Month: January 2025

Noimg

बीती रात कार टकराई सड़क किनारे रखी लकड़ी से, नाजुक स्थिति में चल रहा इलाज ।। GS NEWS

घटनादुखदभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 1010

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर चौक 14 नंबर सड़क पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे एक तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे रखे लकड़ी के ढेर से टकरा गई। ग्रामीणों के मुताबिक, कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पहले बिजली के पोल से और फिर सड़क किनारे रखे लकड़ी के गठ्ठरों से जा टकराई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कार्रवाई और घायलों का इलाजपुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत खरीक अस्पताल भेजा गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार में कुल तीन […]

Noimg

सीएसपी से महिला ने की ठगी, यूपीआइ से भिजवाए 15 हजार रुपये ।। GS NEWS

अपराधघटनाठगीभागलपुरDESK 1010

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में एक महिला ने मुकेश सीएससी सेंटर संचालक को 15 हजार रुपये का चूना लगा दिया। चंपानगर इलाके की रहने वाली इस महिला ने सोमवार को ठगी की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पहले एक मोबाइल नंबर देकर उस पर यूपीआइ के माध्यम से 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। संचालक ने शुरुआत में नकद पैसे मांगे लेकिन महिला ने ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही। उसने पैसे भेजकर स्क्रीनशॉट दिखाने को कहा और फिर नकद पैसे देने का भरोसा दिलाया। जैसे ही संचालक ने पैसे ट्रांसफर किए, महिला ने बहाना बनाया कि पैसा घर पर छूट गया है और जल्द लाकर दे देगी। संचालक को हुआ शक, खुला साइबर ठगी […]

Noimg

तुलसीपुर मुखिया ने अंचल कार्यालय में घुसकर राजस्व कर्मचारी को लात-घूंसे से पीटा, FIR दर्ज, हिरासत में मुखिया ।।GS NEWS

अपराधघटनाभागलपुरमारपीटDESK 1010

खरीक प्रखंड के तुलसीपुर पंचायत के मुखिया उमेश यादव पर आरोप है कि उन्होंने सोमवार को अंचल कार्यालय में घुसकर राजस्व कर्मचारी बाबूलाल सिंह की लात-घूंसे से पिटाई की। यह घटना प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की सूचना पर मुखिया के अंचल कार्यालय पहुंचने के दौरान हुई। क्या है मामला? मुखिया उमेश यादव जमीन बंटवारे को लेकर खतियान के आधार पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान राजस्व कर्मचारी ने स्पष्ट किया कि बिना खतियान धारक की मौजूदगी और बंटवारानामा के, खतियान से रैयतों की जमाबंदी अलग नहीं हो सकती। इस पर मुखिया गुस्से में आ गए और कर्मचारी को जमीन पर पटककर लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित कर्मचारी का आरोप राजस्व कर्मचारी बाबूलाल सिंह ने […]

Noimg

एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। न्यायालय एडीजे प्रथम नवगछिया एसटी नंबर 1141ए/06 के एनबीडब्लू वारंटी नवगछिया के धोबिनिया निवासी दयानंद यादव पिता मक्को यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वही दूसरी ओर न्यायालय एडीजे प्रथम नवगछिया का जीआर नंबर 1171/13 के एनबीडब्लु वारंटी नवगछिया के नगरह निवासी पवन कुमार सिंह पिता विनोद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वही न्यायालय आशा भारती जेएम प्रथम जीआर नंबर 904/13 के वारंटी इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कामलाकुण्ड निवासी काजल यादव पिता नागो यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एडीजे द्वितीय नवगछिया एसटी नंबर 879/03 के इस्तिहार वारंटी कामलाकुण्ड निवासी लीटरा यादव, पिता कस्तुरी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इधर भवानीपुर पुलिस ने न्यायालय एडीजे 02 नवगछिया एसटी […]

Noimg

सुद्दन टोला में पुलिस ने डॉग स्कॉड की मदद से चुलाई शराब बरामद की ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के इस्माइलपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉग स्कॉड टीम की मदद से सुद्दन टोला में मुन्ना मंडल के खेत से 25 लीटर चुलाई की शराब बरामद की। इस अभियान में पुलिस ने शराब को बरामद करने के बाद आरोपित के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना मंडल के खेत में अवैध शराब छुपाई गई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डॉग स्कॉड टीम के साथ खेत की तलाशी ली, जहां जमीन के अंदर छुपाकर रखी गई 25 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा […]

Noimg

दो एनबीडब्ल्यू वारंटी ने थाना में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एक एनबीडब्ल्यू वारंटी घर से हुआ गिरफ्तार नवगछिया। झंडापुर थाना पुलिस ने रविवार रात समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दयालपुर में छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी पवन राम पिता सोहन राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वही अन्य फरारियों की गिरफ्तारी के लिए झंडापुर पुलिस की लगातार दबिश से परेशान इसी कांड के दो एनबीडब्ल्यू वारंटी दयालपुर निवासी विजय राम पिता स्व महेंद्र राम और रंजीत कुमार पिता उपेंद्र राम ने सोमवार को झंडापुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद तीनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज गया। DESK 04 B

Noimg

खरीक थानांतर्गत हत्या कांड में फरार चल रहें आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बीते वर्ष खरीक थानांतर्गत ग्राम बगड़ी में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर घटित मारपीट की घटना में द्वितीय पक्ष के त्रिवेणी यादव की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में खरीक थाना में हत्याकांड एवं अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था एवं कांड में फरार चल रहें अभियुक्त बरारी निवासी सौरभ कुमार पिता नित्यानंद यादव के विरूद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार का विधिवत रूप से तामिला किया गया। DESK 04 B

Noimg

लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर कांडों में फरार बिट्टु कुंवर ने किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस के लगातार कार्रवाई एवं छापामारी के कारण कुख्यात अपराधकर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी बिट्टु कुंवर पिता सुभाष कुंवर ने रविवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर कांडों में यह शामिल रहा है। बिट्टू का आपराधिक इतिहास: वर्ष 2021 में भागलपुर के कोतवाली थानांतर्गत स्थित विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मी को सोने से भरा बैग ले जाने के क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का . भय दिखाकर सोने के आभूषण से भरे बैग को लूट लिया गया था। उक्त मामलें में नवगछिया पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी एवं […]

Noimg

भागलपुर में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

दो आवास सहायकों का अनुबंध निरस्त नवगछिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को भागलपुर उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने कठोर कार्रवाई की है। दो आवास सहायकों वीणा रंजन एवं अविनाश कुमार का अनुबंध जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। शिकायत के अनुसार इन आवास सहायकों ने योजना के प्रखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्हौली के लाभार्थियों को निर्धारित प्रक्रिया और मानकों के खिलाफ आवास भुगतान किया, जबकि लाभार्थियों ने घर का निर्माण नहीं कराया था। यह सीधे तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की नियमों और उद्देश्यों का उल्लंघन था। आवेदकों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने के बाद, एक गहन जांच की गई और यह […]