Month: January 2025

Noimg

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक बुधवार को गौशाला रोड़ स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित झा ने की, जबकि संचालन महासचिव नंदलाल तिवारी ने किया। बैठक में संघ की विभिन्न गतिविधियों और आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से होली महोत्सव, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती मनाने के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। इसके अलावा मासिक सदस्यता शुल्क और संघ द्वारा चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में आचार्य शंभूनाथ चौधरी वैदिक, डॉ. प्रशांत झा, नंदलाल तिवारी, धनंजय झा, हरिनंदन झा, नीरज शर्मा, भोला शर्मा, सुभाष पांडेय, अमर शर्मा, श्री राम पाठक समेत कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे। बैठक के […]

Noimg

भागलपुर में 20 केंद्रों पर 18 जनवरी को नवोदय प्रवेश परीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। भागलपुर जिले के 20 केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आगामी 18 जनवरी को आयोजित होगी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल ने कहा, पटना सम्भाग के 82 विद्यालयों में दूसरा अधिकतम आवेदन 11642 भागलपुर जिले का है। जिले के 20 केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में आगामी 18 जनवरी को नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। भारत सरकार के नियमानुसार 80 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में कक्षा षष्ठम में नामांकन के लिए होगा। ससमय परीक्षा प्रवेश पत्र डाऊनलोड किया जा सकता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में नवोदय प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में जिले के सभी 20 केंद्र के […]

Noimg

प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भागलपुर में संभावित प्रगति यात्रा को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सबौर के बरारी पंचायत के उच्च विद्यालय बहादुरपुर एवं खेल मैदान बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को अपेक्षित कार्य शीघ्र संपन्न करवाने हेतु आदेश दिए गए। तत्पश्चात वहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, मध्य विद्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के समीप ही अवस्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। वहां साफ सफाई शीघ्र कराने हेतु संबंधित अभियंता को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। DESK 04 B

Noimg

17 तक स्थगित रहेंगी शैक्षणिक गतिविधियां ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। ठंड के प्रकोप को देखते हुए भागलपुर जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शैक्षणिक गतिविधियों पर 17 जनवरी 2025 तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड और कम तापमान से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर 17 जनवरी तक रोक रहेगी। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं। प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से छूट दी गई है। […]

Noimg

नवगछिया साइबर थाना ने ठगी के ₹9.85 लाख में से ₹8.85 लाख किया रिकवर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया साइबर थाना पुलिस ने बिहपुर के एक किराना दुकानदार के साथ हुई ₹9.85 लाख की साइबर ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब तक ₹8.85 लाख की राशि रिकवर कर पीड़ित के खाते में वापस कर दी है। घटना का विवरणबिहपुर के किराना दुकानदार ने बताया कि उन्होंने बभनगांवा स्थित बंधन बैंक में दुकान के लिए सामान खरीदने हेतु ₹9.85 लाख जमा किए थे। जब उन्होंने बैंक से पैसे निकालने की कोशिश की, तो खाते में कोई रकम नहीं थी। साइबर ठगों ने 20 बार ट्रांजेक्शन करते हुए 27 दिसंबर को 11 बार ₹50,000, 30 दिसंबर को ₹1 लाख, चार बार ₹50,000, और अन्य छोटी-बड़ी रकम मिलाकर कुल ₹9.85 लाख निकाल लिए। पीड़ित ने […]

Noimg

बिहपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना पुलिस ने ऑटोमोबाइल शोरूम से चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी गई आठ बैटरियां बरामद की हैं। पीड़ित अक्षय कुमार ने आवेदन देकर बताया था कि बिहपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित उनके ई-रिक्शा शोरूम से अज्ञात अपराधियों ने बैटरियां और नगद राशि चोरी कर ली। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर भवानीपुर निवासी बिहारी कुमार, मिथलेश कुमार, और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर चोरी गई आठ बैटरियां बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है और अन्य संलिप्त अपराधियों की भी […]

Noimg

कौशल्या मेला: हवन पूजन, रोमांचक दंगल फाइनल और प्रतिमा विसर्जन के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध कौशल्या मेला में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां कौशल्या की पूजा-अर्चना और हवन संपन्न हुआ। कोशिका नाट्य कला परिषद की ओर से आयोजित इस आयोजन का मुख्य आकर्षण महादंगल का फाइनल मुकाबला रहा। खेल के दौरान पहलवानों ने शानदार दांव-पेंच आजमाए। कटिहार के राजन और नवगछिया के रंजीत संयुक्त विजेता बने, जबकि छोटू पहलवान ने भी खिताब अपने नाम किया। शाम को महाआरती के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। रात में श्रद्धालुओं ने मां कौशल्या की प्रतिमा को नम आंखों से स्थानीय नदी में विसर्जित किया। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेले का समापन हुआ। आस्था और कुश्ती का संगम मेला कमेटी के अशोक यादव […]

Noimg

भागलपुर-नॉर्थ बिहार को जोड़ने के लिए 1094 करोड़ की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना केंद्र के पास ।। GS NEWS

निर्माणबजट पेशभागलपुरDESK 1010

भागलपुर से नॉर्थ बिहार तक कोयला रैक की तेज और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1094 करोड़ रुपये की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर के तहत भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। कोयला रैक के आवागमन में होगी तेजी ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयले के रैक को उत्तर बिहार तक पहुंचने में अब तक सवारी ट्रेनों के कारण कई स्टेशनों पर रुकना पड़ता है। तीसरी लाइन बनने के बाद रैक की आवाजाही बिना किसी बाधा के हो सकेगी, जिससे रेलवे को राजस्व का लाभ होगा और कोयला समय पर अपने गंतव्य […]

Noimg

शाहकुंड में सामूहिक दुष्कर्म का सफल उद्वेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार ।। GS NEWS

अपराधघटनादुखदपुलिसDESK 1010

भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में हुई, जहां एक युवक और युवती घूमने गए थे। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की और युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने शाहकुंड थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस संबंध […]

Noimg

बेटी के ससुराल निमंत्रण देने गए पिता की पिटाई, अस्पताल में भर्ती ।।GS NEWS

आपसी विवादघटनाभागलपुरमारपीटDESK 1010

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बेटी के ससुराल निमंत्रण देने गए पिता अरुण यादव की ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। अरुण यादव, जो झारखंड के साहिबगंज जिले के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घायल के पुत्र देवाशीष कुमार ने बताया कि उनके दादाजी का देहांत हो गया था, जिसका निमंत्रण देने उनके पिता अपनी बहन के ससुराल पहुंचे थे। वहां ससुराल पक्ष के लोगों ने लोहे की रॉड और अन्य चीजों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। देवाशीष ने यह भी बताया कि उनकी बहन की शादी 2019 में बलुआचक के खरौनी गांव के अमरेश यादव से हुई थी। […]