Month: January 2025

Noimg

जहांगीरपुर बैसी में गोलीबारी के बीच पुलिस के समक्ष जबरन मछली मारने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया । रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में हथियार से लैस बदमाशों ने गोलीबारी करते हुए पुलिस की मौजूदगी में जबरन मछली मारने की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मो. छोटू ने बताया कि साधोपुर के अरविंद यादव, संजय यादव और मनोज सिंह हथियार लेकर उनके जलकर में जबरन मछली मारने पहुंचे थे। जब मछली मारने का विरोध किया गया तो बदमाशों ने करीब दस राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना रंगरा थाना को दी गई, जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में अरविंद यादव करीब दो क्विंटल मछली मारकर चला गया। पीड़ित का आरोप, पुलिस ने दी मदद पीड़ित ने बताया कि जलकर उनके भाई तनवीर के नाम पर है, जिसे […]

Noimg

अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिए अपराध रोकथाम और शांति व्यवस्था के सख्त निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस जिला के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करना था। बैठक के दौरान एसपी प्रेरणा कुमार ने अपराध रोकथाम, लंबित मामलों के निष्पादन, वारंट की तामील और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें। मकर संक्रांति और 26 जनवरी को लेकर विशेष निर्देशगोष्ठी में मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा […]

Noimg

गोसाईं गाँव चौक पर मारूति सुजुकी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया । गोपालपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर के गोसाईं गाँव चौक से ब्लू रंग की मारूति सुजुकी कार से 70.320 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में नवगछिया के एसपी प्ररेणा कुमार ने जानकारी दी कि गोपालपुर थाना को सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की मारूति सुजुकी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब लतरा की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना की गश्ती टीम ने लतरा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान तिनटंगा की ओर से आती हुई संदिग्ध कार को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पकड़ लिया। […]

Noimg

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारबैठकDESK 04 B0

नवगछिया। अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की। साथ ही, स्कूलों के बच्चों के प्रदर्शन और झांकियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,” नशा मुक्ति अभियान, जल जीवन हरियाली और अन्य सरकारी योजनाओं […]

Noimg

चोरों का तांडव एक रात में तीन मंदिरों में किया चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दानपेटी तोड़कर हजारों नकदी किया गायब घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद नवगछिया। पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक मंदिरों, दुकानों और घरों में चोरों ने लाखों रुपये के सामान और नकदी चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। भवानीपुर और बिहपुर थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात चोरों ने झंडापुर और बिहपुर थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों में दानपेटी तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर स्थित मां भगवती मंदिर और बजरंगबली मंदिर में चोरों ने दानपेटी तोड़कर नकदी चुरा ली। झंडापुर थाना क्षेत्र के […]

Noimg

राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में नवगछिया के श्रेयांश ने जीता पदक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 22 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में नवगछिया के श्रेयांश ने कांस्य पदक जीतकर बिहार और नवगछिया का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। श्रेयांश इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उनकी माता नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी और पिता अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव नगर परिषद के वार्ड सदस्य हैं। पदक जीतने पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि श्रेयांश शुरू से ही होनहार खिलाड़ी रहे हैं। सब-जूनियर श्रेणी से शुरुआत करने वाले श्रेयांश ने अब राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है, जो नवगछिया के लिए […]

Noimg

जिला खेल संगठन के पदाधिकारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन, सैंडिस कंपाउंड से कोचों को हटाने का किया विरोध ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला के खेल संगठन के पदाधिकारियों ने नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल से मुलाकात कर सैंडिस कंपाउंड को लेकर अपनी मांगें रखीं। उन्होंने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में दशकों से खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं और यहां नेशनल लेवल के कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इन कोचों के मार्गदर्शन में कई खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत विवाद खेल संगठन के पदाधिकारियों ने महापौर को बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत मौजूदा कोचों को हटाकर नए कोचों को टेंडर के माध्यम से नियुक्त करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, खिलाड़ियों से मैदान में खेलने के लिए शुल्क वसूलने की […]

Noimg

पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भागलपुर में एनएसयूआई का प्रदर्शन, सीएम का पुतला दहन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में एनएसयूआई ने पटना में बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन के समीप एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, और बीपीएससी चेयरमैन का पुतला जलाकर विरोध जताया। एनएसयूआई के नेता अमन कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दे रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों की समस्याओं को सुनने की बजाय पुलिस के बल पर उन्हें खदेड़ रही है। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के दौरान बीपीएससी चेयरमैन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। अमन कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली अब सामान्य बात हो गई है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग […]

Noimg

भागलपुर के पीरपैंती में सिमट रही गन्ने की खेती, हजारों हेक्टेयर से घटकर 50 एकड़ में सीमित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : कभी गन्ने की खुशबू और गुड़ की मिठास के लिए प्रसिद्ध भागलपुर का पीरपैंती इलाका अब गन्ने की खेती में पिछड़ता जा रहा है। 1980-90 के दशक में जहां 50 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती होती थी, अब वह सिमटकर मात्र 50 एकड़ तक रह गई है। सरकार की उदासीनता, मंदा बाजार, सिंचाई की असुविधा, और क्षेत्र में चीनी मिलों की अनुपलब्धता मुख्य कारण माने जा रहे हैं। किसान अब मक्का, गेहूं, और आलू जैसी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। गन्ना किसान और व्यापारी ललन उपाध्याय ने बताया कि पहले उनकी 20 एकड़ जमीन पर गन्ना होता था, जो अब घटकर 5 एकड़ रह गया है। “सिंचाई के पानी और बाजार के अभाव में […]

Noimg

कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट: गनगनिया फुटबॉल टीम ने धरहरा को एक गोल से हराया ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गनगनिया और धरहरा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। गनगनिया की टीम ने एक गोल कर जीत दर्ज की। मैच का उद्घाटन लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, पंचायती राज विभाग के पूर्व प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सिंह उर्फ तेजा सिंह, और अरुण स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस अवसर पर कवि एस.के. प्रोग्रामर, कलाकार सुरेश, समाजसेवी शत्रुघ्न चौधरी, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार सिंघानिया, नीरंजन सर समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। मैच के दौरान रेफरी की भूमिका मनोज कुमार ने निभाई, जबकि लाइन्समैन की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र कुमार, अभय कुमार, और कन्हैया कुमार […]