Month: January 2025

Noimg

भागलपुर में दोबारा बने भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष साह ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर पर सांगठनिक बदलाव कर लिया है, लेकिन जिला अध्यक्ष पद पर संतोष साह को पुनः चुना गया है। बुधवार को भाजपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने संतोष साह के नाम की औपचारिक घोषणा की। संगठन ने एक बार फिर वैश्य वर्ग को नेतृत्व देकर संतुलन साधने की रणनीति अपनाई है। पार्टी ने विधानसभा सीट पर किसी नए चेहरे को मौका देने के संकेत दिए हैं, जबकि जिला अध्यक्ष पद पर विवाद से बचने के लिए संतोष साह को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है। रैली और […]

Noimg

एचएमपीवी संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 बेड रिजर्व ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में होगा संक्रमित का इलाज भागलपुर : कोरोना के बाद अब एचएमपीवी (ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस) के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। चीन में फैली इस महामारी के कारण देश में अब तक इसके नौ मरीजों का पता चला है। हालांकि बिहार में अब तक इस वायरस से एक भी मरीज संक्रमित नहीं हुआ है, लेकिन स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अभी के लिए संक्रमण से निपटने के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल में 40 बेड रिजर्व किए गए हैं, जिनमें ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इस वायरस के इलाज और […]

Noimg

नवनिर्मित डब्लूपीओ भवन का हुआ उद्घघाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दस में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बने नवनिर्मित डब्लूपीओ भवन का उद्घघाटन मंगलवार को बीडीओ खूशबू कुमारी ने किया. मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि इस भवन में अपशिष्ट कचरा प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के रूप में पंचायत क्षेत्र से एकत्रित सूखे कचरा का रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाये जाने वाला वस्तु का पुनर्निर्माण किया जायेगा . गीले कचरा का जैविक खाद बनाया जायेगा. जो कृषकों व जीविका दीदियों के किचन गार्डन के उपयोग में लाया जा सकेगा. मौके पर प्रीतम मिश्र, अमरनाथ मिश्रा, वार्ड सदस्य संतोष राम , वरूण झा चिक्कू , रानी देवी , विनीत चौधरी, मनरेगा कर्मी गोपी किशन कुमार , फुरकान अंसारी, नीतिश कुमार, फुरकान, विनोद […]

Noimg

कुशहा गांव में गोलीबारी का मामला: 12 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : कुशहा गांव में 5 जनवरी को वासुदेव शर्मा के घर हुई गोलीबारी के मामले में उनकी पत्नी नूतन देवी ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही 12 लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नूतन देवी ने आवेदन में कहा कि आरोपितों ने मिलकर उनके घर पर गोली से हमला किया, जिससे जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया था। नूतन देवी के अनुसार, गोलीबारी दोनों तरफ से हुई थी, हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई, लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यह विवाद भातुबाबा स्थान के पास की जमीन को लेकर चल रहा है, जिसमें आरोपितों ने एक लाख रुपये की […]

Noimg

जल जीवन हरियाली विषय पर संगोष्ठी और वृक्षारोपण का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जल जीवन हरियाली विषय पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक कक्षा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपाधीक्षक महोदय, अस्पताल प्रबंधक और सभी कर्मियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान जल संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। संगोष्ठी के बाद एक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपाधीक्षक महोदय और अस्पताल प्रबंधक ने वृक्षारोपण के लाभों के बारे में बात करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जल संरक्षण में भी मदद करता है। संगोष्ठी में यह भी बताया गया कि जल को संरक्षित करने के लिए हमें क्या कदम उठाने […]

Noimg

अवैध औऱ बिना कागज़ात वाले अल्ट्रासाउंड एक्सरे सेंटर पर होगी कार्रवाई – एसडीओ नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अनुमंडल अस्पताल के आसपास अवैध अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटरों पर कार्रवाई,मचा हड़कंप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के आसपास अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटरों पर मंगलवार को एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। जांच के दौरान शिवा डायग्नोज सेंटर, मां अल्ट्रासाउंड, नयन अल्ट्रासाउंड, संजीव कुमार दास नर्सिंग होम और चित्रा पैथोलॉजी सहित कुल सात क्लीनिकों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। गंभीर लापरवाहियां उजागर जांच में पाया गया कि शिवा डायग्नोज सेंटर में न तो रजिस्टर था और न ही योग्य कर्मचारी उपस्थित थे। सीटी स्कैन कर रहे प्रिंस कुमार से योग्यता पूछी गई, तो उसने बताया कि वह अभी पढ़ाई कर रहा है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की और सवाल किया कि बिना […]