January 16, 2025
एक दिवसीय वार्षिक आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर प्रखंड के सभागार कक्ष में बुधवार को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के बैनर तले बुधवार को कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय वार्षिक आवृतिचर्या सह प्रशिक्षण का आयोजन बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में हुई है . सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने फसल क्षेत्र का सर्वेक्षण , भूमि उपयोग व फसल विवरणी , नेत्रांकन विधि द्वारा उपज दर ज्ञात करना , द्रुत सर्वेक्षण , फसल बर्बादी प्रतिवेदन सहित अन्य बिंदुओं पर परामर्श दिया है. मौके राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार , अमित कुमार , धीरज कुमार, सौरव गोस्वामी , नोडल कृषि समन्वयक राकेश रौशन , कृषि सलाहकार मृत्युंजय कुमार , दिलीप कुमार , कमल किशोर आदि मौजूद थे. DESK 04 B