Month: January 2025

Noimg

नवगछिया में बनेगा वाकिंग ट्रैक, एसडीओ ने किया स्थल का निरीक्षण।।GS NEWS

नवगछियाबिहाररेलवेDESK 1010

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने शुक्रवार को वाकिंग ट्रैक के निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस ट्रैक का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ट्रैक के डिजाइन, लंबाई-चौड़ाई और अन्य सुविधाओं पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने निर्माण में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग और हरियाली को संरक्षित रखने का निर्देश दिया। नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि ट्रैक अनुमंडल कार्यालय के सामने मैदान पर बनाया जाएगा। इस मैदान को गार्डेन के रूप में विकसित करने की योजना है। वाकिंग ट्रैक से लोगों को टहलने और […]

Noimg

भागलपुर रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देगा 390 करोड़ का प्रोजेक्ट, यूपी की कंपनी बनाएगी रिपोर्ट ।।GS NEWS

बिहारभागलपुररेलवेस्मार्ट सिटीDESK 1010

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन और इसके यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपी गई है। मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर एलओए (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) जारी किया जाएगा। इसके बाद डीपीआर तैयार करने का काम शुरू होगा। टेकानी के पास बनेगा नया भागलपुर स्टेशन नया भागलपुर रेलवे स्टेशन, वर्तमान स्टेशन से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर टेकानी स्टेशन के पास बनाया जाएगा। एजेंसी की टीम सोमवार के बाद भागलपुर आकर प्रस्तावित स्थल और मौजूदा यार्ड का निरीक्षण करेगी। 390 करोड़ की लागत से बदलेगी स्टेशन की सूरत इस परियोजना के तहत 390 करोड़ रुपये की लागत […]

Noimg

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी पहुंचे भागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ लेकर भागलपुर पहुंचे। उनके आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया। भागलपुर में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शवाना दाउद के आवास पर अशरफ अंसारी ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा काम किए हैं। लेकिन चुनाव के समय मुसलमान उन्हें वोट नहीं देते। अब हम मुसलमानों के बीच जाकर नीतीश कुमार और जदयू सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं।” अशरफ अंसारी ने बेलागंज विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “35 वर्षों तक राजद के सुरेंद्र यादव और उनके परिवार ने इस […]

Noimg

बाबा गणिनाथ सेवा समिति ने किया जरूरतमंदों के बीच कंबल और भोजन का वितरण || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमाज सेवाDESK 1010

नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में हर शनिवार की तरह इस बार भी जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से अयोध्या में बने प्रभु श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। यह समिति का चौथा सप्ताह था, जिसमें गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन और कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम की आरती और भोग अर्पण से की गई। भोग के रूप में पोंगल की विशेष व्यवस्था की गई थी। उपस्थित सभी जरूरतमंद लोगों ने लाइन में लगकर शांतिपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति ने ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण […]

Noimg

HMPV वायरस को लेकर सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन ।।GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालभागलपुरस्वास्थ्यDESK 1010

भागलपुर। HMPV वायरस के मद्देनजर भागलपुर के सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। सदर अस्पताल में इस दौरान प्लांट से मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया। यहां 10 बेड का सुरक्षित वार्ड तैयार किया गया है। मॉक ड्रिल में सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजू, अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार, और कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। डॉक्टर राजू ने कहा, “सदर अस्पताल हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।” इधर, पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में अधीक्षक डॉक्टर केके सिन्हा के नेतृत्व में मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान तीन ऑक्सीजन प्लांट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। अधीक्षक ने […]

Noimg

प्रयागराज कुंभ मेले में भागलपुरी सिल्क की बढ़ी डिमांड ।।GS NEWS

उद्योगभागलपुरस्मार्ट सिटीDESK 1010

भागलपुर। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में इस बार भागलपुरी सिल्क का जलवा देखने को मिलेगा। कुंभ मेले से भागलपुरी सिल्क के कपड़ों के करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले हैं। खासतौर पर भगवा रंग के गमछे, बंडी और साड़ियों की भारी मांग है। भागलपुर के बुनकर इन ऑर्डर्स को समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात भगवा रंग के कपड़े तैयार करने में जुटे हैं। फिलहाल लगभग 5 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। अगर कपड़े समय पर तैयार हो गए तो कारोबार 40 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। बाइट:तहसीन सवाब, सिल्क कारोबारी:“कुंभ मेले के लिए भागलपुरी सिल्क की मांग बहुत बढ़ी है। हम समय पर ऑर्डर पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह हमारे […]

Noimg

ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होम्यो डॉक्टर एसोसिएशन ने मनाया डॉक्टर सीजर का 216वां जन्म दिवस || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर। ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होम्यो डॉक्टर एसोसिएशन, भागलपुर के तत्वावधान में डॉक्टर सीजर काउंट मैटी का 216वां जन्मदिन हाउसिंग बोर्ड, बरारी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी, और एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। साथ ही डॉक्टर सीजर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपने संबोधन में कहा, “यह दिन होम्योपैथिक डॉक्टरों के लिए विशेष महत्व रखता है। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर हमें पूरा विश्वास है, और हम स्वयं किसी भी बीमारी में होम्योपैथिक दवाइयों का ही सेवन करते हैं।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, स्मैक और गांजा के साथ दो गिरफ्तार ।। GS NEWS

अपराधजगदीशपुरबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर। नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही भागलपुर पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी से 1.3 ग्राम स्मैक और बाईपास थाना क्षेत्र के फुलवरिया से 21.4 किलो गांजा बरामद किया गया। विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक चार पहिया वाहन से 21 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन में सवार दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में, जगदीशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरैनी इलाके की एक चाय दुकान पर स्मैक की बिक्री हो रही है। कार्रवाई […]

Noimg

भागलपुर सदर अस्पताल में इलाज कराने से पहले दलालों से रहें सावधान ।।GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 1010

भागलपुर। सदर अस्पताल में मरीजों के भेष में दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल खासकर ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले गरीब मरीजों को अपना निशाना बना रहे हैं। मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी क्लीनिक में भर्ती करा देते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं। महिला दलालों की सक्रियता भी बढ़ गई है। वे प्रसूता के परिजनों से जांच के नाम पर पैसे लेकर फरार हो जाती हैं। इस प्रकार के घटनाक्रम से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे ऐसे दलालों से सावधान रहें।डॉ. राजू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी:“मरीजों और परिजनों से अनुरोध है कि दलालों की बातों में न आएं और अस्पताल […]

Noimg

नवगछिया NH31 पर अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत ।। GS NEWS

घटनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 1010

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नवगछिया नया टोला निवासी 55 वर्षीय शैलेश कुमार पिता स्वर्गीय रामनाथ चौरसिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शैलेश मकर संक्रांति के लिए दूध लाने कोसी पार कदवा जा रहे थे, तभी नवगछिया जीरो माइल के समीप अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शैलेश को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँची हैं । घटना स्थल से कार […]