Month: January 2025

Noimg

पांच लाख रुपये और बेटे को नौकरी का लालच देकर महिला से धोखाधड़ी की, थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद वार्ड संख्या 06 की निवासी सुनीता देवी ने झंडापुर थाना में एक आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उनके मुताबिक, 07 दिसंबर 2024 को अभियुक्त रेणु देवी और गुड्डू कुमार उनके घर आए और पीएचईडी विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए टंकी बनाने का झांसा देकर जमीन देने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान उन्हें यह भी वादा किया गया कि उनके एक बेटे को 18 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी मिलेगी और चार हजार रुपये पानी चलाने के लिए दिए जाएंगे। लालच में आकर सुनीता देवी ने अपनी जमीन देने की सहमति दे दी, और बोरिंग का काम शुरू हो गया। लेकिन जब उन्होंने नौकरी और पैसे की […]

Noimg

NAUGACHIA : रंगरा के शिक्षक रामाकांत मिश्र की माताजी “स्वर्गीय इंदु देवी” का श्रद्धांजलि दिवस पर शोक सभा आयोजित ।।GS NEWS

नवगछियाभागलपुरश्रधंजलिDESK 1010

नवगछिया: रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा गाँव के पुवारी टोला हाई स्कूल के समीप शिक्षक रामाकांत मिश्र (गुड्डू सर) की माताजी एवं जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल की नानी, स्वर्गीय इंदु देवी के निधन के बाद उनके द्वादशा कर्म पर श्रद्धांजलि दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई और परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल हुए। सभी ने स्वर्गीय इंदु देवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकतश्रद्धांजलि सभा में नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पुनामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी पप्पू यादव, कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, पूर्व प्रमुख […]

Noimg

महेशी गांव में रिटायर्ड शिक्षक से मारपीट, छिनतई और रंगदारी मामले का हुआ खुलासा ।। GS NEWS

भागलपुरमारपीटलूटDESK 1010

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत में रिटायर्ड शिक्षक उमाकांत चौधरी से मारपीट, छिनतई और रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में जमीन मालिक अनुज कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बात रखी है। अनुज कुमार ने बताया कि उन्होंने उमाकांत चौधरी के छोटे भाई रामानंद चौधरी से महेशी पंचायत में पांच कट्ठा जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। रामानंद चौधरी ने जमीन नापी करवाने की बात कही थी। हालांकि, रिटायर्ड शिक्षक उमाकांत चौधरी ने उनके खिलाफ झूठे मुकदमे कर फंसाने की साजिश रची। अनुज का कहना है कि वे उस जमीन पर कभी गए ही नहीं, फिर भी उमाकांत चौधरी, उनके बेटे सरोज चौधरी और पौत्र अनुराग कुमार ने मारपीट, छिनतई […]

Noimg

हेलमेट चौक का उद्घाटन: जीवन जागृति सोसायटी ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश ।।GS NEWS

उद्घाटननिर्माणभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

भागलपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जीवन जागृति सोसायटी ने एक अनोखी पहल की है। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विश्व के सबसे बड़े प्रतीकात्मक हेलमेट को “हेलमेट चौक” के रूप में स्थापित किया गया। उद्घाटन के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना है। यह चौक लोगों को याद दिलाएगा कि जीवन अमूल्य है, और हेलमेट पहनना सुरक्षा का पहला कदम है।” स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठी पहल की सराहना की। एक निवासी ने कहा, “हेलमेट चौक हर व्यक्ति को प्रेरित करेगा कि वे हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं। यह हमारी सुरक्षा की पहली ढाल है।” […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने चलाया रोको टोको अभियान, रात में संदिग्धों पर रखी कड़ी नजर ।। GS NEWS

पुलिसभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

भागलपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में रोको टोको अभियान चलाया। इस अभियान में सीआईएटी जवान, मोटरसाइकिल दस्ते और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से भाग लिया। रात के समय सड़कों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की गई और रात में बाहर निकलने के कारणों की जानकारी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ भी की गई। हालांकि, इस अभियान के दौरान कोई बरामदगी या गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से अपराधियों में डर बना रहेगा और शहर में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की […]

Noimg

कृषि भवन में आत्मा द्वारा किसान मेला का आयोजन, किसानों को मिली नई तकनीक और अवसर ।।GS NEWS

आयोजनकिसानभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के कृषि भवन में किसान मेला एवं मत्स्य प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कतरनी चावल, मशरूम, और खेती-बाड़ी से जुड़े अत्याधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों को बाजार तक आसानी से पहुंचाने और उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद करना है। जिलाधिकारी ने कहा, “यह मेला किसानों के लिए नई तकनीक और कृषि यंत्रों की जानकारी का बेहतरीन माध्यम है। ज्यादा से ज्यादा किसान यहां आएं और लाभ उठाएं।” मेले में भागलपुर सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। उन्हें खेती के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और नई तकनीकों की जानकारी दी गई। […]