Month: February 2025

Noimg

पुलिस अधीक्षक नें महिला थाना और अंचल कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), थानाध्यक्ष महिला थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवासन, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सी०सी०टी०एन०एस० कथा और सम्पूर्ण थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना में संधारित पंजियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए और थाने में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की। उन्होंने लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन हेतु अनुसंधानकर्ताओ को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों एवं कॉलेजों के आस-पास गश्ती के दौरान निगरानी […]

Noimg

वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की 94वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियापरबत्ताबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में गुरुवार को रेलवे ईंजीनियरींग मैदान बिहपुर में 94वीं पुण्यतिथि पर मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया। ज्ञानदेव ने कहा कि 23 जुलाई 1906 में जन्मे आजाद ने वर्ष 1931 में आज ही के दिन मुठभेड़ के दौरान अंग्रेजों की गोली से मरने की बजाय खुद को गोली मारने का विकल्प चुना। जिस जगह पर उन्होंने खुद को मां भारती के लिए कुर्बान कर दिया। वो जगह इलाहबाद में अल्फ्रेड पार्क ऐतिहासिक स्मारक बन गया। जो अब इस पार्क को चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर खिलाड़ी […]

Noimg

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस पर महेश पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ||GS NEWS

आयोजनपुलिसDESK 1010

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित महेशी पंचायत के फील्ड मैदान में बिहार पुलिस पब्लिक सप्ताह दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस और जन प्रतिनिधियों तथा पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन रिटायर्ड एसआई पंकज शर्मा ने बैट-बॉल खेलकर किया। मैच के दौरान टॉस जीतकर बिहार पुलिस ने पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाये। दूसरे पाली में जन प्रतिनिधियों और पब्लिक की टीम ने 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए और मैच हार गई। इस क्रिकेट मैच का कमेंटेटर की भूमिका मनोरंजन शर्मा ने निभाई। मैच के मंच संचालन का कार्य दैनिक जागरण के रिपोर्टर गुड्डू कुमार और प्रभात खबर के रिपोर्टर डब्लू यादव ने किया। […]

Noimg

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस पर महेश पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ||GS NEWS

आयोजनपुलिसDESK 1010

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित महेशी पंचायत के फील्ड मैदान में बिहार पुलिस पब्लिक सप्ताह दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस और जन प्रतिनिधियों तथा पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन रिटायर्ड एसआई पंकज शर्मा ने बैट-बॉल खेलकर किया। मैच के दौरान टॉस जीतकर बिहार पुलिस ने पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाये। दूसरे पाली में जन प्रतिनिधियों और पब्लिक की टीम ने 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए और मैच हार गई। इस क्रिकेट मैच का कमेंटेटर की भूमिका मनोरंजन शर्मा ने निभाई। मैच के मंच संचालन का कार्य दैनिक जागरण के रिपोर्टर गुड्डू कुमार और प्रभात खबर के रिपोर्टर डब्लू यादव ने किया। […]

Noimg

5 दिवसीय ईआर-1 इंट्रा-रीजनल स्पोर्ट्स मीट (IRSM) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ || GS NEWS

आयोजनभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर: एनटीपीसी कर्मियों के बीच टीम भावना और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ईआर-1 इंट्रा-रीजनल स्पोर्ट्स मीट (IRSM) क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ आज एनटीपीसी कहलगांव में बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। यह पांच दिवसीय खेल टूर्नामेंट आगामी दो मार्च तक चलेगा, जिसमें एनटीपीसी कहलगांव, फरक्का, कांटी, बीआरबीसीएल, एनपीजीसीएल और पतरातू की टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व- I) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर संदीप नाइक, प्रमुख, परियोजना (कहलगांव) भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सुदीप नाग ने खेल आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों में एकता […]

Noimg

विक्रमशिला महोत्सव में शामिल 65 कलाकारों को 66 दिन बाद प्रोत्साहन राशि मिलने की आस जगी || GS NEWS

आयोजनविक्रमशिलाDESK 1010

भागलपुर। तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2024 में भाग लेने वाले स्थानीय, क्षेत्रीय प्रतिभागियों और राष्ट्रीय स्तर के प्ले बैक सिंगरों को प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। यह राशि जिला मुख्यालय से गत बुधवार को कहलगांव अनुमंडल कार्यालय को प्राप्त हुई। लगभग 36 लाख रुपये की राशि में 65 स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकारों के बीच 66 दिनों के बाद प्रोत्साहन राशि बांटी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी कलाकारों के बैंक खातों की जानकारी एकत्र की जा रही है, और प्रोत्साहन राशि सीधे उनके ऑनलाइन बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह भव्य आयोजन पिछले वर्ष 20, 21 और 22 दिसंबर को हुआ था। इसमें करीब 18 लाख रुपये टेंट-पंडाल निर्माताओं को दिए जाएंगे। महोत्सव में 56 […]

Noimg

पेंशन से वंचित टीएमबीयू के पेंशनरों का ऐलान, कुलपति के पास अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी || GS NEWS

धरना प्रदर्शनDESK 1010

भागलपुर: पिछले करीब चार महीनों से पेंशन से वंचित और गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे टीएमबीयू के पेंशनरों की आपात बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. अर्जुन प्रसाद ने की, और संचालन प्रो. पवन कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में चार दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। पेंशनरों ने पिछले दो साल से पेंशन में हो रही देरी को विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार की संवेदनहीनता का मुद्दा बताया और गहरी नाराजगी व्यक्त की। पेंशनरों का कहना था कि सरकार विभिन्न बहानों से अनुदान रोक देती है, वहीं टीएमबीयू प्रशासन भी नियोक्ता होने का कर्तव्य नहीं निभा रहा है। विश्वविद्यालय में ढाई हजार से अधिक पेंशनर हैं, […]

Noimg

शिव बारात पर झूमे शिवपुरी कॉलोनी के भक्त || GS NEWS

आयोजनभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

भागलपुर जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर दक्षिणी क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर शिवपुरी कॉलोनी से भव्य शिव बारात निकाली गई। शिव बारात में रथ पर महादेव की प्रतिमा सवार थी। यह शिव बारात शिवपुरी कॉलोनी से शुरू होकर शीतला स्थान होते हुए पुणे मंदिर पहुंची, जहां शिव और पार्वती का विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस भव्य शिव बारात का नेतृत्व अध्यक्ष जितेंद्र झा ने किया। शिव भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान का आनंद लिया। शिव बारात में गिरीश गौरव, मोनी पांडे, श्याम सिंह, अमित पांडे सहित कई श्रद्धालु डीजे पर झूमते हुए दिखाई दिए। DESK 101

Noimg

समवेत ने दस वर्ष पूरे किए, अपनी यात्रा के अनुभव को किया साझा || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 1010

@ग्रामीण बच्चों के बीच सांस्कृतिक, मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए प्रयासरत नवगछिया : सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “समवेत” ने अपने स्थापना के दस वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने अपनी यात्रा के अनुभव, उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा किया, तथा संस्था की शानदार दस साल की यात्रा का उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा अपने कार्यक्षेत्र सन्हौला और खरीक प्रखंड के अनुसूचित जाति और जनजातीय समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति पर आधारित शोध रिपोर्ट का लोकार्पण भी किया गया। लोकार्पण समवेत की अध्यक्ष छाया पांडे, गांधीवादी विचारक मनोज मीता, समाज सेविका अरुणिमा सिंह, समवेत के सचिव डॉ. सुनील कुमार साह, निदेशक श्री विक्रम, शिक्षाविद शाहीन अनीस और समवेत की वर्षा ने […]