Month: January 2025

Noimg

फुटबॉल टूर्नामेंट: दूसरे सेमीफाइनल में बांका टीम ने दो गोल से जीता मुकाबला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच बांका और गनगनिया की टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बांका की टीम ने गनगनिया को 2-0 से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच का उद्घाटन पुराने फुटबॉल खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह, पारितोष झा और पंचायती राज विभाग के पूर्व प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सिंह उर्फ तेजा सिंह, साथ ही अरुण स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर और फुटबॉल में किक मारकर किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर गनगनिया के कलाकार साथी सुरेश, समाजसेवी शत्रुघ्न चौधरी, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल, पुराने फुटबॉल खिलाड़ी […]

Noimg

नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में मजदूरों ने रेल एमजीआर को घंटों किया जाम ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर के कहलगांव स्थित नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में संविदा पर बहाल मजदूरों ने अपनी पुरानी मांगों और काटे गए वेतन की वापसी को लेकर एमजीआर (मैकेनाइज्ड ग्रेन रूट) रेल ट्रैक को घंटों जाम कर दिया। जाम के कारण एमजीआर रेल ट्रैक पर कोयला लोड होने वाली मालगाड़ी कई घंटों तक खड़ी रही। मजदूरों ने रेल ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। मजदूरों का कहना है कि उनके काटे गए वेतन को लेकर वह कई बार हड़ताल कर चुके हैं। इसके पहले भी मजदूरों को एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा उनके बकाया वेतन का लिखित आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार मजदूरों का आक्रोश और […]

Noimg

लायन्स क्लब नवगछिया टाउन द्वारा कंबल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बढ़ती ठंड को देखते हुए लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से शुक्रवार, 10 जनवरी को भगवती स्थान, बिसाई टोला, राजेंद्र कॉलोनी में कंबल, मोज़ा, सलवार सूट और बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय शारदा देवी और स्वर्गीय सीताराम अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र लायन कमलेश कुमार अग्रवाल और क्लब के सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राम शरण कुमार, सम्मानित अतिथि LIC डी.ओ. श्री रामोतार और संयोजक सेवा निवृत्त शिक्षक श्री जगदीश पासवान व मशुदन पासवान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां ने की, जबकि संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, […]

Noimg

राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल: आदित्य-रितम को स्वर्ण, भूमि-अविनाश को कांस्य ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भुवनेश्वर में ऑल इंडिया पिकलबॉल संघ और पिकलबॉल संघ ओडिशा के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीते। बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक युगल में आदित्य गुप्ता और रितम चावला की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं, बालिका युगल में भूमि गुप्ता और किरण पाटिल ने रजत पदक जीता। ओपन वर्ग के मिश्रित युगल में अविनाश कुमार और भूमि गुप्ता की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। अन्य पदक विजेता: पदक विजेताओं को लखीसराय एसपी अजय कुमार, खगड़िया के डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार, […]

Noimg

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के बलाहा स्थित आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ई. शैलेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कथा व्यास सुश्री शीतली भारती ने प्रवचन में कहा कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त हैं और समस्त जीवों के प्राणाधार हैं। उन्होंने भगवान के अवतार और दिव्य लीलाओं पर प्रकाश डाला। संत संसदानंद जी महाराज ने अंगराज कर्ण की दानवीरता का मार्मिक प्रसंग सुनाया, जबकि साध्वी सुमति भारती ने श्री राम कथा और गीता ज्ञान यज्ञ को जीवन का सार बताते हुए इसे आत्मा की शुद्धि का माध्यम कहा। कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे […]

Noimg

मिट्टी भराई का विरोध करने पर मारपीट, चार लोग जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मिट्टी भराई का विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। रायपुर निवासी परमानंद शर्मा के पुत्र गुलाब कुमार शर्मा ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही रामवरण शर्मा, उनकी पत्नी माला देवी, संतोष कुमार शर्मा, पूलन देवी और मिशन देवी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना में जख्मी गुलाब शर्मा, जयमंती देवी, अमर कुमार शर्मा और रेखा देवी ने नारायणपुर पीएचसी में इलाज कराया। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। DESK 04 B

Noimg

केजरीवाल के बयान पर बिहपुर में भाजपा का विरोध, पुतला दहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला भाजयुमो ने बिहपुर में विधायक ई. शैलेंद्र की उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केजरीवाल का पुतला दहन किया। मौके पर विधायक ई. शैलेंद्र ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बार-बार बिहार और पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बयान देते रहे हैं, जो बर्दाश्त से बाहर है। भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है, जिसका जवाब दिल्ली की जनता आने वाले चुनावों में जरूर देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार को […]

Noimg

तेजस्वी की योजना पर भाजपा का पलटवार, नया प्लान लाने के संकेत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे असंभव करार दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया में एक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इसे लागू नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव कभी सरकार में नहीं आएंगे, न ही इस योजना का लाभ दे पाएंगे। आएंगे हम और योजना देंगे हम।” तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए माई बहिन मान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया गया है। शाहनवाज हुसैन के अनुसार, भाजपा इस योजना के विकल्प के तौर पर एक नया प्लान लाने […]

Noimg

भवानीपुर से किशोर लापता, परिजनों ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी और लोकायुक्त कार्यालय पटना में कार्यरत सिंधु कुमार मंडल की पत्नी नूतन कुमारी ने अपने 17 वर्षीय पुत्र अर्पित आर्य उर्फ समीर कुमार की गुमशुदगी का मामला भवानीपुर थाने में दर्ज कराया है। अर्पित आर्य, जो राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बारहवीं कक्षा का छात्र है, 8 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा है। परिजनों ने कई स्थानों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आवेदिका ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र नवंबर माह में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदी नगर में उमेश दास के यहां गया […]

Noimg

खरीक पुलिस ने पंपिंग सेट चोरी कांड के आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना की पुलिस ने पंपिंग सेट चोरी मामले में आरोपित भकुल सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा निवासी है। मामला छह जून 2024 का है, जब रवि कुमार के खेत से पंपिंग सेट की चोरी हुई थी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने चोरी किया गया पंपिंग सेट भकुल सहनी के घर से बरामद किया था। इस घटना को लेकर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने बहत्तरा गांव से भकुल सहनी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया। DESK 04 B