Month: January 2025

Noimg

केला का पेड़ काटने से रोका तो दबंगों ने 65 वर्षीय वृद्धा को पीटा, चेन छीनी और दी गोली मारने की धमकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में दबंगई का मामला सामने आया है। घर के सामने लगे केला का पेड़ काटने से रोकने पर 65 वर्षीय वृद्धा गंगा देवी के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि राजो मंडल, उनके पुत्र नीलकमल कुमार और पुनपुन कुमार ने मिलकर जबरन केले के पेड़ काटे और वृद्धा को बाल पकड़कर घसीटते हुए गाली-गलौज की। पीड़िता ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान उनके गले से दो भर चांदी की चेन छीन ली गई। आरोपियों ने केस करने पर पति और बेटे को गोली मारने की धमकी भी दी। परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और […]

Noimg

राष्ट्रीय शूटिंग कांस्य पदक विजेता श्रेयांश को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में श्रेयांश ने कांस्य पदक जीतकर नवगछिया और बिहार का नाम रोशन किया। श्रेयांश ने इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल और अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने श्रेयांश को अंगवस्त्रम और बुके भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही मिठाई खिलाकर उनकी सफलता का जश्न मनाया। श्रेयांश की माता रश्मिरथी देवी नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति हैं और उनके पिता अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव नगर परिषद के पूर्व वार्ड सदस्य हैं।इस मौके पर विपिन कुमार मंडल और जेम्स फाइटर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्र स्तर पर पदक जीतना नवगछिया के लिए […]

Noimg

पौष पूर्णिमा पर मां कौशल्या का पट खुला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध कोसी मेले का आयोजन रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में पौष पूर्णिमा के अवसर पर हुआ। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां कौशल्या की प्रतिमा का पट खुला। पंडित कौशल जी, पंडित कपीश चंद्र मिश्रा, नीरज झा और आदित्य झा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना संपन्न हुई। तीन दिवसीय मेले की शुरुआत गांव के ग्रामीणों और आयोजन समिति के सहयोग से हुई। मेले के संरक्षक अशोक यादव ने मां कौशल्या के पूजन को विशेष महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य आकर्षण 14 और 15 जनवरी को होने वाली महादंगल प्रतियोगिता है। मेला से भाईचारे को बढ़ावा श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि यह मेला आपसी संबंध, […]

Noimg

फिल्मी अंदाज में फाइनेंसकर्मी का अपहरण कांड सुलझा, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजानहाट निवासी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के फाइनेंसकर्मी राजीव रंजन शर्मा का अपहरण कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगी थी। हालांकि, भागलपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बांका पुलिस के सहयोग से अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया। फिल्मी अंदाज में अपहृत को कराया मुक्त सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपहरणकर्ताओं ने झांसा देकर राजीव रंजन को बिहार-झारखंड सीमा पर बुलाकर अगवा कर लिया था। अपराधियों ने उन्हें अलग-अलग स्थानों पर छिपाया और कार में लेकर घूमते रहे। फिरौती की रकम लेने पहुंचे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने परिजन बनकर जाल बिछाया। जैसे ही अपराधियों को शक हुआ, उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस […]

Noimg

पिछले कई महीनों से बाईपास थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, पुलिस पर उठे सवाल ।। GS NEWS

पुलिसबिहारभागलपुर बायपाससमस्याDESK 1010

भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। रामबदन सिंह के घर से गाय-गोरु की चोरी बैजानी राजपूत टोला गांव निवासी रामबदन सिंह के घर के गोहाल से चोर दो गाय और एक गोरु चोरी कर ले गए। इनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। रामबदन सिंह ने इस घटना की शिकायत लिखित रूप से बाईपास थाने में दर्ज कराई है । पिछली घटनाएं भी अनसुलझी पिछले महीने बैजानी गांव के रिंकू झा के घर से चोरों ने सुने घर का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये के […]

Noimg

आसा पार्टी ने सुल्तानगंज में 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती पर भव्य कार्यक्रम की बनाई योजना ।।GS NEWS

आयोजनजयंतीभागलपुरDESK 1010

भागलपुर। तिलकामांझी स्थित आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हंसल सिंह के आवास पर रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सुल्तानगंज में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति तैयार की। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर होगा आयोजनप्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी.पी. सिंह के निर्देश पर इस बार कर्पूरी ठाकुर जयंती को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आर.सी.पी. सिंह हर वर्ष गाँवों में जाकर हजारों लोगों के साथ कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाते हैं। इसके विपरीत […]

Noimg

चोरी का आरोप लगाकर बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिग की बेरहमी से की पिटाई, हालत गंभीर ।।GS NEWS

घटनाभागलपुरमारपीटDESK 1010

भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र में एक बिस्किट व्यवसायी द्वारा नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई के कारण नाबालिग मौके पर बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटाई का आरोपपीड़ित परिजनों के अनुसार, बच्चे दुकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान व्यवसायी ने बच्चों को पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाकर पहले ठंडा पानी डाला और फिर बेल्ट व रॉड से बुरी तरह पीटा। घटना में मोहल्ले के विक्की, सैफ, और साकिब का नाम पिटाई में शामिल होने का आरोप है। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच […]

Noimg

अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट: बांका एफएफसी ने एक गोल से जीता फाइनल ।।GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीबिहारभागलपुरDESK 1010

सुल्तानगंज। भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बांका एफएफसी ने अरुण स्पोर्ट्स क्लब, सुल्तानगंज को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच में बांका के खिलाड़ी हेमंत टुडु ने नौ नंबर की जर्सी पहनकर निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को विजेता बनाया। मैच का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण फाइनल मैच का उद्घाटन सुल्तानगंज के विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य अमरकांत सिंह और आयोजनकर्ता धर्मेंद्र सिंह उर्फ तेजा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर किया। विजेता और उपविजेता टीम को जदयू नेत्री प्रेमप्रभा सिन्हा, जो दिवंगत पिंकू दादा की पत्नी हैं, के हाथों […]

Noimg

सुल्तानगंज के नये थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने संभाला पदभार ।। GS NEWS

पुलिसबिहारभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

सुल्तानगंज। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना में सोमवार को विवेक कुमार जायसवाल ने नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने मिडिया से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता सुल्तानगंज में अपराध पर लगाम लगाना और जनता के हित में कार्य करना होगा। थानाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि कोई भी जनहित से जुड़ा काम निःसंकोच उनके पास लाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता के साथ मिलकर सुल्तानगंज में अपराधमुक्त वातावरण बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगी। थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने की बात […]