Month: January 2025

Noimg

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने विभिन्न थानों का किया औचक निरीक्षण | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने मंगलवार को महिला थाना, एससी/एसटी थाना, साईबर थाना और नवगछिया थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था की मजबूती और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, आवासीय क्षेत्र, मालखाना, सिरिस्ता और हाजत कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सभी थाना कक्षों की साफ-सफाई और रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया और अधिकारियों को सुधारने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस प्रणाली पर सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया और कहा कि इस प्रणाली का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी पुलिस प्रक्रियाएं पारदर्शी और अद्यतन रहें। साथ ही, उन्होंने थाना से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया को […]

Noimg

ठंड से राहत के लिए नगर परिषद ने पांच प्रमुख स्थानों पर की अलाव की व्यवस्था | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया नगर परिषद प्रशासन ने शहरवासियों को राहत देने के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। यह पहल ठंड से बचाव और जरूरतमंदों को सहारा देने के उद्देश्य से की गई है। नगर परिषद ने बस स्टैंड, हनुमान मंदिर चौक, स्टेशन चौक, वैशाली चौक, नंदलाल चौक, मक्खा तकिया चौक और नगर परिषद कार्यालय के पास अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अलाव की निगरानी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि अलाव नियमित रूप से जलते रहें […]

Noimg

जांच से पहले ही ताला लगाकर फरार हुए क्लीनिक संचालक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल रोड पर मंगलवार को एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. वरुण कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी. दास ने पूरी टीम के साथ छापेमारी की। लाल बिहारी कॉलोनी में स्थित क्लीनिक बंद पाया गया छापेमारी के दौरान जब टीम लाल बिहारी कॉलोनी में संजीव दास के क्लीनिक पहुंची, तो वहां पहले से ताला लगा हुआ था। टीम को संदेह है कि क्लीनिक संचालक को छापेमारी की भनक लग गई थी और वे फरार हो गए। बोर्ड और प्रमाणों का अभाव एसडीओ ने मौके पर निरीक्षण करते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह क्लीनिक संचालित हो रहा है या नहीं। भवन […]

Noimg

बिहपुर आधार केंद्र पर मनमानी: निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली, लोगों ने की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र पर लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें सामने आई हैं। मंगलवार को बिहपुर जमालपुर पंचायत निवासी राजेश साव ने आरोप लगाया कि अपनी दो बेटियों, रिया कुमारी (11 वर्ष) और ऋचा कुमारी (8 वर्ष), के आधार अपडेट कराने गए थे, जहां ऑपरेटर रिंकेश कुमार ने प्रति आधार फिंगर अपडेट के लिए 200 रुपये की मांग की। दोनों आधार अपडेट के लिए कुल 400 रुपये मांगे गए। शिकायत के बाद बिना काम लौटे राजेश साव राजेश साव ने बताया कि पैसे न देने पर ऑपरेटर ने उनका आधार अपडेट नहीं किया और उन्हें बिना काम कराए घर लौटना पड़ा। इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत बिहपुर के प्रभारी बीडीओ […]

Noimg

बिहपुर के एनडीए कार्यालय में राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का आज होगा सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में बुधवार को अपराह्न चार बजे राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का सम्मान होगा। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि 09 जनवरी को राज्यसभा सांसद सह बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश व क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भी बिहपुर एनडीए कार्यालय पहुंच रहे है। वहीं इससे पूर्व यहां बिहपुर मंडल के बिहपुर-जमालपुर, बिहपुर मध्य व बिहपुर पूरब शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान हुआ। भाजपा मुख्य प्रो गौतम व विस संयोजक दिनेश यादव ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि दस जनवरी को बिहपुर दक्षिण व बभनगामा शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान होगा। इस प्रशिक्षण में बूथ कमेटी को पन्ना प्रमुख, मन […]

Noimg

बीपीएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में जनसुराज ने निकाला आक्रोश मार्च ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था और छात्रों के हितों को सुरक्षित रखने की मांग पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा चलाए जा रहे आमरण अनशन और पुलिस की बर्बरता के विरोध में मंगलवार को जनसुराज कार्यकर्ताओं ने भागलपुर में आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च स्टेशन चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक तक पहुंचा और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। प्रशांत किशोर पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताजनसुराज कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने “नीतीश कुमार मुर्दाबाद” और “बीपीएससी आयोग हाय-हाय” के नारे लगाते हुए सरकार पर प्रजातांत्रिक मूल्यों को खत्म करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीपीएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, और इसकी निष्पक्ष जांच कराकर परीक्षा […]

Noimg

भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के विरोध में फुटकर विक्रेताओं ने नगर निगम में की वैकल्पिक जगह की मांग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। घंटाघर चौक पर सड़क किनारे लगाए गए सैकड़ों फुटकर फल विक्रेताओं की दुकानें हटाई गईं। इस कार्रवाई के बाद फुटकर दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इससे आक्रोशित दुकानदार घंटाघर चौक से एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दुकान लगाने के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की मांग की। इस संबंध में महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। महापौर ने आश्वासन दिया कि इस […]

Noimg

लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ने से सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। कई दिनों से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बढ़ती ठंड के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भागलपुर के सदर अस्पताल में जिले और आसपास के कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ठंड के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल अलर्ट मोड में है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू ने लोगों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी है। डॉ. राजू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल भागलपुर “ठंड के दिनों में गर्म कपड़े पहनें, खान-पान […]

Noimg

कृष्णानंद स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन नगर सभापति ने किया उद्घाटन | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बांका टीम ने मुंगेर को 4-2 गोल से हराकर दर्ज की जीत भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में बिहार स्टेट रेफरीशिप एचओआर भागलपुर के पीकू दा की स्मृति में आयोजित कुमार अमरेंद्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का उद्घाटन नगर परिषद सभापति राज कुमार गुड्डू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दूसरे दिन के मुकाबले में बांका और मुंगेर के बीच कड़ी टक्कर हुई। रोमांचक मुकाबले में बांका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे, जबकि मुंगेर टीम केवल दो गोल कर सकी। इस प्रकार बांका ने दो गोल से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के आयोजन में धर्मेंद्र सिंह उर्फ तेजा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि संरक्षक के रूप में अरुण चौधरी, राजेंद्र […]

Noimg

अकबरनगर श्रीरामपुर गांव में सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के अकबरनगर नगर पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्रीरामपुर गांव से प्रारंभ होकर ढोल-नगाड़ों, दर्जनों घोड़ों और हजारों महिलाओं की उपस्थिति में अजगैबीनाथ धाम पहुंची, जहां गंगाजल भरने के बाद नाचते-गाते श्रद्धालु पुनः श्रीरामपुर गांव लौटे। सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ अकबरनगर नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी, उनके प्रतिनिधि अंजीत कुमार और पूर्व बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष सह राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि अंजीत कुमार, भाजपा नेता कन्हैया झा और डीलर नोखेलाल यादव ने बताया कि इस आयोजन में वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका कृष्ण प्रिया भागवत कथा प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में […]