Month: January 2025

Noimg

HMPV वायरस को लेकर सदर अस्पताल अलर्ट, बनाया गया विशेष वार्ड ।। GS NEWS

आपदाभागलपुरसमस्याDESK 1010

भागलपुर: HMPV (ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस) वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं। सदर अस्पताल में 10 बेड का विशेष HMPV वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बेड अतिगंभीर मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल राहत की बात यह है कि जिले में HMPV वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए पूरी तैयारियां की गई हैं। बाईट: आशुतोष कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल“हमने HMPV वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती है। अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन तैयार रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से […]

Noimg

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन ।।GS NEWS

आयोजनजयंतीभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, भागलपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल उर्फ नीरज कुमार, रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती, लोजपा नेता विजय यादव और कार्यक्रम के आयोजक व नवगछिया के युवा जिला अध्यक्ष आशीष मंडल ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डांस एकेडमी के बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। आयोजनकर्ता आशीष मंडल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उन्हें प्रेरित करना […]

Noimg

बीपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र युवा शक्ति के द्वारा बंद रहा भागलपुर ।।GS NEWS

जामधरना प्रदर्शनभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा के पुनः आयोजन के खिलाफ छात्र युवा शक्ति का गुस्सा रविवार को उबाल पर रहा। इसको लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर स्टेशन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार परीक्षा रद्द होने और री-एग्जाम के फैसले से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में पड़ रहा है। उन्होंने परीक्षा में बार-बार हो रही धांधली पर बीपीएससी की निष्क्रियता को आड़े हाथों लिया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्टेशन चौक पर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर जुलूस निकाला। “बीपीएससी होश में आओ” और “परीक्षा में धांधली बंद करो” जैसे […]

Noimg

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवगछिया स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू ।। GS NEWS

आयोजननवगछियारेलवेDESK 1010

नवगछिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कोच पोजीशन बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है। वर्षों से राहगीरों को ट्रेन पकड़ने के दौरान कोच की सही पोजीशन नहीं पता होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अपनी बोगी खोजने में कठिनाई होती थी। कई बार यात्रियों को दौड़कर ट्रेन में चढ़ना पड़ता था, जिससे कुछ लोग चोटिल हो जाते थे और कई बार दूसरे कोच में चढ़ना पड़ता था। यह समस्या लंबे समय से यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। डिस्प्ले बोर्ड लगने से यात्रियों को उनके कोच की सही जानकारी स्टेशन पर ही मिल […]

Noimg

गीदड़ ने काटकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज,नवगछिया के इस गाँव की घटना ।।GS NEWS

अजब - गजबघटनानवगछियाDESK 1010

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में गीदड़ के हमले से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आज रविवार सुबह की है, जब गांव के दो किशोर, आशीष कुमार पिता रमेश साह और साजन कुमार पिता लालू साह, घर के पास खेल रहे थे। तभी अचानक एक गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें गीदड़ के हमले में किशोर के पांव पर गहरे घाव हो गए। गांववालों ने बताया कि गीदड़ ने दोनों किशोरों को पांव के निचले हिस्से में काटा, जिससे खून बहने लगा। घटना के बाद घबराए परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज किया जा रहा […]

Noimg

बहन के यहां जा रही महिला की रेल से कटकर मौत, नवगछिया के  रेलवे केबिन के पास घटी घटना ||GS NEWS

घटनानवगछियारेलवेDESK 1010

नवगछिया। कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया व कटारिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी पार करनें के दौरान ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही गांव स्थित शीश टोला गुड़ मेला निवासी गीता देवी पति सुरेश मंडल की आज रविवार सुबह ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गीता देवी घने कुहासे के बीच अपनी बहन के घर बनिया गांव जा रही थीं। मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी शनिवार को अपने घर से निकली थी और शनिवार की रात रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में अपनी बहन बेटी – दामाद राज कुमार सिंह के […]

Noimg

कौशल्या मेला की भव्य तैयारी शुरु तीन दिवसीय कार्यक्रम|| GS NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकDESK 1010

नवगछिया: – नवगछिया के रंगरा प्रखंड का चर्चित कौशल्या मेला का आयोजन का भव्य तैयारी मेला कमेटी व ग्रामीण के सहयोग से तैयारी शुरू हो गया पौष पूर्णिमा के अवसर पर बीते लगातार वर्षो से मां कोशी की पुजा का महत्व है। ग्रामीणनों का कहना की मां कोशी की पूजा हर वर्ष होता है कि कोशी विभिषिका का दंश से क्षेत्रवासियों को राहत मिलता रहें मेला संरक्षक अशोक यादव ने कहा की 13 जनवरी 2025 सोमवार को मां‌ कोशल्या की पूजन वैदिक मंत्रोचारण रामायण पाठ दुर्गा पाठ एंव 14 व 15 जनवरी 2025 को महादंगल का भव्य आयोजन किया गया है मेला कमेटी ने सबों से मिलकर एकता के साथ मेला कार्यक्रम को सफल‌ बनाने का अपील किया || DESK […]

Noimg

भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा का कार्यक्रम ।।GS NEWS

गंगानवगछियाभागलपुरDESK 1010

तिनटंगा करारी गंगा तट के किनारे बह रही है ज्ञान गंगा नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत करारी तिनटंगा में 9 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शनिवार से प्रारंभ किया गया। जहाँ शनिवार को कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीण सह भाजपा के नेता बासुकी मंडल ने बताया कि 11 से 19 जनवरी तक कथा चलेगी। जिसमें वृंदावन से आए कथा वाचक परम पूज्य लोकेश कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कथा की जाएगी । वही कथा के मुख्य यजमान किसान सलाहकार रजनीश कुमार और संतोष कुमार हैं। इस दौरान मुखिया नगीना पासवान , घनश्याम पासवान ,बासुकी मंडल, राममूर्ति , अशोक मंडल, दिनेश स्वर्णकार साधु पांडे सुभाष पांडे शंकर मंडल उचित मंडल नवरत्न कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे। DESK 101

Noimg

पुलिस ने जपतेली से हथियार किया बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया ल परवत्ता थाना की पुलिस ने जपतेली से हथियार बरामद किया. इस संबंध में बताया गया कि परवत्ता थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि जपतैली में दो पक्ष आपस में रास्ते की विवाद को लेकर हो-हंगामा कर रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परबत्ता थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामिणों के सहयोग से एक अवैध देशी कट्टा को बरामद किया गया तथा आरोपित जपतेली निवासी शंकर शर्मा भागने में सफल रहा. इस संबंध में पीड़ित जपतेली निवासी जितेंद्र पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. DESK 04 B