Month: February 2025

Noimg

नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की 648वीं जयंती ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : संत रविदास की 648वीं जयंती नारायणपुर गांव में धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि एएसआई बेगूसराय थाना के संजय रविदास ने कहा कि संत रविदास मध्यकाल में सामाजिक, समरसता और मानवता के महान संदेशवाहक के रूप में मानव समाज को असरदार संदेश दिये. विशिष्ट अतिथि पंकज यादव ने कहा कि हम सब बहुजन हैं. मनुष्य-मनुष्य में भेदभाव मानवता के हित में नहीं है. रविदास जयंती पर पांव रोटी दौड़, कुर्सी दौड़, सामूहिक नृत्य हुआ. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पूनम सिंह ने बताया कि वार्ड एक के सैकड़ों बच्चों में कॉपी वितरण किया गया. मौके पर अनिल कुमार रविदास, सुमन रजक, सुधांशु कुमार, सुलोचना देवी, नंदन पासवान, क्रांति कुमारी, शांति, कुंदन,पलटन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. DESK 04 B

माघी पूर्णिमा पर जाह्नवी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रशासन की रही चाक-चौबंद व्यवस्था नवगछिया: माघी पूर्णिमा के अवसर पर नवगछिया के प्रसिद्ध जाह्नवी गंगा धाम घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। माघी पूर्णिमा का गंगा स्नान विशेष धार्मिक महत्व रखता है, और इस दिन श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना, दीपदान और दान-पुण्य करके अपने जीवन को कृतार्थ किया। घाट पर धार्मिक भजनों की मधुर ध्वनि और मंत्रों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नवगछिया प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए थे। एसडीआरएफ की टीम तैनात थी ताकि कोई अनहोनी न हो। घाट पर बैरिकेडिंग की गई थी और मेला समितियों के सदस्य श्रद्धालुओं को सचेत करते रहे कि वे बैरिकेडिंग के बाहर […]

महादेवपुर दियारा में कारू बाबा के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, महायज्ञ के बाद बाबा की स्थापना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जगतपुर के सत्तन यादव के द्वारा महादेवपुर दियारा में कारू बाबा के मंदिर की स्थापना की गई। 7 फरवरी को 151 कलश यात्रा निकाली गई, जिसके बाद 8 और 9 फरवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ। 10 और 11 फरवरी को काशी के आचार्य के द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के पश्चात आज कारू बाबा की स्थापना विधिपूर्वक की गई। आचार्य मनीष पांडे ने बताया कि सहरसा के प्रसिद्ध कारू बाबा स्थान से मिट्टी स्वरूप में बाबा की मूर्ति लाई गई और मां गंगा से जलभरी कर उनकी आह्वान व आदेश लिया गया। इसके बाद यज्ञ संपन्न हुआ और बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में उन्हें स्थापित किया गया। इस […]

Noimg

नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामलों में एक विधी-विरूद्ध बालक निरूद्ध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 11 फरवरी को वादिनी द्वारा गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि सरस्वती पूजा का मेला देखकर लौटने के क्रम में इनकी नाबालिक पुत्री के साथ तीन-चार लड़कों द्वारा जबरदस्ती दियारा क्षेत्र ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 45/25 धारा-70 (2) बीएनएस एवं 3/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 11 फरवरी को 01 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं अन्य […]

Noimg

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर बिहपुर एनडीए कार्यालय में संगठन पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद सह जनसभा की तैयारी को लेकर 13 फरवरी यानी आज बिहपुर एनडीए केंद्रीय कार्यालय में दोपहर 11 बजे से एनडीए गठबंधन के सभी दलों का नवगछिया संगठन जिला के प्रमुख पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी। भाजपा मुख्य प्रवक्ता नवगछिया प्रो गौतम कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बिहार सरकार सह पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी सहित एनडीए गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र उपस्थित रहेंगे। DESK 04 B