Month: February 2025

Noimg

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रवीण साहू बनें अध्यक्ष, तो शबनम कुमारी बनीं सचिव || GS NEWS

आयोजनDESK 1010

नवगछिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा सह चुनाव आयोजित नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में नवगछिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा सह चुनाव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण शामिल हुए। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह, महासचिव प्रभाकर कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, संगठन मंत्री के.एम.पी. सिंह, पीआरओ प्रशांत ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह और चुनाव पर्यवेक्षक सत्येन्द्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई, जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने नवगछिया शाखा को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और संगठन के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी वक्ताओं […]

Noimg

ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रोफी (DMD): एक परिवार की मौत की गुहार, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रोफी (डीएमडी) एक ऐसी असाध्य बीमारी है जो मांसपेशियों को धीरे-धीरे कमजोर और सूखा देती है। अगर यह बीमारी किसी मध्यमवर्गीय या निम्नवर्गीय परिवार के सदस्य को हो, तो पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है। भागलपुर में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों को डीएमडी ने जकड़ लिया है। इस संकट से उबरने के लिए शिक्षक घनश्याम कुमार और उनका परिवार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं। नवगछिया के कदवा कार्तिकनगर के निवासी घनश्याम कुमार के दो बेटों अनुराग (10 वर्ष) और अनिमेष (15 वर्ष) को इस जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया है। पिछले 12 साल से घनश्याम कुमार […]

Noimg

मालदा डिवीजन ने 15 प्रमुख स्टेशनों पर नए ट्रेन संकेत बोर्ड से यात्रियों की बढ़ाई सुविधा || GS NEWS

रेलवेDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर: ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने, डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, यात्रियों की सुविधाओं और स्टेशन अवसंरचना में सुधार की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के तहत, डिवीजन ने पंद्रह (15) प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन संकेत बोर्ड (TIBs) को सफलतापूर्वक स्थापित किया है, जिससे यात्रियों को वास्तविक समय में ट्रेन की जानकारी प्राप्त करना अब और भी आसान हो गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, नए TIBs को 15 प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित किया गया है, जो यात्रा की सुविधा और सुलभता को बढ़ाते हैं। इन स्टेशनों में मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैती, शिवनारायणपुर, कहलगांव, सबौर, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, बांका और गोड्डा शामिल हैं। ये […]

Noimg

सिंदूर: भागलपुर के पंसल्ला गांव में प्राकृतिक सिंदूर की अनोखी परंपरा || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 1010

भागलपुर: भारतीय महिलाओं की सुहागन होने की पहचान के रूप में सिंदूर का बहुत महत्व है। जहां एक तरफ बाजार में पतियों द्वारा खरीदी गई सिंदूर महिलाएं अपने मांग में सजाती हैं, वहीं भागलपुर जिले के पंसल्ला गांव की महिलाएं बाबा बालकेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में लगे सिंदूर के पेड़ से निकला सिंदूर अपनी मांग में सजाती हैं। इस पेड़ में जो फल होता है, उसके बीज से सिंदूर निकाला जाता है। महिलाओं का कहना है कि इस प्राकृतिक सिंदूर में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे यह और भी सुरक्षित और लाभकारी है। पंसल्ला गांव के इस सिंदूर के पेड़ में जो बीज मिलता है, उसे महिलाएं तोड़ कर हाथों में रगड़ती हैं, जिससे सिंदूर […]

Noimg

22 क्विंटल के शिवलिंग को देखने शिवरात्रि के बाद भी उमड़ रहा है भक्तों का सैलाब || GS NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

भागलपुर जिले के बांका बॉर्डर स्थित पंसल्ला गांव में नवनिर्मित बाबा बल्लेस्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। खास बात यह है कि यहां 22 क्विंटल का शिवलिंग स्थापित किया गया है, जिसे देखने के लिए आस-पास के दर्जनों गांवों से लोग पहुंच रहे हैं। मंदिर का आकर्षण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और शिवरात्रि के बाद भी भक्तों की भारी भीड़ यहां दर्शन के लिए पहुंच रही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में लगभग दो लाख से अधिक लोग इस विशाल शिवलिंग का दर्शन करने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि भागलपुर, बांका और आसपास के क्षेत्र में इतना विशाल शिवलिंग किसी अन्य शिवालय में नहीं है। इस मंदिर की स्थापत्य […]

