January 13, 2025
लायंस क्लब नवगछिया टाउन का स्थापना समारोह आयोजित ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया : लायंस क्लब नवगछिया टाउन का स्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल लायन अनुपम सिंघानिया और सम्मानित अतिथि लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन अविनाश कुमार साह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला को-ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ ने क्लब के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और इसके महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि लायन अनुपम सिंघानिया ने क्लब के नए सदस्यों को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया। समारोह में लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन जयशंकर प्रसाद मंडल, लायन डॉ बीएल चौधरी, लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन विनोद कुमार चिरानियां, लायन डॉ मुकेश कुमार, लायन मोहनलाल चिरानियां, लायन डॉ अनंत विक्रम, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, […]