई और मरम्मत करने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि वाहन का उचित रखरखाव हो सके। बैठक में वार्ड पार्षद विभूति यादव, विनोद रजक, सुभाष कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी व […]

Noimg

सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, विद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा ।।GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षासरकारी योजनाDESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों में मौजूद भवन की जर्जर स्थिति, पानी की समस्या और अन्य परेशानियों को लिखित रूप में शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि विभाग को भेजकर इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। बैठक में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। DESK 101

Noimg

पूर्व विधायक सह पूर्व सांसद सुबोध राय ने हनुमाना डैम खोलवाने से लाखों किसानों को किया लाभान्वित।।GS NEWS

उद्घाटनकिसानकोसीखेत खलिहानभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के सुल्तानगंज के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सुबोध राय ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हनुमाना डैम का पानी चांदन नदी में छोड़ा, जिससे लाखों किसानों को सिंचाई का लाभ मिला। किसानों ने सुबोध राय के इस प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और विधानसभा चुनाव में सहयोग करने का वादा किया। किसान भावेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक सुबोध राय के प्रयासों से चांदन नदी में पानी का अंबार आ गया, जिससे खैरिया, किशनपुर, अकबरनगर, शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों को अत्यधिक लाभ हुआ है। इस अवसर पर दर्जनों किसान मौजूद थे, जिन्होंने सुबोध राय को दुरभाष के माध्यम से धन्यवाद दिया और भविष्य में उन्हें विधानसभा चुनाव में […]

Noimg

राज्य बॉल बैडमिंटन टीम महाराष्ट्र रवाना, नवगछिया से तीन खिलाड़ी शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नारखेर (महाराष्ट्र) में 17 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक और बालिका) में भाग लेने वाली बिहार की जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम पटना से रवाना हो गई है। टीम में नवगछिया से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर और राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि टीम का चयन बाढ़ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के आधार पर किया गया है, जिसमें 10 बालक और 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, समाजसेवी पवन कुमार केजरीवाल और अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं और […]

Noimg

नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव में दूसरे दिन 51 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 51 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अनुज कुमार चौधरी, सुरेंद्र नारायण मिश्र, भूपनारायण सिंह और जयप्रकाश यादव ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए उदयकांत कुमार, नंदलाल यादव, नीरज कुमार झा, दीपेंद्र कुमार सिन्हा, और विजय कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया। महासचिव के एक पद के लिए जय नारायण यादव और अजीत कुमार ने नामांकन किया। संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए किशोर कुमार झा, ओम प्रकाश चौधरी, जय नारायण यादव तृतीय, राधा कृष्ण सिंह, श्यामल किशोर श्यामल, कृष्ण कुमार आजाद, और राजेंद्र विश्वकर्मा ने नोमिनेशन दिया। सहायक सचिव के तीन पदों के […]