Noimg

सरकारी बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते राख में तब्दील, पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची || GS NEWS

आगजनीDESK 1010

घटना भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरो माइल) थाना के सामने बस स्टैंड का भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी बस में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना गुरुवार की शाम को भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र जीरो माइल थाना के पास स्थित बस स्टैंड पर हुई। बस देखते ही देखते पूरी तरह से जलकर राख हो गई, हालांकि गनीमत रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। आग लगने के कारणों का अनुमान शॉर्ट सर्किट के रूप में जताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और पांच दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत से करीब […]

विधायक ई. शैलेंद्र के बारे में भ्रम फैलाने वाले राजद मानसिकता के लोग: भाजपा मुख्य प्रवक्ता ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK20250

नवगछिया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र के बारे में जो भी भ्रम फैलाया गया है, वह राजद मानसिकता के लोग ही करेंगे। विधायक ई. कुमार शैलेंद्र भाजपा के कर्मठ, अनुशासित और राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने वाले समर्पित कार्यकर्ता हैं। वे बिहपुर के ऐसे सेवक हैं, जैसे भगवान राम के हनुमान। वे बार-बार कहते हैं कि वे बिहपुर की जनता और अपनी पार्टी भाजपा के ऋणी हैं। बिहपुर की जनता ने पहली बार कमल खिलाने का सौभाग्य मुझे ही दिया और पार्टी ने मुझे देश के हर कोने में राष्ट्रवादी विचारधारा के विकास और विस्तार का सुअवसर प्रदान किया और पार्टी के विश्वास पर शत […]

Noimg

मारपीट को लेकर थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया नगर परिषद के मुमताज मोहल्ला निवासी युवक शिवम कुमार पिता-सजन राम नें नवगछिया थाने में आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है दिए आवेदन में युवक ने लिखा है कि मेरे साथ मार पीट की घटना हुई है मुझे मारने वाला बाहरी लड़का था । लेकिन मरवाने वाला माला राम बिस्कुट वाला है वो साईकिल पर बिस्कुट बेचता है। वह मुझे तीन दिन से धमकी दे रहा था कि मैं तुमको जिन्दा नही रहने दूँगा जिसे में हल्के में लिया था लेकिन उस माला राम ने. बाहर से कुछ व्यक्ति को बुलाकर मेरे साथा बहुत मारपीट किया और मेरे माथा को फोड़ दिया और आंख पर काड़ा से मारपीट किया है । किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल, 14 नंबर रोड, गोसाई गांव, गोपालपुर, नवगछिया में इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा, जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। बच्चों द्वारा अलग-अलग विषयों पर मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें चंद्रयान-3, मिसाइल, चिमनी का भट्ठा, वाटर फिल्टर, वॉटर रीसायकल, ज्वालामुखी (वोएलसीएनो), टेलीस्कोप, बुर्ज खलीफा, विंडमिल, वाटर फ्लो अलार्म बेल और सोलर एक्लिप्स जैसे मॉडल शामिल होंगे। यह आयोजन भारतीय वैज्ञानिकता और नवाचार को बढ़ावा देने का एक अहम हिस्सा है। इस साल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम “विकास भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक […]

अद्भुत झांकी देख मुग्ध हुए नवगछियावासी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर हो रहा भव्य आयोजन नवगछिया के गोपाल गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पिछले कई वर्षों से अनवरत रूप से होता आ रहा है, और इस बार भी श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का बड़ा उदाहरण बना हुआ है। शिव बारात और झांकी की शानदार प्रस्तुति महाशिवरात्रि के पहले दिन, बुधवार को शिव बारात का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक उत्साह और आस्था से भरपूर वातावरण था। शिव बारात में न केवल पारंपरिक रूप से शिव और पार्वती की महिमा का बखान किया गया, बल्कि कलाकारों ने अनोखे करतब और […]