Month: January 2025

Noimg

भवानीपुर में साठ लीटर देशी शराब बरामद, भट्टी नष्ट ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पूरब जल स्रोत के किनारे से भवानीपुर पुलिस ने साठ लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही वहां संचालित शराब भट्टी को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने साठ लीटर देशी शराब और शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर लिया, जबकि करीब तीस लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है और इस अवैध शराब निर्माण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

सड़क दुर्घटना मामले में आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : 11 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे नवगछिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नवगछिया जीरो माइल के पास एक कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए साईकिल सवार एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। नवगछिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में शामिल कार को जप्त किया और वाहन चालक विपिन कुमार (पिता- सिकंदर मंडल, गांव- इंद्रा, थाना- कुर्सेला, जिला- भागलपुर) को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना में कांड संख्या 13/25, दिनांक 11.01.25, धारा 281/106 (1) BNS के […]

Noimg

स्वामी विवेकानंद जी की मनाई गई 162वीं जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया : रविवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने अध्यक्षता की और घनश्याम कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने स्वामी विवेकानंद के 10 अमूल्य विचारों पर प्रकाश डाला, जो जीवन की दिशा को बदलने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं जीवन जीने के नए दृष्टिकोण और उद्देश्य को प्रदान करती हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों में कुछ प्रमुख बातें शामिल हैं: “जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है”, “ जितना बड़ा संघर्ष होगा, […]

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर संपन्न | | GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ और बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर परिसर, बाढ़ (पटना) में आयोजित बिहार जूनियर बालक एवं बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ। यह शिविर आगामी 17 से 21 जनवरी तक नारखेर (महाराष्ट्र) में होने वाली 69वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार की जूनियर टीम भाग लेगी। शिविर का आयोजन बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एवं लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के देखरेख में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्वासा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने खिलाड़‍ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सीखे गए […]

Noimg

नारायणपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलटा, चालक सुरक्षित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बस स्टैंड से मधुरापुर बाजार की ओर जाने वाली सड़क पर हाईस्कूल नारायणपुर के सामने रविवार की संध्या एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर गंगा दियारा की ओर से आ रहा था। रास्ते में बैलगाड़ी को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर का चक्का सड़क किनारे से फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद चर्चा है कि ट्रैक्टर पर नमक लदा हुआ था। इस हादसे से सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। DESK 04 B

Noimg

लायंस क्लब नवगछिया टाउन का स्थापना समारोह आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : लायंस क्लब नवगछिया टाउन का स्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल लायन अनुपम सिंघानिया और सम्मानित अतिथि लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन अविनाश कुमार साह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला को-ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ ने क्लब के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और इसके महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि लायन अनुपम सिंघानिया ने क्लब के नए सदस्यों को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया। समारोह में लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन जयशंकर प्रसाद मंडल, लायन डॉ बीएल चौधरी, लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन विनोद कुमार चिरानियां, लायन डॉ मुकेश कुमार, लायन मोहनलाल चिरानियां, लायन डॉ अनंत विक्रम, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, […]

Noimg

पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व पर केंद्रित आम सभा आहूत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : ग्राम पंचायत वार्ड 13 में पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व पर केंद्रित आम सभा हुई. अध्यक्षता मुखिया आभास यादव ने की. कार्यक्रम में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह, वनपाल धीरेंद्र कुमार, वनरक्षी अमन कुमार, रोशन कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य वन विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति थी. बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना और वन विभाग की ओर से लगाये गये पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. वन विभाग के अधिकारियों ने पौधों को मवेशियों से बचाने के लिए आवश्यक उपायों और रणनीतियों पर चर्चा की. DESK 04 B

Noimg

अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के कार्यालय में मनी विवेकानंद जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय कार्यालय, शुजापुर नाथनगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया, बिना किसी धर्म को कमतर बताए। युवा संचालक सह मीडिया प्रमुख कुमार गौरव ने युवाओं से अपील की कि वे फिल्मी अभिनेताओं के बजाय विवेकानंद को अपना आदर्श बनाएं। तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का भागलपुर से गहरा नाता था। उन्होंने 15 से […]